Barish Shayari In Hindi | बारिश शायरी हिंदी में 2023
Barish Shayari FB Status Quotes in Hindi
ख़ुद को इतना भी मत
बचाया कर बारिश हो तो भीग
जाया कर !!
इस बारिश के बाद वो बूंदाबांदी कुछ
इस तरह दिखती है मानो आपको अलविदा
कहने के बाद भी कुछ देर बात कर रहा हो।
Best Barish Shayari for Facebook Story
आज तो बहुत खुश हो गए आप? क्योकि ?
बारिश जो हो रही है….और बारिश मैं तो
सभी मेंडक खुश होते है.
मोहब्बत तो वो बारिश है
जिसे छूने की चाहत मैं
हथेलियां तो गीली हो जाती है
पर हाथ खाली ही रह जाते है !!
barish shayari in hindi 2 line
तुम्हारे चेहरे का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं थोडा लुफ्त उठा लू अगर बुरा न लगे !
हर दफ़ा बारिश उसका पैग़ाम लेकर आती है
और मेरे बंजर से दिल को हरा भरा कर जाती है।
सावन बारिश शायरी – ब्यूटीफुल बारिश शायरी
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है !
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे !
Monsoon Shayari in Hindi
हमारी किस्मत में लिखी है ये दूरियां
वरना हम भी तेरी बाहों में मरना चाहते हैं।
कुछ नशा तेरी बात का है
कुछ नशा धीमी बरसात का है
हमे तुम यूँही पागल मत समझो
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है !
Top Barsat Shayari In Hindi
बेवफाई की इस दुनिया में सावधान रहे दोस्तो
यहां लोग प्यार से भी बर्बाद कर देते है।
पहले बारिश होती थी तो याद आते थे
अब जब याद आते हो तो बारिश होती है !
Barish Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा
की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे
तो गिन लो बरसती हुई इन बूंदो को तुम !!
नैनों से अब बारिश होती है
मेरी पलकों के कोनों से
नींद रोती है मेरी !!
Barish Shayari In Hindi
हवा संग बह चला जाएगा ये बादल भी मगर
ये मेरे शहर आया है अब अदब से भीगना होगा !
ग़म-ए-बारिशे इसीलिए नही
कि तुम चले गए
बल्कि इसलिए कि
हम ख़ुद को भूल गए !!
बारिश की बूंदों शायरी हिंदी में
बारिश की बूंदों का चश्मदीद गवाह
बनने चाहता हू मैं तेरे साथ एक
चाय की चुस्की भरना चाहता हूं !
घटाए हैं काली आसमान में सर्द
बारिश हो रही है रह रह कर मुस्कुरा
रहा हूँ और तेरी गुजारिश हो रही है !
Sawan Shayari Hindi Me
मौसम का कुछ ऐसा खुमार है
मन करता चीख कर कह दू
हमको तुमसे बहुत प्यार है !!
बहुत दिनों से थी ये आसमान की साजिश,
आज पुरी हुई उनकी ख्वाहिश,
भीग लो अपनों को याद कर के,
मुबारक हो आपको साल की ये पहली बारिश ।
4 Comments