59+ Romantic Love Shayari with Image in Hindi for GF & BF – Top Collection
Love Shayari in Hindi In Asian country there are posts of lovers used to impress their loved ones by sending beautiful Hindi love Shayari images.
love shayari in hindi
You can share this love shayari in hindi for girlfriend in whatsapp with your girlfriends, & here your best choice. Today’s article about the best love shayari images and You can also check our another Love Shayari Romantic in Hindi images collection.
love shayari in hindi
प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ, और सिमटे तो “तुम”
मुझे तुमसे मोहब्बत थी मैं अब इकरार करता हूँ,
बहुत पहले जो करना था वो अब इज़हार करता हूँ
Mujhe tumse mohabaat thi,
main ab ikrar karta hun,
bohot pehle jo karna tha wo ab izhar karta hun.
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
love shayari in hindi images
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
latest romantic love shayari sms in hindi for facebok and whatsapp
तु बिलकुल चांद की तरह है! ए सनम…
नूर भी उतना ही, गुरुर भी उतना ही,
और दूर भी उतना ही…
Tu bilkul chand ki tarah ha! yeh sanam..
Nur bhi utna hi, gurur bhi utna hi,
aur dur bhi utna hi.
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो
images of love quotes in hindi
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
अगर तुमसे ना मिलते तो शायद ये,
राज़ ही रह जाता कि मोहब्बत कैसी होती है!!
Agar tumse na milte to syad yeh, raz hi
rah jata, ki mohabaat kaise hoti ha!!
दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
love shayari in hindi for wife
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करते
love shayari in hindi for boyfriend 120 words
“कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।”
“Kamal ki chiz ha yeh mohabaat, adhuri ho sakti ha
par kabhi khatm nehi ho sakti”
मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं।
Here we collect some of the best collection of true love Shayari Images check the best bunch of Hindi Shayari love images, that you want. also find out love Shayari images, romantic Shayari on love. today’s article is about love Shayari in Hindi and you can check out another DIL love Shayari so friends wish those romantic Shayari on love, hope you will impress your love. we hope you will find here all beautiful romantic Shayari images of Hindi mein.
love quotes for her in hindi
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
अनदेखी अनजानी सी, सुंदर सी प्यारी थी।
एक पगली लड़की कभी मेरी भी दीवानी थी ।।
Andekhi anajaanee si, sundar si pyari thi,
ek pagli ladki kabhi meri bhi diwani thi.
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
love shayari dp for whatsapp
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे,
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
ok jhalak jo mujhe aj teri mil gyi
mujhe fir se aj jine ki wajah mil gyi
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
romantic shayari on love
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही
एक ही शर्त पर खेलेंगे ये इश्क़ की बाज़ी..
मै जीतू तो तुझे पाऊं,
और हारू तो तेरी हो जाऊ..!!
Ek hi shart par kholenge
yeh ishq ki bazi
main jitu to tujhe paon
aur haru to teri ho jaon..!!
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने !
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने !
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल !
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..
“जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है”
Jab maine unse kha ki tum par pyar ata ha,
to wo mushkura kr boli tumhe aur ata hi kya ha.
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं,
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं…
Also you can download & share these beautiful Hindi love shayari or love shayari in hindi and speck you lovely feelings to your lover, husband wife. How often have you found on the internet your desire Best Love Shayari Images? it’s quite difficult to find some best quotes on love Shayari is extremely popular. and that’s why it holds a special place for the newest generation
love quotes images for him
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो…
उनके प्यार का असर कुछ इस कदर मुझपर छाया!
इस प्यार को बुरा कहने वाला अपना भी बुरा नजर आया!
Unko pyar ka asar kuch is kadar mujhpar chaya!
is pyar ko bura kehne wala apne bhi bura nazar aya!!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…
hindi shayari love image
वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे
कभी जो गुज़ारना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से
हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे
जब तुम मेरी फिकर करते हो ना
तब ज़िन्दगी…
ज़िन्दगी सी महसूस होती है!!
jab tum meri fikar karte ho na!
tab zindagi.. zindagi si mehsus hoti ha!
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं
हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं
और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है
You May Also Check these
latest 2 line love shayari in hindi
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-ज़ुबान कर दो
“अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो।”
agar main janta hun ki pyar kya ha,
to iski wajah sirf tum ho.
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है
sad love shayari in hindi images hd
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते
यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी
इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते
“आपका वक्त कितना भी बुरा क्यों ना हो,
लेकिन सच्चा प्यार करनें वाला आपको
कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकता।”
apka waqt kitna bhi bura kyu na ho,
lekin sachcha pyar karne wala apko
kabhi bhi akela nehi chod sakta.
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह
for the newest generation, romantic hindi shayari have a greater attraction. because these make true love shayari in hindi and it can easily be sent to the person you love. above all love shayari in hindi have a particular charm, that is impress to any person you love. now a days the world in your hand through internet. you can easily get true love shayari image & romantic shayari images and saying on love whenever you want.
romantic shayari in hindi for lover
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,
यह करिश्मा है महोबत का..
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!
मैं लब हूँ,मेरी बात तुम हो..
मैं तब हूँ , जब मेरे साथ तुम हो..!!
main luv hun, meri baat tum ho..
main tab hun, jab mere sath tum ho.
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी कायनात हो
waiting for true love shayari in hindi
कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलो तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो..
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो..
tum kahte ho na hamesha kush rha karo..
to fir sunlo tum bhi hamesha mere paas rha karo.
सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा…
beautiful hindi love shayari for gf
तेरी आने की आहट जब होती है.
मन मै एक ख़ुशी की लहर सी उठती है
तुमसे मिलके आता है चैन मझे
मानो पुरे हुए हो दिल के अरमान मेरे..
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता…
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
dil ka hal batana nehi ata,
hume aise kisi ko tadpana nehi ata..
sunna to chahte ha hum unki awaz ko,
par hume koi baat karne ka bahana nehi ata.
जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब
मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना
इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में
दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना !
love quotes images for her hd in hindi
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।
हमने भी मोहब्बत की एक पगली से,
जो खुद से ज्यादा हमसे मोहब्बत करती है!!
humne bhi mohabaat ki, ek pagli se,
jo khud se jyada humse mohabaat karti ha!!
इश्क है या इबादत..
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!!
That’s why we collect and designed some of the beautiful hindi love shayari for you. In this Article we give our best to provide you best Wish image of all time for hindi shayari love these one of them. Check Out the Best Love Quotes with images to telling love sentiment of a lover’s mind. Download & Share these hindi romantic love shayari & true love shayari quotes image . Tell your lovely feelings to your lover, husband, wife also with relatives.
love quotes for wife and husband
गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम…!!!
लोग कहते हैं कि मोहब्बत
एक बार होती हैं,
लेकिन मुझे तो
एक ही इंसान से बार-बार होती है!
Log kehte ha ki mohabaat ek bar hoti ha,
lekin mujhe to ek hi insaan se bar-bar hoti ha!
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे…!!!
true love quotes images in hindi
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम…!!!
awesome two line love shayari in hindi
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है..!!
Bin tere meri har khusi adhuri ha,
soch tu, mere liye kitni zaruri ha..!!
रिश्तों की डोरी कमजोर होती है
आँखों की बातें दिल की चोर होती है।
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब
हमारी ऊँगली आपकी ओर होती है…!!!
deep love images with quotes
खुदा की बरकत है मोहबब्त, मोहबब्त करो तो टूट के
बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के
अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं…!!!
heart touching love shayari in hindi for boyfriend
मेरी इस दीवानगी की वजह तुम भी हो,
तुम भी इतने प्यारे ना होते
तो हम भी इतने दीवाने ना होते…!!
Meri is diwangi ki wajah tum bhi ho,
tum bhi itne pyare na hote,
to hum bhi itne diwane na hote…!
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे…!!!
hindi shayari love quotes with image
प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है…!!!
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है,
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ,
मुझे हर बार होती है॥
Kahte ha ki mohabaat ek bar hoti ha,
par main jab jab use dekhta hun,
mujhe har bar hoti ha.
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं…!!!
So if you have anything to say then you can comment in below You can also find & follow us on FACEBOOK PINTEREST
You may also like these
कमेंट कीजे नीचे यह शायरी का कलेक्शन आपको कैसा लगा, और अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक जीबन जिए
Please Note : These Images are designed by FAVFOTO.COM and Some of these images are taken from various famous websites. also some of this famous quotes taken from another sites to make a good combination for our lovely audience. so If someone has any issue with these images or quotes and want to remove it, then you can – Contact Us (Feel free to contact).
THANK YOU FOR VISITING FAVFOTO