Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में 2023
WhatsApp Breakup DP with Hindi Shayari
तुमने मुझे मुझसे ब्रेकअप कर लिया
चलो कोई बात नहीं।
जिसके लिए मुझसे ब्रेकअप किया है
उसे कभी मत छोड़ना।
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना।
Breakup Shayari In Hindi
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है
जब वो लड़की मुझे पहली
बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये
लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी।
Breakup Status in Hindi Shayari Download
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है
short breakup shayari in hindi
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार।
कहा वफा मिलती है इन हसीं इंसानो मैं,
ये लोग बिगैर मतलब के तू खुदा को भी याद नहीं करते।
breakup shayari in hindi for whatsapp download
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
Hindi breakup shayari copy paste
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,
इतबार है हमें आपके प्यार पे,
भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।
attitude breakup shayari in hindi
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को
True love breakup shayari Hindi Font
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
top breakup shayari in hindi
बस तेरी यादों से ही है तारीफ मेरी
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे अजनबी सा लगता है
इश्क़ ही नहीं समझी में,
हम सब कुछ गवाह बैठे,
उसे ज़रूरत थी यार खिलोने
की और हम तो अपना दिल
ही थमा बैठे.
heart touching breakup shayari hindi mein
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है।
जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है
उन पक्छिउन को आज़ाद क्यों करे
हम तुम्हे जाना था तुम चले गए
अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे हम.