Dosto Agar ap Mahakal Attitude Status aur Mahakal ke bare me janna chahte ho to fir is article ko dekh sakte ho aur status le sakte ho
Mahakal Attitude Status
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में महाकाल की ऐटिटूड शायरी शेयर करने जा रहे है | दोस्तों अगर आप बाबा महादेब के भक्त है तो फिर इस कलेक्शन स्टेटस आप के लिए ही है | दोस्तों आप इन Mahakal Status hindi, Jai Mahakal Status in Hindi को Whatsapp, Instagram और Facebook और Medium पर शेयर कर सकते है | आशा करते है इस कलेक्शन को आप जरुर पसंद करोगे
महाकाल के बारे में कुछ अंजानी बातें
दोस्तों हम सभी शिव भक्त जानते है महाकाल का मतलब होता है उच्चतम स्तर | यह सर्वशक्तिमान भगवान शिव का सबसे दिलचस्प नाम है | शिव जैसा कोई नहीं है । शिव अमर, सर्वशक्तिमान, पारंपरिक धर्म में देवता का सर्वोच्च रूप है। इस लिए दुनिया भर में महादेव भक्तों की एक विशाल सूची है। भगवान शिव जिन्हें महादेव या महाकाल के नाम से जाना जाता है। महा का मतलब है – महान , काल का मतलब है – समय, स्थान, मृत्यु ।
क्यों महादेव को महाकाल कहा जाता है
भगवान शिव को महाकाल क्यों कहा जाता है? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शिव सबसे शक्तिशाली और असीम हैं, जो खुद को अहंकार का नाश करने वाले के रूप में प्रकट करते हैं। अक्सर कहा जाता है कि वह इस रूप को दुनिया के अंत में लेता है। महाकाल रूप भगवान शिव को संदर्भित करते हैं क्योंकि वे दुनिया से सभी बुरे चीज़ को नष्ट कर देते है। इस लिए हम इन अनुच्छेद में Mahakal shayri in hindi, Mahakal Attitude Status के बारे में कुछ अनहोकि बाते शेयर करे है ।
Mahakal Status in Hindi | जय महाकाल शायरी
Mahakal Attitude Status in Hindi | Mahadev Shayari | महाकाल स्टेटस में

Mahakal Hindi Shayari
घनघोर 🕉 अँधेरा ओढ़ के
मैं जन जीवन 🕉 से दूर हूँ
श्मशान 🕉 में हूँ नाचता
मैं मृत्यु का ग़ुरूर 🕉 हूँ
Mahakal Attitude Status for Whatsapp & FB
तेरे दर 🕉 पर आते आते 🕉 महाकाल जिंदगी 🕉 की शाम हो गयी,
और जिस 🕉 दिन तेरा दर दिखा 🕉 जिंदगी ही तेरे नाम 🕉 हो गयी!!
महाकाल का अर्थ है मृत्यु । कोई इसे शक्ति का रूप मानता है, जो समय को बदल देता है महा काल भगवान का एक रूप है जिसके साथ भगवान आते हैं और सभी अधर्म को नष्ट करते हैं । इसी लिए महादेव की इस रूप में क्रोध है, ताकि वो उस क्रोध से सभी बुरे शक्ति को मिटा सके ।
Mahakaal Shayari
ये दिल 🕉 तुमसे ये जान तुमसे 🕉 है, तुम्हे कैसे भूल 🕉 सकता हूँ
महाकाल 🕉 मेरा तो जहानँ 🕉 तुमसे है
जय श्री 🕉 महाकाल.
Bhakti Status for Mahakal
भले ही 🕉 मुर्ति बनकर बैठे है, 🕉 पर मेरे साथ खड़े है
आये 🕉 संकट जब भी मुझ 🕉 पर, मुझ से पहले मेरे 🕉 भोलेनेथ लड़े है।
हर हर महादेव, 🕉 जय महाकाल
Bholenath Status in Hindi
भोलेनाथ 🕉 हो जिसके भी 🕉 साथ.
उसको चिंता 🕉 की क्या बात.
Mahakal Se Pyar Shayari
जिन्दगी 🕉 एक धुआँ हैं, जाने कहा 🕉 थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल 🕉 की भक्ति, जीवन सफल हो 🕉 जायेगा
Mahakal Attitude Status In Hindi | जय महाकाल शायरी | shiv status for whatsapp

महाकाल भक्त शायरी हिंदी में
मन छोड़ 🕉 व्यर्थ की चिंता तू शिव
का नाम लिये 🕉 जा
शिव अपना 🕉 काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: 🕉 नम: शिवाय
Mahakal Shayari in Hindi
मृत्यु के 🕉 समय कोई 🕉 तुम्हारी नही सुनेगा
कर्म की 🕉 गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा 🕉 जायेगा महाकाल
भगवान शिव खतरनाक हो सकते हैं वह गुस्सा हो जाते हैं – क्योंकि वह बुराई करने वाले को नष्ट कर सकता है। शिव को मृत्यु के देवता यहां तक कि “यम धर्म राजा” के रूप में जाना जाता है, मृत्यु के हिंदू देवता उनके प्रति सम्मान रखते हैं और उनके आदेशों का पालन करते हैं। शिव के निर्देशों के अनुसार।
महाकाल की भक्ति शायरी
मझधार 🕉 में नैया हैं, बड़ा दूर 🕉 किनारा हैं,
अब तू ही बता मेरे 🕉 महाकाल यहां कौन हमारा 🕉 हैं.
Khatarnak Mahakal Shayari
महाकाल वो 🕉 हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ 🕉 तरसती है और
हम उसी महेफिल 🕉 में रोज बैठा करते है।
Mahakal attitude status 2020
मैं नही 🕉 कहता मैं साधु हूँ, ना 🕉 ही संत हूँ,
मैं तो महादेव 🕉 का एक तुच्छ सा भक्त हूँ।
मैं तो महादेव से 🕉 ही शुरू हूँ
और 🕉 महादेव पर ही अंत हूँ।
कालो के काल महाकाल शायरी
ना शिकवा 🕉 तकदीर से, ना 🕉 शिकायत अच्छी
महादेव जिस 🕉 हाल मे रखे, वही जिंदगी 🕉 अच्छी
Jai Mahakal Hindi Status for Facebook | जय महादेव ऐटिटूड स्टेटस

Kalo Ke Kaal Mahakal Shayari in Hindi
नीम का 🕉 पेड़ कोई चन्दन से 🕉 कम नही,
उज्जैननगरी कोई 🕉 लंडन से कम नही,
जहाँ 🕉 बरस रहा है मेरे महाकाल 🕉 का प्यार,
वो दरबार भी कोई 🕉 जन्नत से कम नही।
Mahadev Ke Bhakti Status for Whatsapp
मेरे महाकाल 🕉 तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में 🕉 अनंत हूँ
जय श्री 🕉 त्रिकालनाथ महाकाल
उन्हें “भोले” शिव के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ निर्दोष है और जो कभी गुस्सा नहीं करता है। ज़रूर वह कभी-कभी गुस्सा करता है लेकिन अपने भक्तों पर नहीं।शिव उस शक्ति को दिया गया नाम है जिसने ब्रह्माण्ड को बनाया किया। और सबको बनाने वाले प्रभु को बिना शर्त प्यार के रूप में भी जाना जाता है।
Mahakal quotes images in hindi
ख़ाक 🕉 मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसें 🕉 अपने सीने में.
Bholenath Attitude Shayari
मैंने तेरा 🕉 नाम लेके ही सारे काम किये है 🕉 महादेव,
और लोग समझते है 🕉 कि बंदा बहुत किस्मत वाला है
Jhakas collection