Good Morning Wishes In Hindi | गुड मॉर्निंग विशेस हिंदी में 2023

कभी कभी हमें अपने जीवन में थोड़े से धक्के की जरूरत पड़ती है। वैसे ही ये Good Morning Wishes In Hindi आप में उत्साह भरने के लिए एक धक्के का काम करेंगे। और ऐसे ही उत्साह की जरुरत हमारी दोस्तों, मित्रों और रिश्तेदारों को भी होती है। उनके साथ भी ये गुड मॉर्निंग विशेस हिंदी में शेयर करें और उनका दिन भी उत्साह के साथ शुरू करने में मदद करें। उम्मीद है सुबह की एक विश जीबन को और भी पॉजिटिव बना सकेगा.

Good Morning Wishes In Hindi

Good Morning Wishes In Hindi
Good Morning Wishes In Hindi

भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
सुप्रभात

खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Good Morning – have a nice day

Latest Good morning wishes ideas

सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के
करीब रहेंगे
कभी मुस्कान ती कभी आंखों का
पानी बनकर।।
Good Morning सुप्रभात

उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम मत होने देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को
मत देना।
Have A Nice Day

good morning wishes in hindi download

गुड मॉर्निंग विशेस हिंदी में
गुड मॉर्निंग विशेस हिंदी में

गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है
सुप्रभात

आनंद एक आभास है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है!
दुःख एक अनुभव है,
जो आज हर एक के पास है!
फिर भी जिंदगी में कामयाब वही है,
जिसको खुद पर विश्वास है।
सुप्रभात

सुप्रभात विशेस हिंदी में 2023

सुप्रभात
किसी को नज़रों में ना बसाओ
क्योंकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं

आज का सुविचार
जिंदगी को गमले के
पौधे की तरह मत बनाओ
जो थोडी सी धूप लगने पर
मुरझा जाये
जिंदगी को जंगल
के पेड़ की तरह बनाओ,
जो हर परिस्थिती में
मस्ती मे झुमता रहे..!
सुप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो..!

motivational good morning wishes in hindi

गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी
गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी

रूठे हुए को मनाना ज़िन्दगी है
दूसरों को हंसाना ज़िन्दगी है
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ
सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है।
आप का दिन शुभ हो

हम सब एक दूसरे के
बिना कुछ नही हैं
यही रिश्तों की
खूबसूरती है..!!
शुभ प्रभात

good morning wishes in hindi shayari

सुप्रभात
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से निकलता है!
Good Morning

रहमतों की कमी नही
‘रब’ के खजाने में,
झांकना खुद की झोली में है
कि कहीं कोई ‘सुराख’ तो नही.
Good Morning

Good Morning Wishes in Hindi for Friend

Good Morning Wishes in Hindi
Good Morning Wishes in Hindi

खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
ना कोई गम हो ना बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर
जहां आप रहो वहां बस
खुशी ही खुशी हो..

हर कल
जिंदगी जीने का दूसरा मौका है
सुप्रभात

good morning wishes in hindi love

सुप्रभातम
किसी में कोई कमी दिखाई दे, तो उससे बात करें
लेकिन हर किसी में कमी दिखाई दे तो खुद से बात करें !!
सबका मंगल हो

सुप्रभात
जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका
दिल जीत लेता है.!!

गुड मॉर्निंग विशेस इन हिंदी 2023

Good Morning Wishes in Hindi
Good Morning Wishes in Hindi

सुंदर वाक्य
जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर-याद करें
सुप्रभात

अपने दिल में जो है
उसे कहने का साहस और
दूसरों के दिल में जो है,
उसे समझने की कला
अगर है तो रिश्ते
कभी टूटेंगे नहीं.!
सुप्रभात

Good Morning Wishes in Hindi for Friends

बन के अजनबी मिले थे
जिंदगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को
मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है
आपकी,
तो वादा है हम भी आपको कभी
भुलायेंगे नहीं

मुस्कुराने का असर
सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद
बनाएं।
सुप्रभात

1 2 3 4Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button