Attitude Shayari In Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023
इस दुनिया में सभी लोग अपने एटीट्यूड को अलग अलग तरह से बयां करते हैं। हम यहां सभी के स्टाइल को ध्यान में रख कर बहुत ही बेहतरीन Attitude Shayari In Hindi कलेक्शन लेकर आए हैं. क्युकी दोस्तों आजकल सोशल मीडिया पर अपना एटीट्यूड दिखाना और एटीट्यूड से रिलेटेड शायरियां पोस्ट करना एक ट्रेंड बन गया है। बहुत से लोग अपनी व्यक्तित्व के आधार पर ऐटिटूड शायरी इंटरनेट पर ढूंढते हैं, उस बात को ध्यान में रख कर हम आज इस पोस्ट में ऐटिटूड शायरी हिंदी में कलेक्शन लेकर आये है. उम्मीद है आपको अच्छा लगेगा.
Attitude Shayari In Hindi
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.
Cool Attitude Shayari Hindi Mein
मुझे अच्छे लगते है वो लोग,
जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा
तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.
छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.
Latest Royal Attitude Shayari Hindi Mein
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
2 Line Shayari on Attitude Hindi Download
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं..
HD attitude Shayari Image Download
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
हिंदी में शानदार और रॉयल एटीट्यूड शायरी
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं.
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
ऐटिटूड शायरी हिंदी में
सुन पगली
तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है!
attitude shayari in hindi text 2023
जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लूटकर जीते हैं.
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.
बेस्ट ऐटिट्यूड शायरी हिंदी मे
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
Killer & Stylish दो लाइन ऐटिटूडशायरी
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.