Good Night Quotes In Hindi | गुड नाईट कोट्स हिंदी में 2023

दोस्तों आज हम आपके लिए ये Good Night Quotes In Hindi लाये है क्युकी दोस्तों कहते हैं कि जीवन में सफलता की मंजिल के लिए ख्वाब देखना जरूरी होता है और जब हम रात को सो रहे होते हैं तो ख्वाब धीरे धीरे रात में दस्तक देते हैं. अगर कोई हमें रात को सोने से पहले गुड नाईट कोट्स हिंदी में भेजता है तो इससे हमें एहसास होता है कि दुनिया में कोई है, जो रात को सोने से पहले हमें याद करता है. इसलिए ही आज ये शुभ रात्रि की पोस्ट किये है ताकि आप भी किसी को ये सेंड उसके दिल में अच्छी सोच बना सके.

Good Night Quotes In Hindi

Good Night Quotes In Hindi
Good Night Quotes In Hindi

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
शुभ रात्रि !

ना जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है,
बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है,
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते हैं,
लेकिन न जाने क्यों आपकी याद आ जाती है.
शुभ रात्रि!

Hindi Mein Good Night Ki Quotes

दिन पे अँधेरा छा गया,
चाँद तारो के साथ आ गया,
रात का ये माहोल सभी को सुला गया,
और आप अभी सोये नही,
इसलिए मेरा SMS आपको,
GOOD NIGHT कहने को आ गया.

हो चुकी है रात अब सो भी जाइये,
जो है दिल के क़रीब उनके ख्यालों में खो जाइये,
कर रहा होगा कोई दीवाना इंतेज़ार आपका,
ख्यालों में ही सही कम से कम उनसे मिल तो आइये.

Shubh Ratri Quotes Shayari in Hindi

गुड नाईट कोट्स हिंदी में
गुड नाईट कोट्स हिंदी में

अंधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सूनी हवेली काला आसमान,
बिजली कडकी आया तुफान,
रात हो गयी सो जा शैतान.
गुड नाईट!

मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है
सपनो के परदे, आंखों से हटाती है
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.

Good Night Quotes Hindi for Whatsapp, Facebook, Instagram

अच्छे ख्वाबो के साथ सोना
नई उम्मीदों के साथ उठना!
Good Night.

एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूकर दिखाएं
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को सच कर दिखाएं.

Top Good Night Quotes Hindi Me

गुड नाईट कोट्स इन हिंदी
गुड नाईट कोट्स इन हिंदी

हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ.
शुभरात्रि!

खींच कर उस माह रू को आज यां लाई है रात,
यह खुदा ने मुद्दतों में हमको दिखलाई है रात.

Whatsapp Status Good Night Quotes in Hindi

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती,
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर.
Good Night Dear

चमकते चाँद को भी अब नींद आने लगी,
आपकी ख़ुशी से दुनियां भी जगमगाने लगी,
देखकर आपको कली गुनगुनाने लगी,
अब फेंकते फेंकते मुझे भी नींद आने लगी.

Subhratri Quotes in Hindi 2023

Good Night Quotes In Hindi
Good Night Quotes In Hindi

तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और
जागते जागते सोना इश्क़ है.
गुड नाईट!

सो जा ए दिल अब बहुत रात हो चुकी है,
इस शहर में कोई अपना दिखता नहीं है,
और जो दिखते हैं वो अपने है नहीं.

Free Download Good Night Quotes Hindi Me

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं, मगर पिने का होश नहीं.
शुभ रात्रि!

तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं.
शुभ रात्रि!

गुड नाईट कोट्स इन हिंदी 2023

Good Night Quotes Hindi Me
Good Night Quotes Hindi Me

तू जहाँ भी रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो,
वो शहर हो फिर चाहे गाँव हो,
तेरी आँखों में कभी कोई गम ना हो,
बस यही दुआ है हमारी कि
तेरी खुशियां कभी कम ना हो.
शुभ रात्रि!

नमस्कार! ये हमारी मध्य रात्रि सेवा है.
इसमें हम आधी रात के बाद लोगो की नींद खराब करते है.
धन्यवाद! अब सो जाइए.

Smile Gd N8 Quote for you in Hindi

अरे चाँद तारों,
जरा इनको एक लात मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतारो,
करो इनके साथ फाइट,
क्यों की ये जनाब सो गए है बिना बोले गुड नाईट!

इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि.

1 2 3 4Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button