Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi | दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023
Attitude Shayari on Motivational
खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है।
माना आज स्ट्रगल पे है,
कल गुगल पे होंगे।
जिंदगी मे बहुत कष्ट है
फिर भी हम मस्त है
अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!
अब WhatsApp पर AVAILABLE नहीं VALUABLE बनना है
रुतबा हमेशा बरकरार रहेगा उसके लिए
चाहे कर्म करना पड़े या कांड.!
जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,
बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
तराशिये ख़ुद को इस जहाँ में कुछ इस कदर
कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो
वह बनना है मुझे !