Barish Shayari In Hindi | बारिश शायरी हिंदी में 2023
दोस्तो आज की इस ख़ास पोस्ट में हम आपके लिये Barish Shayari In Hindi लेकर आये हैं, जिन्हे आप अपने चाहने वालो के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दोस्तो बारिश से हमारे मन का रिश्ता बहुत गहरा है। हमारा मन बारिश के मौसम से बहुत ज्यादा प्रभावित होता है। इसलिए दोस्तों आज हम यहां पर बारिश शायरी हिंदी में लेकर आपके सामने आये हैं। आप इन्हें पढ़कर मन को आनंदित कीजिये।
Barish Shayari In Hindi
इस बरसात में हम भीग जायेंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे,
अगर दिल करे मिलने को तो याद
करना बरसात बनकर बरस जायेंगे
बनके सावन कहीं वो बरसते रहे इक घटा
के लिए हम तरसते रहेआस्तीनों के साये
में पाला जिन्हें,साँप बनकर वही रोज डसते रहे!
Rimjhim Barsat Shayari In hindi
कहीं फिसल ना जाओ जरा संभल के रहना
मौसम बारिश का भी है और मोहब्बत का भी।
कह दो बादलों से
कुछ पानी मेरी आँखों से
उधार ले जाये !!
New Rain Status in Hindi 2023
कुछ तो चाहत होगी इन बूंदों की भी
वरना कौन छूता है इस जमीन को
उस आसमान से टूटकर।
बादलों को आता देख के मुस्कुरा लिया होगा,
कुछ न कुछ मस्ती में गुनगुना लिया होगा,
ऊपर वाले का शुक्र अदा किया बारिश के होने से,
के इस बहाने तुमने नहा लिया होगा ।
बारिश पर शायरी हिंदी में
ये ही एक फर्क है तेरे और मेरे
शहर की बारिश में, तेरे यहाँ ‘जाम’
लगता है, मेरे यहाँ ‘जाम’ लगते हैं।
दुआ बारिश की करते हो मगर छतरी नहीं
रखते, भरोसा है, नहीं तुमको खुदा पर क्या जरा सा भी ।
Romantic Barish Shayari in Hindi
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में
फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता है !!
हम जानते है कि आपने बारिश की बूंदों को देखा है
पर मेरी नज़रों में ये सावन आज भी हारता है !
बारिश शायरी हिंदी में
आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना
वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे नहाना !
यह दौलत भी ले लो यह शोहरत भी ले
लो भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो वह बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी !
बारिश शायरी इन हिंदी
बारिश सुहानी और
मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है
नई सी लगती है !!
बारिशो मे भीगना गुज़रे ज़माने की बाते हो गई
कपड़ों की कीमतें मस्ती से कहीं ज्यादा हो गई !
Barish shayari in hindi 140
न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो, हर बूंद में
आपकी तस्वीर नज़र आ गयी ।
हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने को,
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को।
Rain Shayari in Hindi
इस तरह भिगे हम तेरे लिए बारिश में
क्योकि बरसात के मौसम में भी
तेरा अहसास है !!
बारिश से कही और बारिश हो रही है
मेरा दिल बहुत कमजोर है
इस बात को लेकर वह रोता है।
2 Line Hindi Barish Shayari DP 2023
बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट लो,
जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते है,
और जितना न समेट पाए उतना हम आप को चाहते है
ख़ुद को इतना भी न बचाया कर
बारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर।