Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi | दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023

Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi | दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता.

राजनीती नहीं दिलो पर राज करने की इच्छा है
यही मेरे गुरु महाकाल की शिक्षा है।

काटने की औकात न हो तो
भोंका भी मत करो

बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।

कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।

हमसे बात करना ध्यान से
वरना जाओगे तुम जान से

सही को सही और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखता हूं
इसलिये आजकल रिश्ते कम रखता हूं…

रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

इतना अमीर नहीं हूं कि सब कुछ खरीद लूं ,
लेकिन इतना गरीब भी नहीं कि खुद बिक जाऊं.

वक्त आने पर तुम्हे वहां से उठाएंगे
जहाँ तुम्हारा राज चलता हो !

शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी है!

हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूं तो गली के मुर्गों के सर पर भी ताज होता है..!

कुछसही तो कुछ खराब कहते है, लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!!

Previous page 1 2 3 4 5 6Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button