Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi | दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में 2023
तूने क्या सोचा डर जाऊँगा,
बेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा..!
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।
जँहा से तेरी बादशाही खत्म होंती हे ,
वहा से मेरी नवाबी शुरू होती हे….!!
हरकत बदल लें बेटा
वरना मैं हालात बदल दूँगा
ऐसा कोई शहर नहीं जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं।
साम्राज्य बनाने के लिए दिल नहीं दिमाग लगाना पड़ता है.
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।
एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी,
और उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा.
आजकल के लोग आग से नहीं
हमारे तेवर से जल रहे है.!
काली जिंदगी काला काम है
एक नाम है वो भी बदनाम है।
बेटा, माहौल का क्या है,
साला जब चाहे तब बदल देंगे…!