Attitude Quotes In Hindi | एटिट्यूड कोट्स हिंदी में 2023
आज हम आपके लिए Attitude Quotes In Hindi ले आये है जिनको पढ़कर आपको अच्छा महसूस होगा और आपको लगेगा कि ज़िन्दगी में थोड़ा बहुत एटिट्यूड होना भी ज़रूरी है. क्युकी दोस्तों जिन लोगो में एटिट्यूड होता है उन लोगो का चीज़ो को देखने का नज़रिया अलग होता है. आपका हर एक चीज़ को देखने का जो नज़रिया होता है वो आपके Attitude पर निर्भर करता है. इसलिए जीबन में थोरा अच्छे अत्तीतिऊड़े होना जरुरी होता है. तो आप इन एटिट्यूड कोट्स हिंदी में से अपनी मन पसंद कलेक्शन लेके अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके अपना ऐटिटूड लफ्जों में बयां कर सकते हो.
Attitude Quotes In Hindi
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
तेरे Attitude से लोग जलते होगे
मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है.
Hindi Best Attitude Quotes 2023
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है !
You Also Check
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्योकि दोस्त के खिलाफ चाल चलना हमे आता ही नहीं है.
एटिट्यूड कोट्स हिंदी में
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं.
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं.
लड़कों के लिए एटीट्यूड के कोट्स
फेसबुक पर लड़किया जितना एटिट्यूड दिखाती हैं
न उससे ज्यादा खूबसूरत लड़किया तो
हमारे खेत में गेहू काटने आती है.
समझा दो उन समझदारों को,
कि कातिलों की गली में भी
दहशत हमारे ही नाम की ही है.
Best Attitude Quotes in Hindi with Images
ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा राज़ है
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !
2 Line Short Attitude Quotes Hindi Me
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं.
कायदे में रहोगे,
तो फायदे मे रहोगे.
Best Hindi Attitude Quotes & DP Images Free
हम डर के नही
सब कुछ कर के बैठे हैं.
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए.
Best Attitude Hindi Quotes For FaceBook Whatsapp hindi
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता.
ये जो लडकियां मुझे BAD बॉय कहती है ,
शायद उन्हें ये नहीं पता की,
शहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते !
एटिट्यूड कोट्स इन हिंदी
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का.
बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है.
Caption with Best Attitude Quotes in Hindi
बोलने की आदत नहीं करके काबिलियत का सबूत दूँगा,
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे कल मैं उनकी कह के लूँगा.
हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया.
सून पगली मेरा स्टाइल मेरा ऐटिटूड
तेरी औकात से बाहर है
जिस दिन तू ये जान जाएगी
उस दिन जान से जाएगी.
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते.
ऐटीट्यूड पर बेस्ट इंस्पायरिंग कोट्स
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना.
धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रहना, वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं.