Happy Gandhi Jayanti Shayari Sms in Hindi – 2nd October Gandhi Ji Shayari 2022
महात्मा गांधी एक ऐसा नाम है जो भारत के इतिहास के हर पन्ने पर लीक है, जो आज भी हर हिंदुस्तानी के दिल में बसे है सितारे की तहरा।
इतना ही नहीं, आज भी उनके आदर्श को अनुसरण करते हुए उनकी तस्वीर भारत के मुद्रा पर मौजूद है, वो महान इन्शान हम सबका बापू मोहनदास करमचंद गांधी उर्फ़ महात्मा गांधी जी है।
महात्मा गांधी जी का जन्म 1869 साल 2 अक्टूबर, को गुजरात में हुआ था, भारत में हर साल 2nd अक्टूबर को गांधीजी के जन्मदिन के अवसर पर गांधी जयंती मनाई जाती है। और ये एक गवर्मेन्ट होलीडे है।
Happy Gandhi Jayanti Shayari 2022
आज ये पोस्ट में हम गांधी जी की आदर्श की शायरी आप से शेयर करने जा रहे है । आप भी अगर गांधी जी के सरलता को दिल से मानते है और हमारे देश में उनकी दी हुई बातों का प्रतिफलन देखना चाहते है, तो फिर अपने दोस्त या फैमिली के साथ शेयर करना न भूले। बापू के 151 तम जन्मदिन में सभी देश बाशिओ को शुभकामनाय।
mahatma gandhi thoughts for students and everybody
जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं.
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
बापू के सपनों को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिए हमने आजादी के गाने,
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है।
सत्य-अहिंसा की ताकत समझे और दुनिया को समझायें,
आपको सपरिवार गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.
happy gandhi jayanti shayari on bapu in hindi
जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है,
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता है,
वही महात्मा गाँधी कहलाता है.
अहिंसा का पुजारी सत्य की राह दिखने वाला
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.
सत्य अहिंसा की मूर्त
देशभक्ति की आधी थी,
तन लगोटी हाथ मे लाठी,
संत नायक वो गाँधी था।
सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश अपना बचाया ,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
pyare bapu poem in hindi
जितने लोग गांधी के खिलाफ़ बोल रहे है,
सब उनकी तस्वीर जेब में लिए घूम रहे है.
हैप्पी गाँधी जयंती
सीधा साधा वेश था ना कोई अभिमान
खादी थी एक धोती पहने बापू की थी शान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
धोती वाले बापू की
ये ऐसी एक लड़ाई थी,
न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी.
हैप्पी गाँधी जयंती
दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
हैप्पी गाँधी जयंती
कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार.
Happy Gandhi Jayanti
gandi shayari in hindi images for whatsapp dp
महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को भारत से मार भगाया
जिसके तन पर वस्त्र खादी था.
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल,
देश का बदल गया सूरत ए हाल।
सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली,
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली।
सत्य और अहिंसा के ताकत को जिसने समझाया,
इसका प्रयोग कर पूरी दुनिया को दिखाया.
हैप्पी गाँधी जयंती
अहिंसा का वो पुजारी,
जिसने हिम्मत नहीं हारी,
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी.
राष्ट्रपिता है गांधी जी,
महात्मा है गांधी जी,
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.
gandhi jayanti 2022 shayari in hindi
दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी।
सांस दी हमें आज़ादी की,
जन जन जिसका हैं बलिहारी।
अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला.
Gandhi Jayanti Shayari
सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा, दो हे जिनके हथियार,
उन हथियारों से ही तो, कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद,
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम.
G = Great
A = Amazing
N = Nationalist
D = Daring
H = Honest
I = Indain
Happy Gandhi Jayanti 2022
You may also read
Mahatma Gandhi Quotes in Hindi
motivational shayari, quote on gandhi jayanti in hindi
गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं,
लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को बचाना हैं,
बहुत गाये आजादी के गीत हमने
अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज निभाना हैं.
गाँधी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुर ताल
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली
अहिंसा का वो पुजारी,
जिसने हिम्मत नहीं हारी,
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी.
Happy Gandhi Jayanti
jisakee soch ne kar diya kamaal
desh ka badal gaya sur taal
sabane bolee saty ahinsa kee bolee
har galee mein jalee videshee vastuon kee holee
दुबला-पतला साधारण सा वेश था,
वो कभी नहीं करते थे अभिमान
खादी की एक धोती पहनते थे
जो बढ़ाती थी बापू की शान.
Happy Gandhi Jayanti
जो भगवन को नहीं मानता उसे मैं इंसान नहीं मानता,
जो गांधीजी को नहीं मानता उसे में इंडियन नहि मंटा
हैप्पी गांधी जयंती…
गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से यहीं कहना है,
जिन्दगी का हर जंग सत्य और अहिंसा से जीतना है.
हैप्पी गाँधी जयंती
gandhi jayanti in hindi 2022 with image
देश के लिए जिसने ऐशो आराम को ठुकराया था
त्याग विदेशी वस्त्र उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने आजादी का गीत गाया था
देश का था वो अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था
बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत को सदा साथ रखना
बापू हमारे साथ हैं, हर भारतीय के पास हैं।
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है।।
जब जन जन बोला सत्य अहिंसा की बोली,
तब गली-गली जली विदेशी कपड़ो की होली.
हैप्पी गाँधी जयंती
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महापुरुष महात्मा गाँधी कहलाया था।
गांधी एक विचार है,
विचार कभी मर नहीं करते हैं,
गांधी हमारे दिलों-दिमाग में
हमेशा जिन्दा रहेंगे.
2 october gandhi jayanti in hindi
देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के
हैप्पी गांधी जयंती
श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास और
आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास।
shraddha ka arth hai aatmavishvaas aur
aatmavishvaas ka arth hai eeshvar mein vishvaas.
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें पर हम उठ सकते हैं;
लड़ाई से भागने से तो इतना अच्छा ही है।
कर्म ही मेरी पूजा हैं,
खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है
और हिन्दुस्तान मेरी जान हैं.
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
mahatma gandhi shayari in english
Har kamyabi pe aap ka naam hoga,
Apke har kadam pe duniya ka salam hoga,
Mushkilon ka samna himmat se karna,
Dua hai ek din waqt bhi apka ghulam hoga.
Bas jeevan mein ye yaad rakhana
Sach aur mehanat ko sada saath rakhana
Baapu hamaare saath hain, har bhaarateey ke paas hain.
sachchai jahaan bhee hai vahaan unaka vaas hai..
Happy gandhi jayanti shayari in hindi images for facebook
Desh ke liye jisne vilas ko thukraya tha,
Tyag videshi dhage usne khud hi khaadi banaya tha,
Pehen ke kaath ki chappal jisne Satyagrahe ka raag sunaya tha..
Woh Mahatma Gandhi Kehlaya tha…
You may also read