76+ Romantic Shayari in Hindi Images Download For Love -[Best Love status, quotes]
Nowadays most lovers use Romantic Shayari in Hindi to impress their lovers. that’s why Romantic Shayari Image is one of the most trending things on the internet.
Romantic Shayari in Hindi
Also, couples are using love Shayari images on social media like FACEBOOK, WHATSAPP, INSTAGRAM, etc. If you love someone and make him/her special, then this Love Shayari in Hindi for Girlfriend & Love Shayari in Hindi for Boyfriend collection can be the best choice for you.
romantic shayari in hindi images download
तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी
प्यार »मोहब्बत « आशिकी, ये बस अल्फाज थे. मगर
जब तुम मिले तब इन »अल्फाजो «को मायने मिले
Pyar »mohabbat« ashiqi,
ye bas »alfaz« the magar
jab tum mile tab in alfazo ko maine mile
न जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो,
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है
romantic love shayari sms pic
वो कहने लगी,
नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच,
में ने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क”, हज़ारों के बीच
तुझको _लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान
कि इतने _सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास
Tujhko_likh pana nehi ha itna bhi asaan
ki itne_sundar toh labz hi nehi ha mere pas
Read Also: True Love Shayari Images
Read More: Romantic Love Shayari for Couple
वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं
romantic shayari on love
मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया
न जाने _किस तरह का »इश्क« कर रहे हैं हम,
जिसके _हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम
Na jane_kis tarah ka »ishq« kar rahe ha hum
jiske_ho nehi sakte ushi ke ho rahe ha hum
तलब ये कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि उम्र भर के लिये
love shayari in hindi for girlfriend with images
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है
अपनी साँसों में »महकता« पाया हैं आपको,
हर »ख्वाब «में हमने बुलाया हे आपको,
क्यों न करे »यद «आपको,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है आपको.
Apni sansoo me »mehkta« paya ha apko,
har »khwab« me humne bulaya ha apko,
kyu na kare »yaad« apko,
jab khuda ne hamare liye banaya ha apko
तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया ना करो
Also Read: Love Quotes in Hindi Images
Read Also: Love Shayari Images
Here we are giving you some of the most famous romantic Shayari of the love of all time. These collections of Romantic Shayari in Hindi will be a boom for you & you will definitely love these.
love shayari images in hindi romantic shayri
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है
कोई है जो »दुआ «करता है
अपनों मे मुझे भी गिना करता है
बोहत »खुशनसीब «समझते है खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है
koi ha jo »duaa« karta ha,
apne me mujhe bhi gina karta ha
bohot »khusnasib« samajhte ha khud ko hum
dur rah kar bhi jab koi pyar kiya karta ha
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनों में मिल जायेंगे
beautiful hindi love shayari with image
हर चीज़ “हद” में अच्छी लगती हैं,
मगर तुम हो के “बे-हद” अच्छे लगते हो
पहली »मोहब्बत «थी और हम दोनों ही बेबस,
वो »ज़ुल्फ़ें « सँभालते रहे और मैं खुद को।
pehli »mohabaat« thi aur hum dono hi bebas,
wo »zulfo« sambhalte rhe aur main khud ko.
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ तो दे देते हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देते
romantic shayri Image with quotes
हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए,
जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए
»दर्द-ए -जुदाई« से सभी डरते हैं,
हम न तुमसे प्यार करते हैं ना ही मोहब्बत,
हम तो बस तुम्हारी एक »मुस्कराहट« के लिए तरसते हैं।
»Dard-e-judai« se sabhi darte ha,
hum na tumse pyar karte ha
hum to baas tumhari ek
»mushkurahat« ke liye taraste ha
चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे और पट आये तो हम तेरे
Best Romantic Shayari for gf in hindi font
एक शर्त पर खेलूँगा ये प्यार की बाज़ी,
मैं जीतू तो तुझे पाऊँ, और हारूँ तो तेरा हो जाऊ
»छुपाना« चाहता हूँ तुम्हे अपनी आग़ोश में इस क़दर,
कि हवा भी »गुज़रने« की इज़ाजत माँगे,
हो जाऊँ मैं »मदहोश« तुम्हारे इश्क़ में इस क़दर,
कि होश भी आने की इज़ाजत माँगे।
»Chupana« chahta hun tumhe apni agos me is qadar,
ki hawa bhi »guzarne« ki izazat mange,
ho jaunga main »madhos« tumhari ishq me is qadar
ki hos bhi ane ki izazat mange.
छुपा लूंगा तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे
pyar bhari shayari in hindi for boyfriend
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है उस नजर से,
जिस नजर से आपको नजर न लगे
वो करते हैं »शिकायत« हमसे
कि हम हर किसी को देखकर »मुस्कुराते« हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि
हमें हर »मुखड़े« में सिर्फ वो ही नज़र आते हैं।
wo karte ha »sikayat« humse
ki hum har kisi ko dekhkar »mushkurate« ha,
syad unhe nehi pata ki
hume har »mukhre« me sirf wo hi nazar ate ha.
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धडक रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,
प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो
romantic shayari in hindi Images download
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ
»ख़ामोश« रात में सितारे नई होते
उदास »आँखों «में रंगीन नज़ारे नई होते
हम कभी ना करते »याद« आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते
»khamosh« raaton me sitare nehi hote
udaas »ankhon« me rangin nazare nehi hote
hum kabhi na karte »yaad« apko
agar ap itni pyare na hote.
नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको
These love Shayari images HD collection will blow your mind. you will like this love Shayari in Hindi for girlfriend & love Shayari in Hindi for boyfriend. it also creates a bond between you and your lover.
romantic shayari for boyfriend | mohabbat romantic shayari in hindi
दिल में है जो बात किसी भी तरह कह डालिए,
ज़िन्दगी ही ना बीत जाए कहीं बताने मे
ग़ज़ल लिखी हमने उनके होंठों को चूम कर,
वो ज़िद्द कर के बोले… ‘फिर से सुनाओ’
तुम्हारा »इंतज़ार« हमें हर पल रहता है,
हर »लम्हा« हमें तुम्हारा एहसास रहता है,
तुम्हारे बिना »धड़कने« रूक जाती हैं हमारी,
क्योंकि तुम्हारा »एहसास« ही हमारी धड़कन बनकर रहता है !!
tumhare »intezar« hume har pal rehta ha,
har »lamha« hume tumhare ehsas rehta ha,
tumhare bina »dhadkan« rukh jati ha hamari,
kyuki tumhara »ehsas« hi hamari dhadkar bankar rehta ha
आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,
दिल में हम बस जाएंगे,
तमन्ना है अगर मिलने की तो,
बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे
love heart touching shayari in hindi images
आये हो जो आँखों में कुछ देर ठहर जाओ,
एक उम्र गुजरती है एक ख्वाब सजाने में
किसी को फूलों में ना »बसाओ«
फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है
अगर »बसाना« है तो दिल में बसाओ
क्युकी दिल में सिर्फ अपने बस्ते है
kisi ko fulo me na »basao,«
fulo me sirf sapne baste ha
agar »basana« ho to dil me basao
kyuki dil me apne baste ha
ख़याल आया तो आपका आया,
आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया,
सोचा कि याद क रलूँ खुदा को पल दो पल,
पर होंठ खुले तो नाम आपका आया
romantic shayri image in hindi
सब कुछ मिला सुकून की दौलत ना मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत ना मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए,
मगर हमको तेरे ख्याल से फुर्सत ना मिली
»मोहब्बत« ने मुझे बदनाम कर दिया,
हर ख़ुशी को मुझसे अन्जान कर दिया ,
मैंने कभी ये नहीं सोचा की मुझे भी हो मोहब्बत किसी से,
लेकिन तुम्हारी एक नजर ने ही मुझे नीलाम कर दिया !!
mohabaat ne mujhe badnam kr diya,
har khushi_ko mujhse anjan kr diya
maine kabhi ye nehi socha_ki mujhe bhi ho mohabaat kisi se,
lekin tumhari ek nazar ne hi mujhe_nilam kr diya!!
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम
very romantic shayari in hindi for wife
लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये,
सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते
नहीं बसती _किसी और की सूरत अब _इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।
nehi basti_kisi aur ki surat ab_in ankhon me,
kash ki humne tujhe itne gour se na »dekha« hota.
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है
2 line romantic shayari for girlfriend – wife
यूँ नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें हैं,
पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें हैं,
कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा,
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहें हैं
ये तो नहीं कि तुम सा »जहान« में हसीन नहीं,
इस दिल का क्या करूँ ये »बहलता« कहीं नहीं।
yeh to nehi ki tum sa »jahan« me hasin nehi,
is dil ka kya karun yeh »bahlata« kahi nehi.
खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने,
क्या पता तुझे कितना याद किया है मैंने,
काश सुन सके तू धड़कन मेरी,
हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने
Most couples use Shayari to express their romantic mood in front of a loved one. So Friends Above you will find our romantic Shayari on love & love Shayari images collection’s result, hope you will love our collections.
very romantic shayari in hindi for girlfriend
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं
long romantic shayari in hindi for facebook
बदलना आता नहीं हमें »मौसम «की तरह,
हर इक रुत में तेरा »इंतज़ार «करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे »क़यामत« तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
badalna ata nehi hume »mausam« ki tarah,
har ek rut me tera »intezar« karte ha,
na hume samajh sakoge jise »kayamat« tak
kasam tumhari tumhe itna pyar karte ha.
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी
bahut romantic shayari hindi mai
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता
हम भी »मौजूद« थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर_गिरे और हमने तुझे माँग लिया ।
hum bhi »mojut« the taqdir ke darwar pe,
log doulat par_gire aur humne tujhe mang liya
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है
romantic shayri in hindi Image download
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
मैं »चाहकर« भी शायद
ना लिख सकूँ उन शब्दों को
जिन्हे पढ़कर _आप समझ पाओ
कि मुझे तुमसे कितना प्यार है !!!
Main »chahkar« bhi syad
na likh sakun un sabd ko,
jinhe padkar ap samajh pao,
ki mujhe tumse kitna pyar ha!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
Hindi Romantic Shayri is the best part of the Indian culture, in the past time famous couples Like Laila-Majnu, Romeo-Juliet, all were using love Shayari for their loved ones.
romantic shayari on love
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद
अगर _आए तुम्हे »हिचकियाँ,«
तो माफ़ करना _मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,
तुम्हे याद करने की
Agar aye tumhe_hichkiyan
toh maaf karna mujhe,
kyuki is dil ko adat ha,
tumhe yaad karne ki
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है
love shayari images in hindi for girlfriend
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की
»लाखों «हसीन हैं इस दुनिया _में तेरी तरह,
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है
»Lakhon« hasin ha is »duniya« me teri tarah
kya karu hume toh teri ruh se pyar ha.
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे
you can find us on FACEBOOK, PINTEREST
So Friends Above you will find our best romantic Shayari in Hindi and Love Shayari in Hindi result, hope you will love our collections. if you love this collection, then you can comment on us for your feedback.
You may also like those
कमेंट कीजे नीचे यह शायरी का कलेक्शन आपको कैसा लगा, और अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक जीबन जिए
THANK YOU FOR VISITING FAVFOTO