Good Night Quotes In Hindi | गुड नाईट कोट्स हिंदी में 2023
Latest Good Night Quotes for Lover in Hindi
हर रात हमारे ख्वाब बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज्बा रखो जीतने की
क्यूोंकि किस्मत बदले या न बदले
पर वक्त जरूर बदलता है.
पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है.
Good Night !
कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा.
गुड नाईट!
2023 शुभ रात्रि कोट्स हिंदी में
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.
आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
Good Night.
मित्र को शुभ रात्रि कोट्स 2023
हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही.
इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये.
Romantic Good Night Quotes for Cute Love
खुद हम कुछ इस तरह खो जाते है,
सोचते है आपको तो आपके ही हो जाते है,
नींद नही आती है रातो में पर,
आपको ख्वाबों में देखने के लिए सो जाते है.
Good Night !
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो.
New Good Night Quotes In Hindi
पंखे पे लटका हुआ सर,
खिड़की से तुम्हे देखती आत्मा,
बेड के नीचे बैठी चुड़ैल,
परदे के पीछे सिर कटी लाश,
इन सब की तरफ ध्यान मत देना आराम से सोना !
गुड नाईट!
सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है.
शुभ रात्रि!
Good Night Quotes in Hindi for Girlfriend
अगर रात को कोई तुम्हारे बिस्तर में आये,
तुम्हारे बदन से खेले तुम्हारे जिस्म को चूमे,
तो रोमांटिक मत होना
“ऑल आउट” जला देना और सो जाना.
गुड नाईट
हमे नहीं पता कि कौन सी बात आखिरी हो,
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते हैं हम कि
पता नहीं कि जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो.
Good Night Quotes in Hindi for Boyfriend
शुभ हो रात्रि आपकी, बड़ी ही मीठी नींद हो आपकी,
आये कोई प्यारा सा ख़्वाब आपको,
और उस ख़्वाब की हर ख़्वाहिश पूरी हो आपकी.
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है.
Have A Sweet Dream Quotes in Hindi
हमें नहीं मालूम कौन सी बात आख़िरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आख़िरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते हैं हम,
पता नहीं कौन सी रात आख़िरी रात हो.
हम कभी अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफ़ा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
पर हम आपको बिना याद किये सो नहीं सकते.
Good Night
Good Night Quotes in Hindi for Mother
जब रात होते ही आपकी याद आती है,
फिर सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती रहती हैं निगाहेँ उस चेहरे को,
जिसको याद करते करते सुबह हो जाती है !
ए पलक तू अब बंद हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत नज़र आएगी,
इंतेज़ार तो सुबह से फिर शुरू हो जाएगा,
कम से कम रात तो ख़ुशी से गुज़र जाएगी.
गुड नाईट कोट्स इन हिंदी
रात आंखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए,
हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए;
बस गई है मेरे अहसास में ये कैसी महक,
कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आए.
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.