Broken Heart Shayari In Hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में 2023
इस पोस्ट में हम ये Broken Heart Shayari In Hindi कलेक्शन शेयर किया है क्युकी प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब ये टूटता है तो इसकी खलिश हम सबकी मन में काफी गहरे से बैठ जाती है. अगर आपका भी दिल टुटा है और बोहोत दुःख है अंदर तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख को दुसरों तक पहुँचा सकते हैं. उम्मीद है आपको ये टूटे दिल की शायरी अंदर की तक़लीफ़ मिटा सकेगा.
Broken Heart Shayari In Hindi
कभी दूर तो कभी पास थे वो,
न जाने किस किस के करीब थे वो,
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था,
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो.
हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में
ज़रा भी डर नही लगता है.
Dil Tootne Ki Shayari
उदास हूँ, पर आपसे नाराज नहीं;
आपके दिल में हूँ, पर आपके पास नहीं;
झूठ कहूँ तो सब कुछ मेरे पास हैं,
और सच कहूँ, तो आपकी यादो के
सिवा कुछ भी नहीं.
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है.
Hindi Shayari on Broken Heart
इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके.
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ.
Heart Break Shayari in Hindi
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,
आज के बाद किसी से नही कहेंगे की तू मेरा है.
यादो में कभी आप खोये होंगे;
खुली आँखो से कभी आप भी रोये होंगे;
माना हमे आदत हैं, गम छुपाने की;
पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे.
टूटे दिल की शायरी
अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम.
हमने खोया इतना कुछ कि पाना ना आया,
प्यार कर तो लिया हमने पर जताना न आया;
आ गए थे तुम इस दिल में पहली नज़र में ही,
बस हमें ही आपके दिल में समाना न आया.
Broken Heart Shayari For Whatsapp & Facebook Status
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल,
मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती,
और गम बुरा नही लगता है.
उस वेबफा को अपना समझा,
जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,
हमने फिर भी एतवार किया.
ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
जिंदगी जीने के दो ही तरीकें है,
एक तुझे नही आता, और दूसरा मुझे नही आता.
गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली,
बस अफ़सोस तो इस बात का है,
वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था.
2 Line Broken Heart Quotes in Hindi Shayari
हमे इतना वक्त ही कहाँ की हम मौसम सुहाना देखे,
जब तेरी याद से निकले तभी तो मौसम सुहाना देखे.
तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है.
Heart Broken Shayari Hindi Me
दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था.
कभी सोंचतें थे की आपके साथ अपनी ज़िन्दगी बिताएंगे,
आप के साथ रह कर हम भी मुस्कुराएंगे,
कभी सोंचतें थे मोहब्बत अपनी चाँद के पार ले जाएंगे,
लेकिन कभी ये नही सोचा था की आप हमे इस तरह रुलायेंगे.
Toote Dil Ki Shayari 2023
कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई.
हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही.
Toota Dil Ki Broken Heart Shayari
तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे,
मर कर भी साड़ी रस्मे निभाएंगे,
देने को तो कुछ नही है मेरे पास,
लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे.
यादो में किसी का दीदार नही होता है,
सिर्फ याद करना ही प्यार नही होता है,
यादों में किसी की हम भी तड़पतें हैं,
बस हमसे दर्द का इज़हार नही होता है.
broken heart shayari 2 lines in hindi
हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है.
तुझे लगता है रो रहा हूँ मैं,
लेकिन अपनी आँखों को धो रहा हूँ.