Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिंदी में 2023

जिंदगी में अकेलापन सहना अपने आप में बहुत हिम्मत की बात है। इसलिए आज आपके लिए ये Alone Shayari In Hindi ले आये है क्युकी हम सभी जानते है जिस इंसान ने अकेलापन झेला होता है, यह अंदर से बहुत मजबूत होता है और अकेला इंसान अपने अंदर बहुत दुःख छुपाकर रखता है। ऐसे लोगो का दुःख लफ्जो मे बयां करने के लिए ही ये अलोन शायरी हिंदी में लेके आये है आपके लिए। हमें आशा है आपको ये तन्हाई भरी शायरी हिंदी में पसंद आएगा और आप ये अकेला शायरी अपने सोशल मीडिया पर भी कपी करके शेयर कर सकते हो ।

Alone Shayari In Hindi

 Alone Shayari in hindi
Alone Shayari in hindi

उतना हसीन फिर कोई लम्हा नहीं मिला,
तेरे जाने के बाद कोई भी तुझ सा नहीं मिला,
सोचा करूं मैं एक दिन खुद से ही गुफ्तगुं,
लेकिन कभी में खुद को तन्हा नहीं मिला।

तेरे साथ होने तक ही महसूस हुई जिंदगी,
न तेरे आने से पहले न तेरे जाने के बाद।

अलोन शायरी इन हिंदी

मेरी जंग थी वक्त के साथ,
फिर वक्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।

You can Also Read

भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में,
मैं गया जिस भी शहर,
मैंने खुद को अकेला पाया।

‎तन्हाई का दर्द – ‎शहर की तन्हाई

Alone Shayari In Hindi
Alone Shayari In Hindi

रात की तनहाइयों में बेचैन हैं हम,
महफ़िल जमी है फिर भी अकेले हैं हम,
आप हमसे प्यार करें या न करें,
पर आपके बिना बिलकुल अधूरे हैं हम।

ए ज़िन्दगी एक बार तू नज़दीक आ तन्हा हूँ मैं,
या दूर से फिर दे कोई सदा तन्हा हूँ मैं,
दुनिया की महफ़िल मैं कहीं मैं हूँ भी या नहीं,
एक उम्र से इस सोच में डूबा हुआ हूँ मैं।

Alone Shayari in Hindi on Sad Lines 2023

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़ के हमको,
मगर हम आपसे मिलने को तरसते हैं।

अभी ज़िंदा हूँ, लेकिन
सोचता रहता हूँ अकेले में,
कि अब तक किस तमन्ना के
सहारे जी लिया मैंने।

Shayari on Loneliness 2023

तन्हाई भरी शायरी हिंदी में
तन्हाई भरी शायरी हिंदी में

रोते हैं तनहा देख कर मुझको वो रास्ते,
जिन पे तेरे बग़ैर मैं गुजरा कभी न था।

नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है।

तन्हाई भरी शायरी हिंदी में

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं।

कैद में इतना ज़माना हो गया,
अब कफस भी आशियाना हो गया।

1 2 3 4 5Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button