142+ Best Mahakal Status in Hindi | Mahadev Shayari Hindi Mein 2023

Mahakal Status in Hindi 2023

Kya ap Best Mahakal Status 2023 ki talash kar rahe ha. phir yah sahi jaga ha jisme se ap apni maan pasand Mahakal Status in Hindi le sakte ha.

क्यों महाकाल को घातक माना जाता है (Why Mahakal is considered Deadly)

भगवान शिव को महाकाल के रूप में पूजा जाता है। भारत के मध्य प्रदेश का प्राचीन शहर, महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है, यहां एक दिलचस्प कहानी है जो शिव के महाकालेश्वर रूप के बारे में बताती है। शिव का यह रूप घातक रुद्र का एक रूप है, जो सृस्टि को भी बिनाश कर सकती है । इसी लिए इस रूप को कालो के काल महाकाल से जाना जाता है, उससे परे कुछ भी नहीं है,

New Mahakal Status hindi me
New Mahakal Status hindi me

वह आदि है और वह ‘अनंत’ है। आदी का अर्थ है कुछ ऐसे जो समय से पहले भी मौजूद हैं, और अनंत का अर्थ है कुछ ऐसे जो कभी खत्म नहीं होंगे । महादेव बिस्वा के सबसे मजबूत भगवानों में से एक हैं जिन्हें गणेशजी के पिता के रूप में भी कहा जाता है।

Mahadev Status In Hindi with Images
Mahadev Status In Hindi with Images

किस किस नाम से महाकाल को पुकारा जाता है (Different names of Mahakal)

दोस्तों आज हम महादेव के भक्तों के लिए बहुत ही दमदार संग्रह महाकाल स्टेटस लाये है, ये कलेक्शन उन सभी शिव भक्तो के लिए है जो शिव आराधना करते है | हम सभी जानते है महादेब को अनेक नाम से पुकारा जाता है | जिन्हे भोलेनाथ, शिव शंकर, कालो के काल महाकाल, त्रिलोकीनाथ, भोले बाबा, जटाधारी, शिव शम्भू नाम हम सभी भक्त जानते ही है | महादेब की इस रूद्र प्रोचन्द रूप को महाकाल कहते है |

Mahadev Quotes 2023

Best Mahakal Status in Hindi
Best Mahakal Status in Hindi

अहा आपको सबसे अच्छी महाकाल स्टेटस, Mahakal status in hindi, Har Har Mahadev Status Shayari in Hindi देखने को मिलेंगे जो आप अपनी दोस्तों, फॅमिली और परिवार से शेयर कर सकते है । और महाकाल के बारे में आपका भक्ति बात सकते है ।

आप इस पोस्ट को फेसबुक और मीडियम पर भी देख सकते है, और शेयर कर सकते है

Mahakaal attitude status

मन ✧छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम ✧लिये जा
शिव ✧अपना काम करेंगे,
तू अपना काम ✧किये जा
जय✧ महाकाल

142+ Best Mahakal Status in Hindi | Mahadev Shayari Hindi Mein 2023
Mahakal Status in Hindi 2023

सर ✼उठा के चलते हैं,
महादेव की✼ महेरबानी हैं,
शिव✼ की भक्ति करना
मेरे✼ जीवन की ✼कहानी हैं।

वोही अमर है, और ✼प्रत्येक मृत्यु में वोही ✼मरते भी है
महापर्वत✼ है वो और सृक्ष्म ✼तृण भी वही है
बंधन है वो ✼और मुक्ति भी ✼वहीं है
बम बम ✼भोले

Mahadev Quotes in Hindi with Images HD

लोग ✼बेताब थे मिलने को ✼मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर ✼आ गये बाहर बैठे भिखारी✼ से
जय ✼महाकाल

ये दिल ✼तुमसे,
ये जान ✼तुमसे हैं,
तुम्हे ✼कैसे भूल सकता हूँ,
महाकाल ✼मेरा तो ✼जहानँ तुमसे हैं।

हे शिवशंकर✧, हे भोलेनाथ
जीतेंगे हम हर✧ बाजी
बस ✧देना हरपल साथ
हर हर ✧महादेव

बहुत ही✼ गहरी सोच में होंगे महादेव
कलयुगी इंसान✼ को देखकर कि,
विषपान ✼तो मैंने किया ✼था पर
लोगों ✼के दिल इतने ✼जहरीले कैसे हो गये

Mahakal Status in hindi attitude
Mahakal Status in hindi attitude

Mahakal Status in hindi attitude 2023 महाकाल स्टेटस

मस्तक ✧सोहे‪ ‎चन्द्रमा,
गंग ‎जटा ✧के बीच
‎श्रद्धा ✧से‪ ‎शिवलिंग को
निर्मल जल मन ✧से सीच

काल अनेक महाकाल ✼एक
देव ✼अनेक महादेव एक,
शक्ति ✼अनेक शिवशक्ती✼ एक
नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।

कुत्तो✧ की बढी तादाद से
शेर मरा नही ✧करते
और ✧महाकाल के दिवाने
किसी के बाप ✧से ड़रा नही करते
जय✧ महाकाल

Best Mahadev ki shayari in hindi

ॐ करोड़ो के मन में झूमते ✼है “महादेव”
तेरे दर्शन ✼को_करोड़ो भक्त बेचेंन
एक✼ तुझे ही दुंडते ✼थे लोग ॐ

मेरा भी ✧खाता खोल दो महाकाल अपने दरबार में
आता रहूँ निरंतर लेनदेन ✧के व्यापार में।
मेरे कर्मो के ✧मूल पर आपके दर्शन का ब्याज✧ लगा देना
जो ना चुका पाऊँ ✧उधार तो अपना सेवादार✧ बना देना।।
जय महाकाल

2 line Mahakal Shayari in hindi 2023

ॐ भांग की नशे ✼वाली ✼नेयन बड़ा ही नाम है,
नयन मिलादे ✼चिलम सिल्पे का✼ क्या काम है ॐ

हमारा ✧कोई क्या बुरा करेगा जनाब,
हम घर से माँ✧ की दुआ ओर,
महाकाल ✧का आशिर्वाद लेकर✧ निकलते हैं
जय महाकाल

Top Mahakal Status Hindi attitude 2023

ॐ हमने ✼भी प्यार✼ किया है लेकिन_वो हमें प्यारी ना लगी,
क्योंकि वो “भोलेनाथ” ✼की दीवानी✼नहीं थी ॐ

शेरो ✧वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर ✧परवाने आये हैं,
रास्ता ✧भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने महाकाल ✧के दीवाने आए हैं,
जय महाकाल

Mahashivratri attitude status in hindi

कुत्तो की ✼बढी तादाद से शेर मरा✼ नही करते”,
और ✼”महाकाल” के दिवाने किसी ✼के बाप से ड़रा नही करते।.”

जब भी मैँ✧ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महाकाल की ✧अवाज आती है, रूक✧ मैँ आता हूँ
जय महाकाल

Maha Shivratri best wishes in hindi

जगह-जगह में “शिव” हैं हर✼जगह ✼में शिव है,
है वर्तमान ✼”शिव” और भविष्य_भी शिव हैं,
आप सभी को✼ महा “शिवरात्रि की हार्दिक ✼शुभकामनाए”..!

किसी✧ ने मुझसे कहा
इतने ख़ूबसूरत✧ नहीं हो तुम
मैंने कहा महाकाल ✧के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है
जय महाकाल

Mahashivratri msg in hindi

शिव की बनी ✼रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की✼ काया,
मिले आपको ✼वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ✼ना पाया.

ना ✧महीनों की गिनती
ना सालों का ✧हिसाब है
मोहब्बत✧ आज भी महाकाल से
बेइंतहा ✧बेहिसाब है
जय महाकाल

Mahashivratri quotes in hindi

भोले के✼लीना में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में ✼शीश झुकाने दो,
आई है✼शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के✼गीत गाने दो.

बीमारे ✧मोहब्बत हूँ दवा मांग ✧रहा हूँ
मेरे बाबा के ✧दामन की हवा मांग रहा हूँ
ज़ंज़ीर बांध क़र✧ मुझे ले चलिए, महाकाल ✧के पास
मुजरिम हूँ आपके दर्शन✧ की सज़ा मांग रहा हूँ
जय महाकाल

Shivratri status in hindi 2023

जिनके रोम-रोम✼में शिव हैं वही✼ विष पिया करते हैं ,
जमाना✼ उन्हें क्या✼जलाएगा ,
जो श्रृंगार ही अंगार✼ से किया करते ✼है जय भोलेनाथ….

महाकाल ✧की सेवा जिसको मिले
सबसे बड़ा धनवान✧ है वो।
महाकाल✧ की लगन जिसको लगी
किस्मत वाला✧ इंसान है वो।
जय महाकाल

Mahashivratri shayari in hindi

हे_देवो के ✼देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ✼ऐसी कोई ✼बात नहीं,
तेरी भक्ति✼से ही✼पहचान हैं मेरी
वरना✼मेरी कोई औकात नही.
“हैप्पी ✼शिवरात्रि”

Mahakal Status in Hindi Image | Mahadev Status

Mahakal status in hindi
Mahakal status in hindi

ना जीने ✧की खुशी ना मौत का गम ।।
जब तक✧ है दम महादेव के ✧भक्त रहेंगे हम ।।

महादेव शायरी हिंदी में

सारा✼ ब्राम्हॉंन्ड झुकता ✼हैं जिसके शरण में,
मेरा ✼प्रणाम हैं उन महाकाल✼ के चरण में।

जैसे ही हर✧ हर महादेव बोलता हुं
कसम से ✧दिल को बडा सुकुन✧ मिलता है

Mahadev Status in Hindi

हम भोले ✼के भक्त है जनाब
किरदार ✼में हमारे भोलापन है ✼ये हम मानते है
पर ✼याद ये भी रखना जनाब
जरूर पड़ने✼ पर ताण्डव करना भी✼ हम जानते है

शिव की ✧ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों ✧को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले✧ के द्वार,
कुछ न✧ कुछ ज़रूर मिलता है

Mahakal Baba ke Status

मौत को ✼मुट्ठी में रखता हूँ ,
मेरी हर सांस को ✼सावधान रखता हूँ,
अरे कोई मेरे ✼अरमानो की होली क्या खेलेगा,
महांकाल का भक्त ✼हूँ दिल मे सुलगता ✼हुआ श्मशान रखता हूँ

हवाओं ✧में गजब का नशा छा गया
लगता है ✧महादेव का त्यौहार ✧आने वाला है

Mahakal Hindi Status for Whatsapp

कृपा ✼ जिनकी मेरे ऊपर तेवर ✼भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना ✼ सिखाया जिसने “महाँकाल”✼ उनका नाम है!

वास्तव में भगवान शिव हमारे जीवन के सभी संघर्षों से हमारे रक्षक हैं। भगवान खतरनाक होंगे। इस दुनिया में विभिन्न प्रकार के लोग हैं, विभिन्न प्रकार की मानसिकताएँ क्रूर हैं, कुछ स्वार्थी हैं, ऐसे में आपके आस-पास कई खतरनाक लोग हैं। बेशक, अच्छे लोग भी हैं लेकिन इस वर्तमान दुनिया में बुरे लोगों का प्रतिशत अधिक है। भगवान शिव हमें हर खतरे से बचाते हैं।

‎हम तो ✧दिवाने है उस कपाली ✧महाकाल के
जो अघोरियों के दिलो ✧पर भी राज करते है

महाकाल शायरी स्टेटस

खुल ✼चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव ✼शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में✼ वो ही बचेगा, ✼जो भक्त हो महाकाल✼ का

तुम ✧उसका क्या उखाड़ोगे बे??
वो महाकाल✧ का भक्त है
और महाकाल✧ अपने भक्तों का
हाथ कभी नही ✧छोड़ते

Shiv quotes in hindi

किसी ✼ने मुझसे कहा !!
इतने ✼खुबसुरत नही ✼ हो तुम!!
मैने कहा ✼महाकाल के भक्त.
खूंखार ही अच्छे ✼लगते है
जय महाकाल

फिदा हो जाऊँ ✧तेरी किस-किस अदा पर✧ महाकाल
अदायें लाख तेरी✧, बेताब दिल एक हें मेरा
ना जीने की✧खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त✧ रहेंगे हम

महाकाल की दीवानी शायरी

भोलेनाथ ✼कुछ ऐसी कृपा कर की
तेरी ✼चरणों मे मेरी सुबह ✼शाम निकलने
मैं जुबा खोलू तो ✼सिर्फ तेरा नाम✼ निकले

हे महाकाल ✧ना लोगो से भरी✧ बस्ती चाहिए
ना ऊँची ✧हस्ती चाहिए
मुझे तो ✧महाकाल
आपके ✧दिवानेपन की मस्ती✧ चाहिए

Mahakal Images on Facebook

हमारी तड़प ✼की तो बात ही
छोड़ो साहब
सुना है नीलकंठ ✼वाले के दीदार को
तो पूरी दुनिया तरसती है
भोले✼ का✼ दीवाना

काल का ✧भी उस पर क्या आघात✧ हो,
जिस बंदे पर ✧महाकाल का हाथ हो

Mahakal Status for Whatsapp

शिव की 🕉 भक्ति, शिव की अपार शक्ति मिले,
ज़िंदगी भर खुशी की बहार 🕉 आपके पूरे परिवार को मिले,
महादेव 🕉 की कृपा आपकी ज़िंदगी मे हमेशा बनी रहे,
आपको ज़िंदगी के हर प्रयास मे 🕉 सफलता मिले.

भूतकाल ✧को अभी भूल मत
वर्तमान अभी ✧बाकी है
ये तो ✧महाकाल की एक लहर है
अभी तो तूफ़ान आना ✧बाकी है

महाकाल स्टेटस डाउनलोड

मैंने कब 🕉कहा महादेव मुझे 🕉रोने मत देना !!
बस तेरे शिवा कही और🕉 झुकने पड़े ऐसा होने 🕉मत देना !!

भोलेनाथ ✧का मैं भक्त सु
हनुमान जी ✧का चेला
जिस दिन आ✧ गया अपनी वाली पै
मैं सिस्टम हिला दूंगा ✧अकेला

Jai mahakal status in hindi

जो समय 🕉 की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, 🕉 वो महाकाल हैं।

Shiv Ji Status in Hindi | Mahakal hindi quotes | Bhole Baba Status
mahakal status 2023
mahakal status 2023

हे भोलेनाथ जो✧ जग को ना भाया, उसे तूने अपनाया
किस चीज़ का लालच देगा,✧ हमको ये ज़माना
जब शिव✧ ही मेरा मोह है और शिव ही ✧मेरी माया

Mahakal quotes in hindi

मत खोज मुझे पत्थरो में
ये दुनिया एक जंजाल है
बंद आँखे खोल दे ए इन्सान
तेरे भीतर ही बसा महाकाल है

भोलेनाथ✧ के भक्तो को
फ़क़ीरी का भुत चढ़ता है ✧मोहब्बत का नही

महाकाल स्टेटस डाउनलोड 2023

तैरना है तो समुन्द्र में तैरो !!
नदी नालों में क्या रखा है !!
प्यार करना है तो महाकाल से करो !!
इन बेवफाओ में क्या रखा है !!

यह तेरा करम था ✧की तूने मुझे अपना✧ दीवाना बना दिया
मैं खुद से था✧ पराया तूने✧ अपना बना लिया

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।…

ये नशा किसी✧ शीशी का नही, जो उतर जाये✧ ये नशा
नाथो के नाथ✧ भोलेनाथ का है✧, जो चढ़ता ही जाय

Best Caption for shivratri 2023

May happiness and peace surround you,
with his eternal love and strength
on this Mahasivratri and always.
Happy Shivaratri

भोलेनाथ✧ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर ✧फिरते है
पर ✧याद रखना,
कभी कभी✧ तांडव करना भी जानते

Mahadev status in hindi for whatsapp

किसी ने क्या खूब कहा है;
उज्जैन के दरबार में डमरू वाला बैठा है,
एक दफा तो मांग के देख;
दिल खोल के वो देता है

चिलम के धुंये में✧ हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश✧ होते चले
गये ✧जाने क्या बात है
महादेव के चिल्लम में न ✧चाहते हुये भी उनके होते

महाकाल शायरी हिंदी

सारा जहां है जिसकी शरण में..
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।

कहते है ✧लोग अक्सर मुझे
कि बावला✧ हूँ मैं
उनको ✧क्या पता कि
अपने बाबा ✧महाकाल का लाडला✧ हूँ मैं

जय महाकाल शायरी

On the occasion of Maha Shivratri,
we pray to Lord Shiva that his
blessing may always be with you.

तेरे दर पर ✧आते आते मेरे महाकाल
जिंदगी की ✧शाम हो गयी
और जिस दिन✧ तेरा दर दिखा
जिंदगी ✧ही तेरे नाम हो गयी

Mahakal quotes in hindi

तन की 🕉 जाने, मन की जाने, 🕉 जाने चित की चोरी,
उस 🕉 महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ 🕉 हैं सब की डोरी।

जिन्दगी✧ एक धुआँ हैं जाने कहा थम ✧जायेगा
कर ले मेरे ✧महाकाल की भक्ति✧, जीवन सफल हो जायेगा

Mahadev status in hindi

महादेव 🕉 के दरबार में, दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, 🕉 लकीर बदल जाती है
लेता है 🕉 जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर 🕉 बदल जाती है

हम अपने स्वयं के कर्म (काम) के कारण संघर्षों का सामना कर रहे हैं। यदि आप अच्छा करते हैं तो आपको खुशहाल जीवन मिलेगा यदि आप बुरा करते हैं तो आप लोगों के स्वयं के फैसलों के कारण ही समस्याओं का सामना करने जा रहे हैं। भगवान शिव हमें दिखाते हैं कि हमारे सभी गलत कार्य हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं, हमें शक्ति, साहस, धैर्य प्रदान करते हैं।

कृपा ✧जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी✧ उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया ✧जिसने महाकाल उनका✧ नाम है

Akad Wali Mahakal Shayari

ऐ जन्नत 🕉 अपनी औकात में रहना हम तेरी 🕉 जन्नत के मोहताज नही
हम गुरू भोलेनाथ के 🕉 चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई 🕉 औकात नही

मिलावट ✧है भोलेनाथ
तेरे इश्क में, ✧इत्र और नशे की
तभी✧ तो मैं थोडा
महका हुआ और✧ थोडा बहका हुआ हूँ

जय महाकाल शायरी हिंदी

🕉 राम भी उसका, 🕉 रावण भी उसका।
जिवन
🕉 उसका, मरण भी 🕉 उसका।
जय श्री
🕉 महाकाल

मेरे जिस्म ✧जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान ✧भी तुम्हारा है
थामा हुआ है ✧हाथ मेरा आपने मुझको ✧मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे ✧में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है

Mahakaal status in hindi fb 2023

जब भी 🕉 महाकाल के दर पर जाते हैं
तो खाली हाथ लौट कर 🕉 नहीं आते है।
जय महाकाल

आंधी ✧तुफान से वो डरते है
जिनके मन मेँ प्राण ✧बसते हैँ
जिनके मन मे ✧महाकाल बसते हैँ
वो मौत ✧देखकर भी हँसते हैँ

Mahakal Status Shayari in Hindi

इतना ना 🕉 सजा करो मेरे महाकाल आपको 🕉 नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या 🕉 औकात जो आपकी नज़र उतार 🕉 पाएगी।

महादेव चिल्लम✧ जलाई थी तेरी याद भुलाने को
कम्बख्त✧ धुंए ने तेरी तस्वीर ✧बना डाली

Mahakal Ke Bhakti Status for Whatsapp

महाकाल 🕉 की भक्ति से हमे शक्ति मिलती है.
जीवन के कठिन 🕉 रास्तो में हमे.
तुम्ही 🕉 से तसली मिलती है.

Jai Mahakal Whatsapp Status in Hindi | Mahadev Quotes In Hindi
mahakal status in hindi
mahakal status in hindi

कोई दिवाना✧ बन जाए तो कोई✧ फ़कीर बन जाए
महाकाल को जो ✧देखे वो खुद तस्वीर✧ बन जाए

महाकाल के दीवानो के लिए शायरी

हम 🕉 महादेव के दिवाने हैं, तान के 🕉 सीना चलते हैं,
ये महादेव का 🕉 जंगल हैं, जहाँ शेर करते दंगल हैं।

ताबीज हमने✧ कभी पहना नहीं
हाथ हमने कभी दिखलाया✧ नहीं
यकीन है की ✧महाकाल साथ है मेरे
भले नज़र कभी ✧वो आया नहीं

Mahakal shayri in hindi

वही सुखी, 🕉 वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव 🕉 हो रखवाला।

मैं झुक✧ नही सकता
मैं शौर्य का अखँड✧ भाग हूँ
जला दे ✧जो अधर्म की रुह को
मै वही महादेव ✧का दास हूँ

More Mahakal Status

लाऊ कहाँ से वो शंख
जो भोले को सुनाई दे
सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत
मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे

मैं भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त हूं, उन्होंने हमेशा मुझे हर संघर्ष से बचाया, यहां तक ​​कि अपनी सभी गलतियों को सुधारने का एक सही तरीका दिखाया। शिव इस दुनिया में सब कुछ हैं। आप शिव पुराण को ध्यान से पढ़िए ताकि यू को शिव की दया का पता चलेगा। यदि आप किसी भी तरह से गुरु का चयन करते हैं तो उनके माध्यम से गहराई से जाएं, वे सही तरीके से समझाएंगे।

कल एक✧ दोस्त बोला पार्टी दे दे
अरे भाई पार्टी तो लड़किया ✧दिया करती है
हम तो ✧भोले के भक्त हैं
भंडारा किया करते है।।

महाकाल के दीवानो के लिए शायरी

बैरागी 🕉 बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो 🕉 छूटे तन,
महाकाल 🕉 से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब 🕉 बंधन.

थोड़ी सी माफी ✧उधार दे दे ए महाकाल
जानता हूं ✧कोशिश चाहे कितनी ✧भी कर लूँ
मगर गुनाह ✧मुझसे होते ही रहेंगे।

Attitude Shayari on Mahakal Ke Bhakt

ना 🕉 महीनों की गिनती 🕉 ना सालों का हिसाब है
मोहबत आज
🕉 भी महाकाल आपसे 🕉 बेहिसाब है

खौफ फैला✧ देना नाम का
कोई पुछे तो कह✧ देना
भक्त लौट आया है ✧महाकाल का

Mahadev Quotes

जहां बरस 🕉 रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत 🕉 से कम नही
हर 🕉 हर महादेव शिवशंकर

वो कहती हैं की ✧मेरी जैसी तेरे पास कभी ✧नहीं आई होगी कभी,
मेने कहा, पगली महाकाल का✧ भक्त हु चुड़ैल तो वैसे भी मेरे✧ पास नहीं आती

Bholenath Status Shayari in Hindi

वह अकेले ही 🕉 पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से 🕉 नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो 🕉 के काल महाकाल कहलाते हैं।

मैं चूम लू मोत✧ को अगर मेरी एक
प्रार्थना वो स्वीकारती✧ हो
बस मेरी ✧चिता की राख से बाबा
महाकाल की ✧भस्माआरती हो

Mahakal whatsapp status in hindi

सबसे बड़ा 🕉 तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं
सजा दे या माफी महादेव, तू 🕉 ही हमारी सरकार हैं।

Mahakal Status in Hindi for Facebook | Har Har Mahadev Ki Shayari
mahakal shayari in hindi
mahakal shayari in hindi

ना होटल ✧जाएगे ना डिस्को जाएगे
भगवान महाकल के ✧भक्त है
उनके ✧चरणो मे नया साल बनाएगे

Mahakal quotation

आँधियो 🕉 में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का 🕉 पता मिल जाएगा.

लगाके दौलत मे आग हमने ये ✧शौक पाले है
कोई पुछे तो✧ कह देना हम महाकल के दीवाने है
जय महाकाल

Har har mahadev status

भागना 🕉 मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव 🕉 से मिला देगी

प्रभु की बनाई ✧कुदरत नही देखी
दिलो में छुपी दौलत नही देखी
जो कहते है ✧भगवान् नही दुनिया में
शायद उन्होंने अभी तक ✧उज्जैन मे
महाकाल ✧की चोखट नही देखी

नजर पड़ी महादेव की मुझ पर
तब जाकर ये संसार मिला है
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है हम
जो महांकाल का प्यार मिला है ।
हे शंभो

मैं आपको बताऊंगा कि * चौरंगी प्रवरचेनालु * के माध्यम से वे वास्तव में तेलुगु में हैं यदि वे अंग्रेजी में अनुवादित हैं तो आप उन्हें गर्त में ले जा सकते हैं या फिर जा सकते हैं। पुराणों के माध्यम से। और एक महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ लोग धोखाधड़ी करते हैं कि कैसे वे खुद को गुरु कह रहे हैं और गलत पौराणिक कथाओं से अवगत करा रहे हैं।इससे पहले कि शिव पुराणों, बगावतगीता को मूल रूप में समझें।

बाबा की ✧तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों मेँ इतना✧ ज़ोर नहीँ,
सारी ✧दुनिया मे जाकर ढूढ लेना,
मेरे महांकाल जैसा कोई ✧और नही
ह्र्दय से ✧ॐ सुमिरन किया तो
आवाज़ महाकालेस्वर तक जाएगी,
बाबा ✧ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन✧ जाएगी
जय महाकाल

Jai mahakal status

महाकाल 🕉 नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो “जय 🕉 महाकाल” बोले।

कहते है मारता नहीं ✧सबको बचाता है महाकाल तू जहां में,
वो इंसान ही✧ क्या जो महाकाल तेरे ✧नाम का दिवाना न हो

Mahakal ki shayari

हम 🕉 तो दिवाने है उस कपाली 🕉 महाकाल के
जो अघोरियों
🕉 के दिलो पर भी राज करते 🕉 है

वो समंदर✧ ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल ✧नाम तेरा न हो,

Mahakal Shayari in hindi 2023

भोलेनाथ 🕉 स्वयं जिसके हो साथ
भला वो कैसे हुआ 🕉 अनाथ
जय महाकाल

लिख✧ दे किस्मत में मेरी,
महाकाल का प्यार
कुछ ऐसा करिश्मा ✧कर दे,
मुझको ✧मिल जाए महाकाल का दीदार

Jai Mahakal Shayari

ये केसी 🕉 घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी 🕉 आई है,
फ़ैली 🕉 है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम 🕉 लगाई है

दुनिया पर किया✧ गया भरोसा तो टूट सकता है
लेकिन दुनिया के मालिक ✧महाकाल पर
किया गया ✧भरोसा कभी नहीं टूटता है
जय महाकाल

महाकाल ऐटिटूड शायरी

आँधी 🕉 तूफान से वो डरते हैं, जिनके 🕉 मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी 🕉 हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल 🕉 बसते हैं।

mahakal attitude status chilam | भोले बाबा स्टेटस हिंदी Bholenath Shayari
mahadev status in hindi
mahadev status in hindi

इतना ना ✧सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग✧ जायेगी
और उस मिर्ची ✧की क्या औकात
जो आपकी नज़र ✧उतार पाएगी

Har har mahadev status in hindi

ना पूछो 🕉 मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी 🕉 हूँ
# भस्म से होता जिनका 🕉 श्रृंगार मैं उस महाकाल का 🕉 पुजारी हूँ
हर हर महादेव

ना किसी ✧अभाव मे जीते है
ना✧ किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त ✧है हम,
सिर्फ ✧अपने स्वभाव मे ✧जीते है

Mahadev, Mahakal, Bholenath Status Videos Download

झुकता 🕉 नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल 🕉 के आगे।

भगवान शिव त्रिदेवों में से एक हैं: ब्रह्मा, निर्माता; विष्णु, संरक्षक; और शिव, संहारक। यह ट्रिनिटी है जो जटिल रूप से जीवन बनाती है। इसलिए, जब हम सवाल पूछते हैं कि क्या शिव खतरनाक हैं, तो हमें यह भी पूछना चाहिए कि क्या तीनों में से प्रत्येक खतरनाक है। हमें पूछना चाहिए कि क्या जीवन ही खतरनाक है। और यह है।

कुछ सोचूं ✧तो, आपका ख्याल आ जाता है;
कुछ बोलूं तो होठों पर, आपका✧ नाम आ जाता है;
कब ✧तलक बयाँ करूँ दिल की बात, आपके सामने;
हर सांस में अब ✧महाकाल, आपका ✧एहसास आ जाता है।
जय महाकाल

Bholenath attitude status

भोले 🕉 तुम कितने प्यारे हो
हम तुम्हारे तुम हमारे 🕉 हो

हे ✧महाकाल
आदत अपनी छोड़ दो यु✧ रोज़ सवरने की,
धड़कने ✧रुक जाती है तुम्हे देखने ✧वालो की

Mahakal status new hindi

काल 🕉 भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक
🕉 भी तुम
शिव भी
🕉 तुम और सत्य भी तुम
हर हर महादेव
🕉

जिनके रोम-रोम✧ में शिव हैं वही विष पिया✧ करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,✧ जो श्रृंगार ही अंगार से किया ✧करते हैं

New Mahakaal Status

मुझ से 🕉 नाता जोड़ कर महाकाल आपने पाल रखा है,
मेरे हर संकट को आपने ही 🕉 डाल रखा है!!
जय महाकाल

शिव शंकर को ✧जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका✧ बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की✧ पूजा करो ध्यान चरणों में ✧इनके धरो

Har Har Mahadev Status in Hindi

माया को 🕉 चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महाकाल को चाहने वाला 🕉 निखर जाता हैं

दिखावे ✧की मोहब्बत से दूर ✧रहता हूँ मैं
इसलिए महाकाल के✧ नशे मे चूर रहता हू मैं

Quotes on mahadev in hindi

हँसके 🕉 पीजाओ भांग काप्याला..!!
क्याड रहै जब साथ है अपने 🕉 त्रिशुलवाला

Bholenath Status in Hindi | जय महाकाल स्टेटस | Lord Shiva Status
mahakal shayari in hindi
mahakal shayari in hindi

अकाल मृत्यु वो✧ मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल✧ उसका क्या करे जो भक्त हो✧ महाकाल का

Status of mahakal in hindi

चिंता 🕉 नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे 🕉 महाकाल की

तन ✧की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी✧ उस महाकाल से
क्या छिपावे✧ जिसके हाथ है सब✧ की डोरी
जय महाकाल

Shiv status hindi

शिव 🕉 सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव 🕉 भगवंत है,
शिव 🕉 ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव 🕉 भक्ति है,
आओ 🕉 भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब
🕉 पर बना रहे।

शिव उन सभी का नाश करने वाले हैं जिनका इस वास्तविकता में कोई उद्देश्य नहीं है। यह व्यक्तियों और चीजों पर लागू होता है। जब कोई चीज अपने उद्देश्य से दूर हो जाती है तो शिव कहते हैं कि वह पृथ्वी से संबंधित है और उसे वापस देता है।

मेरे ✧महाकाल तुम्हारे✧बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो ✧महाकाल तो में अनंत हूँ

Mahakaal attitude shayari status

कुत्तो 🕉 की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के 🕉 बाप से ड़रा नही करते।

मेरे ✧महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा✧ होगा या नहीं होगा
क्योंकि ✧जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी✧ मदद करता हूँ
जय महाकाल

Mahakal whatsapp status

एक 🕉 महाकाल है जो देता बेहिसाब है,
और एक हम हैं जो नाम 🕉 भी गिन गिन कर जपते हैं!!
जय महाकाल

कर्ता करे ✧न कर सकै, शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल✧ से बड़ा न कोय
जय महाकाल

Bhole Baba Status in Hindi

जिंदगी 🕉 जब महाकाल पे फिदा हो जाता है
सारी मुश्किले 🕉 अपने आप
जीवन 🕉 से जुदा हो जाता है
बमबमबोले

जख्म भी ✧भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद ✧महाकाल को,
तुझे दिल और ✧दिमाग मे
सिर्फ और ✧सिर्फ महाकाल नजर आयेगे
**जय महाकाल**

Jai shri mahakal status

महादेव 🕉 आपने तो लाखो की तकदीर सवारी हैं
मुझे दिलासा तो दो, कि 🕉 अब मेरी बारी हैं

अगर आपके पास भी बाबा महाकाल के बारे में कुछ शब्द हा, तो जरूर शेयर करे हमारे साथ, निचे कमेंट बॉक्स में

Also you can check

Back to top button