62+ Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi Wishes 2022 – गण पति बप्पा मोरिया
हिंदू धर्म में, गणेश चतुर्थी एक बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल भाद्र महीना में शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। इस गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को बिनायक जयंती भी कहा जाता है।
गणेश चतुर्थी को हिंदू धर्म में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, और भारत के कई हिस्सों में इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हालाँकि, यह पूजो महाराष्ट्र में सबसे लोकप्रिय है के साथ पूजा की जाती है।
गण पति बप्पा मोरिया
भगबान गणेश अच्छे भग्गे और गायन की प्रतीक है, शान्ति और सुख की प्रतिक है, इसलिए हिंदू भगवान गणेश की पूजा बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं। इस गणेश चतुर्थी मई भगबान गणेश जी को नो दिन तक पूजा किया जाता हैं, और अन्तिम दिन पर भगवान गणेश की इन प्रतिमा को किसी नदी में विसर्जन किया जाता हैं|
इस लिए हम गणेश चतुर्थी की खास शायरी, हिंदी मैसेज, इमेजेस, स्टेटस लेकर आये हैं जो की आप भी अपने परिवार और मित्रो को साथ शेयर कर सकते हैं| इस गणेश चतुर्थिती की तैहर मै आपकी सुख और शांति बरकरार रहे
Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश° जी का रुप निराला हैं,
चेहरा भी कितना° प्यारा हैं,
जिसपे° भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे गणेश° जी ने ही तो संभाला हैं!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
खुशियो° की सौगात आए,
गणेश° जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए° सुख संपाति की
बाहर जो गणेश जी अपने साथ लाए.
धरती पर बारिश की बूंदें बरसें
आप पर अपनों का प्यार बरसे
‘गणेशजी’ से बस यही दुआ है
आप खुशियों के लिए नहीं
खशियां आप के लिए तरसें
Happy Ganesh Chaturthi 2022 SMS Shayari Wishes
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश° जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को चैन और सुकून° मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश° जी के द्वार पर,
कुछ न कुछ° उसे ज़रुर मिलता हैं।
आते बड़ी धूम से गणपति जी
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी
रूप बड़ा निराला,
गणपति° मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई° आई मुसीबत,
मेरे बप्पा° ने पल में हाल कर डाला.
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें
Best Happy Ganesh Chaturthi Quotes in English
May the lord °vighnavinayaka
Remove all obstacles° and
Shower you with bounties°
Hope Lord° Ganesh visits you
With lots of luck and prosperity°
Have a Great Ganesh Chaturthi° Utsav
May Lord° Ganesha gives you
A rainbow for every storm;
A smile° for every tear;
A promise° for every care;
And an answer to every° prayer!
हैप्पी गणेश चतुर्थी शायरी सन्देश हिंदी में
खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं
उम्मीद° के कई फूल खिलें,
हर ख़ुशी° आपको मिले,
कभी ना हो दुखों° का सामना,
यहीं हैं मेरी गणेश° चतुर्थी की शुभकामना!
पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों से सामना
गणेश चतुर्थी 2022 की यही है की शुभकामना
हर दिल में गणेश° जी बसते हैं,
हर °इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश °चतुर्थी का त्योहार,
सब के लिए खास हैं!
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास
भगवान गणपति शायरी सन्देश
का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए
दोस्तों हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
गणेश° जी आपको नूर दे,
ख़ुशियाँ आपको संपूर्ण° दे,
आप जाए गणेश° जी के दर्शन को,
गणेश जी आपको सुख संपत्ति° भरपूर दे
मैं दिल से करता हूं गणपति फरियाद
सुन लो मेरे मोरया मेरे दिल की बात
किसी से ना कह पाऊं क्या है मन में
तुम जानते हो भक्तों के हर जज्बात
भक्ति° गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी° आए गणेशाया
खुशियाँ° अपने साथ लाए गणेशाया.
ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त विभोर है
गणपति बप्पा का शोर है
ऐसा दिल ही तो प्योर है
Happy Ganesh Chaturthi Text Messages
Smiling° is a sign of good mood
Laughing is a sign° of good company
Praying° is a sign of good faith
And having you° as my friend
Is a sign° of Ganesha’s Blessings!
Wishing° you happiness as big as Ganesh’s appetite
life is long as his trunk trouble° as small as his mouse
and moments° as sweet as his laddus
Sending you wishes on Ganesh Chaturthi!
Vinayagar Chaturthi Msg Quotes Shayari in Hindi
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
गणेश° जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा° उनका साथ हो,
ख़ुशियों° का हो बसेरा,
मंगलमय° हर काम हो
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
आते बड़े धूम° से गणपति जी,
जाते° बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे° पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते° गणपति जी.
एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ
Ganesh Chaturthi Status for Whatsapp on Vinayaka Chavithi
May the power of Deva Shree° Ganesha
Destroy° your sorrows
Enhance your happiness°
And create goodness° all around you!
As rains° bless the Earth
Likewise, may Lord Ganesha° bless u
With never-ending happiness
Keep° smiling and reciting
Ganapatti Bappa Morya!
Happy Ganesh Chaturthi Message in Hindi Words
गणराया तुझ्या येण्याने
सुख, समृध्दी, शांती, आरोग्य लाभले
सर्व संकटाचे निवारण झाले
तुझ्या आशिर्वादाने यश लाभले
असाच आशीर्वाद राहू दे…
गणेशचतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा
दिल से जो भी मांगोगे °मिलेगा
ये गणेश° जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा° महाकाया को
अपने हर° भक्त से प्यार है..।।
पग में उनके फूल खिले, हर ख़ुशी आपको उनसे मिले
कभी न हो दुखों से सामना, स्वीकार करो गणेश चतुर्थी की शुभकामना
पार्वती° का लाडला, शिवजी के प्यारे
लडुअन खा के जो° मुसिक° सवारे,
वो है जय गणेश° देवा हमारे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
Ganesh Ji Ke liye Shayari Hindi Me
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई बधाई के साथ
अब आँखें खोलो देखो मैसेज
आया है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओ के साथ
भगवान श्री गणेश° की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता° मिले,
जीवन में न आये °कोई गम।
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
भगवन° श्री गणेश °की कृपा आप पर बनी रहे.
हर दम हर कार्य में सफलता° मिले.
जीवन° में न आये कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे
आप पर अपनों का प्यार बरसे
गणेश जी से बस यही दुआ है
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे