78th Happy Independence Day Shayari 2024 Wishes
15th August is a significant day for all Indians. After 100 years of hard struggle, India gained independence on 15th August 1947. So this day we dedicate to the sacrifices of those great heroes who fought for this country and gave their lives for the freedom of the country. we observe this day as Independence Day on 15 August in every year.
हर घर तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजादी का अमृत महोत्सव
Here we present, 78th Happy Independence Day Shayari 2024 wishes, Independence Day SMS Hindi, Poems on 15 August 2024 Wishes,
Independence Day Quotes in Hindi, Independence Day messages, Desh Premi Kavita lines in Hindi and English, Heart Touching Swatantra Diwas Sms, Patriotic Poems in Hindi, Happy Independence Shayari, Wallpapers Greetings Images. and Happy Independence Day Status for Whatsapp and Facebook.
May all Indians celebrate this day with great pride and Happy Independence Day to all. Vande Matram. Jai Hind.
Happy Independence Day Shayari 2024
प्यार का दूसरा नाम है मेरा भारत,
अनेकों_में एकता का प्रतीक है मेरा भारत,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा भारत।
दे सलामी इस »तिरंगे« को,
जिससे तेरी_शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
Happy Independence Day Sms Msgs in Hindi
दुश्मन_की गोलियों का सामना हम करेंगे,
»आजाद« है »आजाद« ही रहेंगे।
इश्क_तो करता है हर कोई,
»महबूब« पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को »महबूब« बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई।
सीने में »जुनून« और आंखों में “देशभक्ति” की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की »सांसे« थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
भारत देश की आज़ादी की शायरी
आओ देश का »सम्मान« करें,
शहीदों_की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी_अपने हाथ धरे,
आओ “स्वतंत्रता दिवस” का »मान« करें।
वतन हमारा मिसाल »मोहब्बत« की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी »खुशनसीबी« है जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी-खुशबू सातों जन्म में।
Happy 15 August SMS Wishes for Indian Flag
तैरना_है तो समंदर_में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो औरों में क्या रखा है।
15 अगस्त की बधाई
देश हमारा_शान-ए-जिंदगी,
देश परस्ती है वफा-ए-जमी,
वतन के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
»अखंड भारत« के सपने का जुनून है हमें।
Bharat Mata Independence Day Shayari
अब तक_जिसका खून न खौला
वो खून ~नहीं वो पानी है
जो »वतन« के काम ना आये
वो बेकार जवानी है
ना »हिन्दू« बन कर देखो
ना »मुस्लिम« बन कर देखो
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी »भारत« माँ को देखो
Independence Day Ki Shayari for 2024
»खुशनसीब« हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग »अमर« हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें »सलाम« ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का »नसीब« बसता है
दुनिया-का सबसे प्यारा देश
»तिरंगा« लहरायेंगें,
भक्ति गीत-गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया-का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
Shayari for Independence Day in Hindi
»मुकम्मल« है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ
»वतन« के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का
»मुसलमान« हूँ मैं सच्चा, दिल में »हिंदुस्तान« रखता हूँ
मैं »भारत« बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी_का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
»तिरंगा« हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
Happy 75th Independence Day 2024
कुछ नशा »तिरंगे«की आन का है,
कुछ नशा »मातृभूमि« की शान का है,
हम »लहरायेंगे« हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये »हिन्दुस्तान« का सम्मान का है।
»आजादी« की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की »कुर्बानी« बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक »भारत« माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
2 Line Independence Day Shayari Quotes in Hindi
ज़श्न »आज़ादी« का यूँ मनाया जाये,
दर्द हर दिल का »मोहब्बत« से मिटाया जाए।
आन वतन की शान वतन की, देश की_हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा »तिरंगा« अपनी ये पहचान है!
देश भक्ति शायरी हिंदी में
देश भक्तों के »बलिदान« से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे »भारतीय« हैं हम।
»आजादी« की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की »कुर्बानी« बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक »भारत« माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
वो »ज़िन्दगी« ही क्या जिसमे »देशभक्ति« ना हो।
और वो मौत ही क्या जो »तिरंगे« में ना लिपटी हो।
Independence Day Tiranga Shayari hindi me
De Salami Iss »Tirange« Ko,
Jis_Se Teri Shaan Hai,
Sar Hamesha Uncha Rakhna Iska,
Jab Tak Tujh Mein Jaan Hai
Kuch nasha »Tirange« ki aaan ka hain
Kuch nasha »Matrbhumi« ki shaan ka hai
Hum lahrayenge har jagah ye Tiranga
Nasha ye »Hindustan« ki shaan ka hain
15 August Shayari in Hindi language
Na poocho »jamane« ko, ki kya humari kahani hain,
Humari_pehchaan to sirf ye ha ki hum »Hindustani« hain
Faith in Words, Freedom in Mind
Memories in our Souls,
Pride in our Heart.
Let’s Salute the Nation on
Happy Independence Day To All.
Desh ki mitti ki khusboo seene me ramaa kar_aaye hai
Fanah_krke tujhe maa k dud ka karz chukane aaye hai
»Sarfaroshi« ki tamanna ab_hamare dil me hain,
Dekhna hain jor kitna, »baju-e-qatil« mein hain
Independence Day Shayari for Hindustan
उन »आँखों«की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने »मंगल सूत्र« उतारे हैं
जिक्र अगर »हीरो« का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के »वीरों«का होगा।
कुछ तो बात है मेरे »देश« की मिट्टी में साहेब,
सरहदें_कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
Independence Day Shayari for Whatsapp dp
Let us come together to facilitate
our »glorious nation« and feel proud to be Indian!
Wish you a 78th Happy Independence Day!
Celebrate the »free spirit of India«
May this Independence Day Fills
your life happiness and prosperity.
Happy Independence Day 2024
Carried with »care«, coated with »pride«,
Dipped in »love«, fly-in »glory«,
Moments of freedom in shade of joy.
Proud to be an Indian, Happy Independence.
One-nation, One-vision, One-identity,
No nation is perfect, it needs to be made perfect.
Happy Independence Day!
Independence Day Thoughts for Indian Soldier
मरने के बाद भी जिसके नाम मे »जान« हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की »शान« है।
सैनिक तो है वतन की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
चड़_गये जो हंसकर सूली
खाई जिन्होने सीने पर गोली
हम उनको_प्रणाम करते हैं
जो मिट गये देश पर
हम सब_उनको सलाम करते हैं
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
Bharat Independence Day Shayari in Hindi
जिसका ताज »हिमालय« है
जहाँ बहती »गंगा« है,
जहाँ अनेकता में एकता है
»सत्यमेव जयते« जहाँ का नारा है,
जहाँ मजहब भाईचारा है
वो »भारत« वतन हमारा है
मेरा “हिंदुस्तान” »महान था«,
महान हैं और »महान रहेगा«,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा
ना_जियो धर्म के नाम_पर
ना_मरो धर्म के नाम_पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम_पर
Jana-gana-mana-adhinayaka, jaya he
Bharata-bhagya-vidhata.
Punjab-Sindh-Gujarat-Maratha
Dravida-Utkala-Banga
Vindhya-Himachala-Yamuna-Ganga
Uchchala-Jaladhi-taranga.
Tava shubha name jage,
Tava shubha asisa mage,
Gahe tava jaya gatha,
Jana-gana-mangala-dayaka jaya he
Bharata-bhagya-vidhata.
Jaya he, jaya he, jaya he, Jaya jaya jaya, jaya he!