Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi | दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023
बेटा Game बहुत अच्छा
खेला तूने, लेकिन बंदा गलत चुन लिया !!
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं।
तू जिसके नाम पे अकड़ता है
वो हमारे पैर पकड़ता है
जिंदगी का USUL
इश्क मोहब्बत फिजुल।
अपनाना भी सीखो,
ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं,
वहां से उठकर जाना भी सीखो।
Attitude Shayari on Bewafai
मत पूछ मेरे नाम की पहचान कहाँ तक है,
तू बदनाम कर तेरी औकात जहाँ तक है।
मरूँगा 10 गिनूंगा एक, यकीन
नहीं आता ? तो ऊँगली करके देख !!
भाई बुलाने का हक,
मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमें आज भी,
बाप के नाम से जानते हैं।
नाम नहीं लूंगा
पर सब मतलबी.!
जो दिल से उतर गया,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता फिर वह किधर गया.