Attitude Status In Hindi | ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में 2023
आज इस पोस्ट में आपके लिए Attitude Status In Hindi कलेक्शन लेके आये है क्युकी इस दुनिया में सभी लोग अपना घमंड नहीं दिखाते, बहुत कम लोग हैं जो बोहोत ज़्यादा एटीट्यूड दिखाते हैं। उन लोगो को सोशल मीडिया पर अपनी औकात और रुतबा दिखाने के लिए आप भी अपना ऐटिटूड लफ्जों में बयां कर सकते है। दोस्तों लड़के हो या लड़कियां सभी ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपको आपकी पसंद की ऐटिटूड शायरी हमारे कलेक्शन में मिल जाएगी। आशा करते है आपको अच्छा लगेगा ।
Attitude Status In Hindi
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना !
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये,
मुझे बदनाम करते करते.
Attitude Whatsapp Status in Hindi
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है.
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.
रॉयल ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
अपने लिए नहीं तो
उन लोगों के लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं.
Also Read: Attitude Status for Girl
Read More: Attitude Status for Boys in hindi
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा.
Hindi Attitude Status for Boys
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है.
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !
धांसु दमदार सॉलिड देसी ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं..!
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा हे,
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे.
Khatarnak Attitude Status in Hindi
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए.
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से.
बदमाशी देसी ऐटिटूड स्टेटस 2023
हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,
दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए.
आज कल वो लोग भी कहते है
कि हमारा तो नाम ही काफी है..
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है.
ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी
हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.
बिगड तो मैं उसी दिन गया था
जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.
Khatarnak Attitude Status Images
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे.
सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.