Good Night Message In Hindi | गुड नाईट मैसेज हिंदी में 2023
Good Night Message in Hindi for Daughter
अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना.
गुड नाईट.
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
गुड नाईट.
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है.
गुड नाईट.
सोते हुए को जगाएंगे हम,
आप की नींदे चुराएंगे हम,
हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,
आप को आएगा गुस्सा लेकीन,
उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.
New Inspirational Good Night Message Hindi Me
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ.
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
गुड नाईट.
Good Night Message In Hindi 2023
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे.
गुड नाईट.
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.
Good Night !
Good Night Message in Hindi for Friends
रात आंखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए,
हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए;
बस गई है मेरे अहसास में ये कैसी महक,
कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आए.
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी
सो जाओ रात हो गई है काफी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.
गुड नाईट.
Top Gd N8 Message for Friends in Hindi
रात खामोश है, चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है.
Good Night !
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहे है
धीमी करदे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा दोस्त अब सोने जा रहे है.
Happy GD N8 Message & SMS Hindi Mein
कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है.
गुड नाईट.
जब शाम के बाद आ जाती है रात,
हर बात मे फिर समा जाती है तेरी याद,
बहुत तन्हा हो जाती है ये जिंदगी मेरी,
अगर नही मिलता आपका साथ.
I Miss You Good Night SMS in Hindi
चमकते चाँद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेकते-फेकते मुझे भी नींद आने लगी.
गुड नाईट !
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार
की नींद में भी आप मुस्कुराएं.
गुड नाईट.
Free Good Night Hindi SMS text Download 2023
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
नींद की आँखों पे हो रही है Fielding Tight,
इस Dark Sky में दिख रहे हैं तारे White,
अब बुझा के अपनी Light,
हम आपसे कहते है.
गुड नाईट.
ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है,
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है,
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं,
लेकिन न जाने क्यों आपकी याद आ जाती है.
Good Night Message Hindi Language
रात का मौसम हो,
नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो,
पर Kiss हमारा हो.
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है.
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा.
आपसे कभी हम खफा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी 2023
आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.
ना दिल में आता हु,
ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता हु,
कल फिर ऑनलाइन आता हु.
गुड नाईट!
Good Night Message In Hindi
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे.
शुभ रात्रि!
सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता.
गुड नाईट!
good night sad love Messages in hindi 140
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है.
जब किसी की याद सताए,
हवा जब बादलों को सहलाए,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिस का है खयाल,
वो ख्वाबों में आ जाए.
गुड नाईट!
Motivational Good Night Messages Hindi Me
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.
गुड नाईट.
आकाश के तारों मे खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक एक तारा,
उन तारों मे सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ रहा है SMS हमारा.
गुड नाईट दोस्ती मैसेज 2023
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम.
गुड नाईट!
तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.
गुड नाईट.