मैरिज एनिवर्सरी विशेस हिंदी में 2022 | Marriage Anniversary Wishes In Hindi
हम सभी जानते है, शादी की सालगिरह किसी के भी जीवन के सबसे खास दिनों में से एक होता है, इसलिए आज हम आपके लिए Marriage Anniversary Wishes In Hindi कलेक्शन लेके आये है क्युकी दोस्तों, विवाह के माध्यम से पति और पत्नी के बीच बनाए गए एक स्वर्गीय बंधन को मनाने का दिन है। उसी दिन को याद में रखने के लिए सभी लोग अपना मानते है, इसलिए हमने ये मैरिज एनिवर्सरी विशेस हिंदी में की खास पोस्ट किये आपके लिए क्युकी अगर आप भी ऐसे जोड़े के करीब हैं जो जल्द ही अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाने की योजना बना रहा है, तो आप इन Marriage Anniversary Wishes In Hindi के माध्यम से उसको और भी खास बना सकते हो.
Marriage Anniversary Wishes In Hindi
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं.
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे.
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई विशेष हिंदी में
आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहें। स्वस्थ रहे मस्त रहे।
शादी की सालगिरह पर बधाई हिंदी में
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल.
सालगिरह मुबारक !
Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi For Couple
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो.
शादी की सालगिरह के लिए शुभकामना
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे.
Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Whatsapp wishes In Hindi
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें.
शादी की सालगिरह मुबारक हो.
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो.
आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है !
Wedding Anniversary Wishes in Hindi
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल.
फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना.
रोमांटिक शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है.
सालगिरह मुबारक !
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ !
Marriage Anniversary wish in Hindi
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है…
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ.
संस्कृत में विवाह वर्षगांठ की बधाई
मोहब्बत एक एहसासों की पवन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है।
आपकी ये पावन कहानी जन्मों-जन्मों तक जीवित रहे।
आपके आने से मत पूछिए क्या क्या ना हुआ,
मुश्किलें तन्हा हुईं पर मैं कभी तन्हा ना हुआ।
Marriage Anniversary Wishes In Hindi
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां !
छोटे भाई की शादी की सालगिरह की बधाई
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे !
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
Latest Marriage Anniversary Wishes Hindi Mein
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे.
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !
Hindi Me Anniversary Wishes for Facebook
ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो !
शादी की सालगिरह मुबारक़ हो भैया-भाभी
आने वाला प्रत्येक नया दिन,
आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ
एवं अपार खुशियाँ लेकर आये !
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है
कि वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति,
प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि
और समृद्धि के साथ आजीवन
आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!
Shaadi Mubarakh Images with Wish hindi
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो !
शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
सास-ससुर के शादी की सालगिरह पर बधाई विश
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार.
शादी की सालगिरह मुबारक हो.
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !
Marriage Anniversary Wishes In Hindi
जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं।
भला कैसे बताये आपको,
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
Wedding Anniversary Wishes For Wife In Hindi
बहुत-बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग.
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ.
ये रिश्ता, ये खुशियां बरकरार रहे;
जिंदगी में कोई गम ना हो;
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको;
सपनों की बुलंदियां कम ना हो.
New Shadi Ki Salgirah Hindi wish – Shaadi Wishes Hindi
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे.
सालगिरह मुबारक !
हर रात के चाँद पर है नूर आपसे;
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे;
हम कहना तो नहीं चाहते;
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे.
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !
शादी की सालगिरह पर बधाई गीत
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता.
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको.
2 line Merriage Anniversary Wishes Hindi
आप दोनों का साथ क़भी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी न रूठें।
आपकी शादी की सालगिरह पर ये दुआ है हमारी
आसमान में जितने भी तारे हैं उम्र हो तुम्हारी !
शादी की सालगिरह पर खुबसुरत शुभकामना विशेष हिंदी में
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो.
इस शादी की सालगिरह पर;
आपको दिल से बधाई देते हैं;
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग;
दुनिया में बहुत कम होते हैं!
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी – माता-पिता के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा.
सालगिरह मुबारक !
ये तो इक रस्म-ए-जहाँ है जो अदा होती है.
वर्ना सूरज की कहाँ सालगिरह होती है।
Happy Anniversary
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हास्य
आज का ये शुभ दिन आपके प्रारंभिक विवाहिक जीवन की यात्रा,
आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर तालमेल से
आपकी जीवन बागियों की खुशियों से महक उठे.
आपको शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत मुबारक हो !
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें
विवाह की वर्षगांठ की शुभकामनाएं विशेष हिंदी में
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !
हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ !
Marriage Anniversary Wishes In Hindi
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह !
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
Happy Marriage Anniversary
शादी की सालगिरह की बधाई फोटो
पत्नी : आज हमारी शादी को २५ साल हो गए हैं ,
इतने साल कैसे बीत गए पता ही नही चला
पति : समय का पता तो कैदी को चलता है, जेलर को नही
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले !
Wedding Anniversary Wishes For Friend In Hindi
कभी ख़ुशी कभी गम,
ना जुदा होंगे हम,
ये बंधन जन्मो का बंधन है।
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे.
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये !
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए !
केवल दो अच्छे और शुद्ध हृदय ही ऐसा स्वर्गीय मिलन बना सकते है।
आपके द्वारा साजा किया गया प्यार आपके दिलों में बढ़ता रहे,
ऐसी मेरी परमात्मा से प्राथना है।
Happy Marriage Anniversary Dear
हिंदी में मैरिज एनिवर्सरी विश 2022
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
Marriage Anniversary Wishes For Sister and Jiju in Hindi
ना चाँद की चाहत, ना तारो की फरमाइश,
हर पल तुम मेरे साथ हो बस यही है मेरी खवाहिश।
चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन.
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !
विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं विश हिंदी में
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को,
कितनी ख़ूबसूरती से सवारा.
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है.
सालगिरह मुबारक !
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !
Best Wishes for Marriage Anniversary in Hindi
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी भैया और भाभी विशेष
कभी ख़ुशी कभी गम.
ये प्यार हो न कभी कम.
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में.
महकते रहो एक दूजे के दिल में.
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में.
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में.
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
Marriage Anniversary Wishes In Hindi
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे !
Whatsapp Happy Anniversary Wishes Hindi Me
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं.
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,
फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन,
ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं.
शादी की सालगिरह पर बधाई हिंदी में
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
Happy Marriage Anniversary Hindi Wishes
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ.
तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा।
मैंने उन सभी वर्षों में तुमसे प्यार किया है
और मैं तुम्हें अपनी आखिरी सांस तक प्यार करूंगा।