Happy Saraswati Puja Wishes, Quotes

May the auspicious occasion
of Saraswati Puja,
Bring happiness, wealth
knowledge for you.
Happy Vasant Panchami Wishes, SMS

सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा की तिथि || Happy Vasant Panchami 2021
इस साल बसंत पंचमी [Basant Panchami] २९ जनवरी को है । इस दिन यानि 29 जनवरी बुधवार को पंचमी तिथि सुबह 10.45 बजेसे अगले दिन यानि 30 जनवरी गुरूवार को दोपहर 1.19 बजेतक रहेगा।
वसंत पंचमी मुहूर्त || Vasant Panchami Muhurt
वसंत पंचमी सरस्वती पूजा – सुबह 10:45 बजेसे दोपहर 12:34 बजेतक, 01 घंटा 49 मिनट
Happy Basant Panchami Wishes 2021

बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
बसंत पंचमी: के विभिन्न नाम || Different name of Basant Panchami
सरस्वती पूजा; बसंत पंचमी [Basant Panchami] को माघ पंचमी [Magh Panchami] भी कहा जाता है क्योंकि हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है । इसके अलावा बसंत पंचमी को सरस्वती पंचमी (Saraswati Panchami) और श्री पंचमी (Shri Panchami) के नाम से भी जाना जाता है ।
Happy Saraswati Puja Wishes, Quotes

May the divine grace of Goddess be with you,
Goddess Saraswati is the Light of hope and Peace,
May Goddess Saraswati Bless you with Knowledge and Wisdom!
saraswathi devi images | saraswati photo

उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Share with you friends | also Follow Us on Facebook, Pinterest
मां सरस्वती की आरती || Saraswati Puja Aarti
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..
चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।
सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ ॐ जय..
बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।
शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ ॐ जय..
देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ ॐ जय..
विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ ॐ जय..
धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ ॐ जय..
मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।
हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ ॐ जय..
जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..
Saraswati Vandana
THANK YOU FOR VISITING FAVFOTO