88+ Love Status in Hindi for Girlfriend -Whatsapp & FB 2022

If you are searching for the best result for love status in Hindi for girlfriend then you can simply get it from our website. in this article, we present to you some of the best Sad love statuses in Hindi for girlfriend that will help you to make a special connection with your girlfriend and moreover give her a fabulous experience. So, let’s share this love feeling status in Hindi with your partner now.

for a healthy long-lasting relationship, you need a very committed caring person in your life. so this I love you status in Hindi image will encourage her or him to make a good bond with you.

Love Status in Hindi for Girlfriend

love status in hindi for girlfriend
love status in hindi for girlfriend

पता नहीं क्यों आपसे बात करने
के बाद ऐसा सुकून मिलता है की,
लगता है जैसे दुनिया की सारी
ख़ुशी मिल गई!

गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया।

gam ne hasne na diya, jamane ne rone na diya,
neend aye to teri yaad ne, sone na diya.

तेरे प्यार का कितना
खूबसूरत एहसास है !
लगता है जैसे तू हर पल
मेरे आस पास है !

whatsapp love status in hindi for girlfriend
whatsapp love status in hindi for girlfriend

पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता !

चाहे जिंदगी भर
सताना पर बस
छोड़ कर मत जाना

chahe jindagi bhar
satana par baas
chhod kar mat jana

मुझसे लड़ने झगड़ने का
हक़ है तुम्हे…
लेकिन छोड़ के जाने का हक़
बिलकुल भी नहीं !

sad love status in hindi for girlfriend
sad love status in hindi for girlfriend

मुझे तेरा साथ…
ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए !
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक ज़िन्दगी चाहिए !

काश वो आये और गले लगाकर कहे
पागल मुझे भी नहीं रहा जाता तेरे बिना।

kas vo aaye aur gale lagakar kahe
pagal mujhe bhi nahi raha jata tere bina.

तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी,
मुझे और कुछ तो खबर नहीं,
तुझे देख कर देखूं और कहीं,
अब मेरे पास वो नज़र नहीं !

best love status for whatsapp in hindi
best love status for whatsapp in hindi

बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी खामोशी भी समझ ले !

कुछ ऐसी आसान हो जाए ज़िन्दगी
तुम खूबसूरत लगती रहो
में तारीफ करता रहूँ

kuch aisi asaan ho jae zindagi
tum khoobsurat lagti raho
mein taarif karta rahoon

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर
गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है,
तो सोच तुझसे कितनी होगी !

romantic status for girlfriend in hindi
romantic status for girlfriend in hindi

सीने से लगा के तुमको
ये कहना है !
मै बस तुम्हारा हूँ और
अब तेरे हो के रहना है !

तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते,
बस अपने लगते हो

tum mujhe achchhe ya bure nahin lagte,
bas apne lagte ho

लोग पूछते हैं तुमने उसमें
ऐसा क्या देखा !
मैंने कहा उसको देखने के बाद
कुछ और नहीं देखा !

In the below of this post, we have discussed some common types of love languages like sad love status in Hindi for girlfriend and love quotes in Hindi for girlfriend. this image is generally for those partners who feel they need to communicate their feeling through words. These are very important for a long-distance relationship. so if you are in this position then definitely share these worthy words for your love.

love feeling status in hindi
love feeling status in hindi

किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे !
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे !
आप दिल से रोये हमें याद करके !
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे !

अगर तू मेरा नसीब हैं,
तो बहुत खुशनसीब हूँ मै

agar tu mera naseeb hain,
to bahut khush naseeb hoon mai

कितना प्यार है तुमसे ये जान लो
तुम ही ज़िन्दगी हो मेरी
इस बात को मान लो !
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं,
बस एक जान है जब जी चाहे माँग लो !

whatsapp romantic status for girlfriend
whatsapp romantic status for girlfriend

तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है
कुछ और कह जाते है हम !

सबने कहा मोहब्बत खेल है लकीरो का,
हमने कहा यही तो आज़माना है

sabne kaha mohabbat khel hai lakiro ka,
hamne kaha yahi to aazmaana hai

सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो
हम झुक जाएँगे !
कभी हम नाराज़ हो तो
आप गले लगा लेना !

love quotes in hindi for girlfriend
love quotes in hindi for girlfriend

प्यार का तो पता नहीं,
लेकिन तू मेरी लाइफ में
वो पहली लड़की थी जिसे मैंने,
पहली बार जान कह कर बुलाया था !

हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक्त साथ तुम्हारा हो.

hamari har khushi ka ehsaas tumhara ho
tumhare har gam ka dard hamara ho
mar bhi jye to hame koi gam nahi
bas aakhiri waqt saath tumhara ho.

ब्रेकअप तो GF/BF का होता है,
पगली तू तो मेरी लाइफ है
तुझसे ब्रेकअप कैसे हो सकता है !

true love status in hindi for whatsapp
true love status in hindi for whatsapp

तू ही मेरा दिन है,
तू ही मेरी रात है,
जमाना चाहिए ही नहीं मुझे,
अगर तू मेरे साथ है !

जरुरी तो नही हर चाहत का मतलब इश्क हो,
कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी, दिल बैचेन हो जाता है.

Zaroori to nahi har chaahat ka matlab ishq ho,
kabhi kabhi anjaan rishto ke liye bhi, dil bechan ho jata hai.

आज भी है मेरा एक ही वादा
मरते दम तक चाहूँ तुझे
हद से ज्यादा !

whatsapp status for wife in hindi
whatsapp status for wife in hindi

कभी कभी दिल से
प्यार रहते हुए भी !
बस गलत फहमी की वजह से
रिश्ते टूट जाते है !

ना चाँद की चाहत
ना तारों की फ़रमाईश
हर जन्म तू मिले
बस यही मेरी ख्वाईश।

na chaand ki chahat
na taaron ki farmaish
har janm tu mile
bas yahi meri khwaish

माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है

This is the place where you can search your desired wishing images or romantic status for girlfriend in Hindi as well as cute love status for girlfriend that you can share with your loved one as a post on her social media even personal text messages. If nothing else, here is the best way to show your feelings with these love status in Hindi for girlfriend messages you can send it via Facebook, Whatsapp mail, or other social apps whatever you want.

lovely whatsapp status for girlfriend
lovely whatsapp status for girlfriend

सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको
अपना बनाया था !
करोगे याद सदियों तक किसी ने
दिल लगाया था !

चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना,
क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना।

chahta hoon tujhe dil mein chhipana,
kyon ki bahut bura hain ye jamaana.

बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो !
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा प्यार !

heart touching lines in hindi for girlfriend
heart touching lines in hindi for girlfriend

क्यूँ मदहोश करती है मुझे
मौजूदगी तेरी !
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो
नहीं हो गया !

हमसफर वो नहीं जो हर सुख में साथ दे,
हमसफर तो वो हे जो हर दुःख में साथ दे।

hamsafar wo nahi jo har sukh mein saath de,
hamsafar to wo ha jo har dukh mein saath de.

हम तो प्यार में इन्तेहाँ देकर थक गए,
ऐ खुदा अब तो कोई ऐसा भेज दे,
जो उम्र भर साथ निभाए !

whatsapp status for love in hindi language
whatsapp status for love in hindi language

भूलना भुलाना दिमाग का काम है !
तुम तो मेरे दिल में रहते हो बेफिक्र रहो !

कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं

koi chaand se mohabbat karta ha,
koi sooraj se mohabbat karta ha,
ham unse mohabbat karte ha,
jo hamse mohabbat karte ha

पहला हो या दूसरा फर्क नहीं परता,
प्यार बस सच्चा होना चाहिए !

very love status in hindi
very love status in hindi

यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर,
सच तो ये है वहा भी तुम थे

अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए,
दिल-ए-नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाए।

apni muskurahat ko jara kaabu mein rakhie,
dil-e-naadaan kahi is par shaheed na ho jaye.

हम अपनी वफा पर तो घमंड नही करते,
मगर इतना भरोसा है की…
हमारे बाद हम जैसा पा नही सकोगे

romantic status for girlfriend in hindi
romantic status for girlfriend in hindi

कुछ लोग कहते है की
प्यार सच्चा नहीं होता
उन सब के सवाल का
जवाब हो तुम

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था

dil ki kitaab mein gulaab unka tha,
raat ki neendon mein khwaab unka tha,
kitna pyaar karte ho jab hamne puchha,
mar jayenge tumhare bina yah jawaab unka tha

निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा

Here in this section, you can find our best love relationship status in Hindi and quotes. simply select your favorite one and send it to your girlfriend. She will be happy with this love feeling status in Hindi and feel special. if you like more Shayari with images like this you can find it on our blog, we have a special collection for those who not only share images but also can understand the word on these images We are very proud of our collection of love status in Hindi for girlfriend

sad love quotes in hindi for girlfriend
sad love quotes in hindi for girlfriend

यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी,
लेकिन ना जाने तुझे देखकर
क्यों आशिक़ बन बैठे

ना जाने कौन सा ऐसा छुपा हुआ
रिश्ता है तुमसे, हजारों अपने हैं पर
एक तुम ही आते हो याद में।

na jaane kaun sa aisa chhupa hua
rishta hai tumse, hazaron apne hain par
ek tum hi aate ho yaad mein

प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं,
बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो

love quotes in hindi for girlfriend
love quotes in hindi for girlfriend

हम समझदार इतने है की,
उनका हर झूठ जान लेते है !
और
उनके दीवाने भी इतने है की,
उनके हर झूठ को सच मान लेते है

कुछ ऐसी मोहब्बत उसके दिल में भर दे ऐ खुदा
के वो जिसे भी चाहे वो मैं बन जाऊं।

kuchh aisi mohabbat uske dil mein bhar de ai khuda
ke wo jise bhi chaahe wo main ban jaoon.

कितने लकी होते है न वो लोग,
जिनकी शादी उनके लवर से ही हो जाती है

gf bf status in hindi
gf bf status in hindi

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम !
आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी

बों दुआ ही क्या जिसमे
शामिल ना हो तुम ।

wo dua hi kya jisme
shamil na ho tum

ऐसा क्या लिखू की तेरे दिल को
तसल्ली हो जाए !
क्या इतना कहना काफी नहीं है
की मेरी ज़िन्दगी हो तुम

love status for whatsapp in hindi for girlfriend
love status for whatsapp in hindi for girlfriend

प्यार कब हुआ कैसे हुआ
कुछ पता नहीं !
बस इतना जानती हूँ आप से हुआ
आप से है और आप से ही रहेगा

कितना प्यार है इस दिल में
तेरे लिए, अगर बयां कर दिया
तो… तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी
हो जायेगी

kitna pyaar hai is dil mein
tere lie, agar bayaan kar diya
to… tu nahin ye duniya meri diwaani
ho jayegi

एक बात कहूँ मनोगे
मेरे बोलने पर भी
मुझे छोड़ के मत जाना

love whatsapp status in hindi for girlfriend
love whatsapp status in hindi for girlfriend

उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है ,
और ना ही मेरा प्यार

किसी को चाहो तो इतना चाहो
कि किसी और को चाहने की
चाहत ना रहे।

kisi ko chaaho to itna chaaho
ki kisi aur ko chahane ki
chaahat na rahe.

बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो
जब भी आते हो,
हम्मे हमसे ही चुरा ले जाते हो

status for my girlfriend
status for my girlfriend

मुझे नफ़रत पसंद है लेकिन,
दिखावे का प्यार नहीं

अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है!

agar ham sudhar gye to unka kya hoga
jinko hamare pagalpan se pyaar hai!

बहुत सोचा की अब तुम से,
बात नहीं करेंगे पर,
हर बार दिल कह देता है,
बस एक आखिरी बार और

love feeling status in hindi
love feeling status in hindi

हाल तो पूछ लू तेरा
पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी !
जब जब सुनी है कमबख्त
मोहब्बत ही हुई है

मेरा हर पल आज खूबसूरत है दिल में जो सिर्फ
तेरी ही सूरत है कुछ भी कहे ये दुनिया अब
गर्म नहीं दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!

mera har pal aaj khubsurat hai dil mein jo sirf
teri hi surat hai. kuch bhi kahe ye duniya ab
garm nahin duniya se jyada mujhe teri zaroorat hai!

चेहरे पर हँसी और
आँखों में नमी है |
हर साँस कहती है,
बस तेरी कमी है

romantic status for boyfriend in hindi
romantic status for boyfriend in hindi

कोई गलती करूँ तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान

हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो,
अपनी साँसे छोड़ देंगे ।।

hum wo nahi jo tumhe gam mein chhor denge,
hum wo nahi jo tujhse nata tod denge,
hum wo he jo tumhari saanse ruke to,
apni saanse chhod denge

मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है आपसे,
अब आप ही बताओ आपके बिना रह पाएंगे कैसे

sad love status in hindi for girlfriend
sad love status in hindi for girlfriend

काश सबके पास एक ऐसा
इंसान हो…
जो हर अच्छे बुरे वक्त में
दिल से उनका साथ दे

कौन कहता है हम शाकाल नहीं होते,
देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है।

kaun kehta hai hum shakaal nahin hote,
dekh tera dil mere dil se kitna milta hai.

जिंदिगी में खुद को
कभी किसी इंसान का
आदि मत बानाना क्यूंकि,
इंसान केवल अपने
मतलब से ही प्यार करता है

love status in hindi for girlfriend
love status in hindi for girlfriend

काश सबके पास एक ऐसा इंसान हो,
जो हर अच्छे बुरे वक़्त में दिल से उनका साथ दे

जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना,
वैसे ही मेरे लिए खुशी का मतलब है।
तेरे साथ होना।

jaise zaroori hai din ke baad raat hona,
waise hi mere lie khushi ka matlab hai.
tere saath hona.

गुस्सा हमेशा उस पर करो जो,
बाद में मनाना जानता हो

Friends you can find us on FACEBOOK & PINTEREST

THANK YOU FOR VISITING FAVFOTO

Back to top button