Happy Saraswati Puja Wishes – Vasant Panchami Quotes 2024 – Saraswati Image
Saraswati Puja is the worship of the Goddess of Education, Voice, Music, and Wisdom, is also called vasant panchami. here you find Saraswati Images for wishes
Saraswati image, Photo, Quotes, Greetings
सरस्वती – कला की देवी और ज्ञान का प्रतीक है। वह चेतना की नदी है जो सृष्टि का निर्माण करती है; उसके बिना केवल अव्यवस्था और भ्रम है। वह भोर की देवी है जिसकी किरणें अज्ञानता के अंधकार को दूर करती हैं। उसे महसूस करने के लिए आत्मा की शांति में आनंदित होना चाहिए।
वह प्रकृति में शुद्ध और उदात्त है। शुद्ध बुद्धि के संरक्षक के रूप में मन की शक्तियों में आनन्द का संचार करता है। चार वेद, सार्वभौमिक ज्ञान की पुस्तकें, उनकी प्रतीक है। उसका वाहन हंस, है। सफेद हंस शुद्ध ज्ञान को दर्शाता है।
पुस्तकालय और स्कूल उसके मंदिर हैं; कलम, किताबें, कलाकार और संगीत वाद्ययंत्र के सभी उपकरण ज्ञान की देवी की पूजा में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं हैं ।
happy saraswati puja | saraswati images
इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग।
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभि र्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल
saraswati images | saraswati puja 2024
मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का तौहर
जीवन का यह बसंत
खुशियाँ दे अनंत
प्रेम और उत्साह का
भर दे जीवन में रंग !
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
saraswati photo | saraswati wallpaper
May the occasion of Basant Panchami,
Bring the wealth of knowledge to You,
May You be blessed by Goddess Saraswati
& All Your Wishes Come True.
May the respected occasion of Vasant Panchami
Bring fortune, wealth of knowledge to you,
and all your wishes come true.
May Every Goodness Touch Your Soul
And The Brightest Light Of Knowledge Illuminate Your Life
So Here’s Me Wishing You
A Very Happy Vasant Panchami!!
saraswathi devi images
सरस्वती नमस्तुभ्यम
वरदे कामा रूपिणी!
विद्यारंभम करिश्यमी,
सिद्धिर बवाटू मे सदा!
सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
इस वसंत पंचमी मां सरस्वती आपको हर वो विद्या दे जो आपके पास नहीं है,
जो है उस पर चमक दे जिससे आपकी दुनिया चमक उठे।
वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं!
Saraswati Vandana in Hindi || माँ सरस्वती वंदना मंत्र
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभि र्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्,
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
भावार्थ:
जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली मां सरस्वती हमारी रक्षा करें।
शुक्लवर्ण वाली, सम्पूर्ण चराचर जगत् में व्याप्त, आदिशक्ति, परब्रह्म के विषय में किए गए विचार एवं चिन्तन के सार रूप परम उत्कर्ष को धारण करने वाली, सभी भयों से भयदान देने वाली, अज्ञान के अँधेरे को मिटाने वाली, हाथों में वीणा, पुस्तक और स्फटिक की माला धारण करने वाली और पद्मासन पर विराजमान् बुद्धि प्रदान करने वाली, सर्वोच्च ऐश्वर्य से अलङ्कृत, भगवती शारदा की मैं वंदना करता हूँ।
Saraswati Puja Wishes in Hindi | saraswati photo
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार, सरस्वती विराजे आपके
द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। बसंत
पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है
बसंत पंचमी की शुभकामनाए।
Happy Saraswati Puja Wishes, Quotes
I pray to Goddess Saraswati for you that,
this great occasion of Basant Panchami,
May bring a huge wealth of knowledge for you
May you be blessed by Goddess Saraswati.
Wish you a joyful Basant Panchami.
May the auspicious occasion
of Saraswati Puja,
Bring happiness, wealth
knowledge for you.
Basant Panchami ka ye pyara tyohar, jeevan mein laaye khushiyan apaar,
Saraswati viraaje aapke dwar, Shubh kaamna hamari karein sweekar.
Happy Basant Panchami
Happy Vasant Panchami Wishes, SMS
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना ,
समय कैसा भी गुजर ही जाता है
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई
सरस्वती पूजा की तिथि || Happy Vasant Panchami 2024
इस साल बसंत पंचमी [Basant Panchami] सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) का शुभ मुहूर्त 25 फ़रवरी की अपराह्न 12:34 बजे से अगले दिन 13 फ़रवरी सुबह 2 बजकर 41 मिनट तक है। इस दौरान पूजन के लिए शुभ समय 14 फ़रवरी को दोपहर 12:09 बजे तक रहेगा।
वसंत पंचमी मुहूर्त || Vasant Panchami Muhurt
- पंचमी तिथि प्रारंभ : 13 फ़रवरी, 2024 को अपराह्न 2:41 बजे से
- पंचमी तिथि समाप्त : 14 फ़रवरी, 2024 को 12:09 PM बजे
- बसंत पंचमी का पर्व : 14 फ़रवरी 2024 गुरूवार
- बसंत पंचमी मुहूर्त: 14 फ़रवरी दिन गुरुवार को सुबह 07:07 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक
- बसंत पंचमी मध्याहन : 14 फ़रवरी दिन गुरुवार दोपहर 12:35
- पूजा की अवधि : 05 घंटे 28 मिनट
Happy Basant Panchami Wishes 2024
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो, पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी.
बसंत पंचमी: के विभिन्न नाम || Different name of Basant Panchami
सरस्वती पूजा; बसंत पंचमी [Basant Panchami] को माघ पंचमी [Magh Panchami] भी कहा जाता है क्योंकि हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है । इसके अलावा बसंत पंचमी को सरस्वती पंचमी (Saraswati Panchami) और श्री पंचमी (Shri Panchami) के नाम से भी जाना जाता है ।
Happy Saraswati Puja Wishes, Quotes
Wishing you Happiness, Good fortune, Success, Peace,
& Progress on the occasion of Basant Panchami.
May the divine grace of Goddess be with you,
Goddess Saraswati is the Light of hope and Peace,
May Goddess Saraswati Bless you with Knowledge and Wisdom!
May the occasion of Basant Panchami,
Bring the wealth of knowledge to You,
May You be blessed by Goddess Saraswati &
All Your Wishes Come True.
saraswathi devi images | saraswati photo
बहारो में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
Share with you friends | also Follow Us on Facebook, Pinterest
मां सरस्वती की आरती || Saraswati Puja Aarti
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..
चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।
सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ ॐ जय..
बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।
शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ ॐ जय..
देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ ॐ जय..
विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ ॐ जय..
धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ ॐ जय..
मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।
हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ ॐ जय..
जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ ॐ जय..
Saraswati Vandana
THANK YOU FOR VISITING FAVFOTO