Attitude Shayari In Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023

हिंदी में एटीट्यूड पर शायरी 2023

वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.

खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.

Attitude Shayari Hindi boys

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !

जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..

Love Attitude Shayari Hindi Text

हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..
तो वो भी गरम हो जाता है.

शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.

ऐटिटूड शायरी इन हिंदी

शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.

attitude shayari 2 line

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है !

अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग
आज भी जिन्दा हैं.

ऐटिटूड शायरी हिंदी शेयरचैट

भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.

Royal Attitude Shayari in the Hindi language for Whatsapp

मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.

2023 ख़तरनाक Attitude Shayri

वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.

दिल तो आशिको के पास होता है
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं.

ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फेसबुक

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

Best Attitude Status with Image Download free

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.

हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.

Previous page 1 2 3 4Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button