Good Night Message In Hindi | गुड नाईट मैसेज हिंदी में 2023
दोस्तों अगर आप अपने दिल के करीबी लोगो को Good Night Message In Hindi भेज कर उनको अपनी याद दिलाना चाहते हैं तब ये पोस्ट आपके लिए सही है क्युकी अगर कोई हमें रात को सोने से पहले शुभ रात्रि संदेश भेज देता हैं तो इससे हमें एहसास होता है कि दुनिया में कोई है, जो रात को सोने से पहले हमें याद करता है. ठीक उसी तरह आप भी किसीको याद करने के लिए उसको दिल से अच्छा एहसास दिलाने के लिए ये गुड नाईट मैसेज हिंदी में भेज सकते है. हमें उम्मीद है ये Good Night Message In Hindi आपको अच्छा लगेगा
Good Night Message In Hindi
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है.
गुड नाईट.
हर रात हम तुम्हे याद किया करते है,
सितारों में तुम्हे देखा करते है,
लेकिन हमारे ख्वाबों में मत आना तुम,
क्योंकि हम भूत से डरा करते है.
Cute Romantic Good Night Messages for Love
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !
अंधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सूनी हवेली काला आसमान,
बिजली कडकी आया तुफान,
रात हो गयी सो जा शैतान.
गुड नाईट!
2023 Subh ratri Message in Hindi
आज की रात आपके लिए खास हो,
हर वक़्त मच्छर आपके आस पास हो,
काट काट कर आपकी जान खाए,
भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए.
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
दुआ है आप के लिए आये रात,
जिंदगी की सारी खुशियाँ लेकर.
Have A Sweet Dream SMS in Hindi
हमे नही पता की कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की,
पता नही जिंदगी मे कौन सी रात आखरी हो.
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.
Best Good Night Message Hindi Mein 2023
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये
गुड नाईट.
आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नही चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद अब रोना नही चाहते,
नींद तो बहुत है हमारी आँखों मे,
मगर आपसे बात करे बिना हम सोना नही चाहते.
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना.
गुड नाईट.
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
गुड नाईट.
शुभ रात्रि संदेश हिंदी में 2023
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.
गुड नाईट.
इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये!
गुड नाईट!
मित्र को शुभ रात्रि मैसेज
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
शुभ रात्रि!
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
गुड नाईट.
Short 2 Line Gd Night Message Hindi Me
ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें.
शुभ रात्रि
Shubh Ratri Message & SMS in Hindi
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो !
शुभ रात्रि!
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता.
Good Night Message In Hindi
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना.
गुड नाईट.
आपके इंतजार का दर्द तो हम चुपचाप सहते है,
क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल मे रहते हो,
ना जाने हमे नींद आएगी या नही,
मगर आप ठीक से सो सको इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते है.
Good Night !
New Good Night Message for Lover in Hindi 2023
मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ.
शुभ रात्रि!
तू चाँद और मै सितारा होता,
आसमान मे एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता.