आँखें शायरी हिंदी में 2022 | Aankhein Shayari In Hindi
आँखे जो अपने आप में बहुत कुछ कह जाती हैं. प्रेम की भाषा को हम आँखों के माध्यम से भी पढ़ लेते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लाये है Aankhein Shayari In Hindi क्युकी दोस्तों हम सभी जानते है एक प्रेमी प्रेमिका एक दुसरे से आँखों ही आँखों में बाते भी कर लेते हैं. जब हम ज्यादा खुश या ज्यादा दुखी होते हैं तो आँखों से आँसू भी आ जाते है. आँखों पर इन बेहतरीन शायरी को जरूर पढ़े हमारे इस आँखें शायरी हिंदी में कलेक्शन में आशा करते है आपको जरूर अच्छा लगेगा.
Aankhein Shayari In Hindi

मेरे होंठों की हँसी आपके होंठो पे आये,
आपकी आँखों का आंसू मेरी आँखों में आये
ऐ काश मै मर के बन जाऊं वो तारा,
जो आपकी हर मन्नत मांगने से पहले टूट जाये
फूल तो फूल है आँखों से घिरे रहते हैं,
कांटे बेकार हिफाज़त में लगे रहते हैं
Aankhein Shayari – Hindi Shayari On Eyes
उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर नज़र मुझे
सोचते ही रहे पूछेंगे तेरी आँखों से ,
किस से सीखा है हुनर दिल में उतर जाने का
Eyes Shayari in hindi font

तेरा हस्तां हुआ चेहरा उदास क्यों है?
बरसती आँखों में प्यास क्यों है
जिनकी नजरो में तू कुछ नहीं,
वो तेरे लिए इतना ख़ास क्यों है
अगर कुछ सीखना ही है,
तो आँखों को पढ़ना सीख लो
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो,
हजारों निकाल लेते है
निगाह शायरी हिंदी में
कोई आँखों से बात कर लेता है,
कोई आँखों में मुलाकात कर लेता है
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई खामोश रहकर सवाल कर लेता है
आ गया है फर्क तुम्हारी नज़रों में यकीनन,
अब एक खास अंदाज़ से नज़रअंदाज़ करते हो।
Aankhen Shayari Hindi Mai

ज़ुबान खामोश आँखों में नमी होगी,
बस यही दस्ताने ज़िन्दगी होगी
भरने को तो हर ज़ख़्म भर जायेगा,
पर कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी
हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में
अब तमन्ना हुई है फिर से जीने की हमें,
कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में
Best Nigahein Shayari | निगाहों पर शायरी
जब भी हाथ उठे हैं दुआ के लिए,
मेरे लबों पे तेरा ही नाम आया
कब से आँख मैं छुपा के रखा था तेरे दुःख,
आज वो ही आँसू काम आया
इन आँखों में आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़कर मुस्कुराए न होते,
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा,
कि काश वो हमारी जिन्दगी में आये न होते
Aankhein Par Pyar Bhari Shayari Hindi Mein

जब कोई किसी का साथ छोड़ता हैं,
तो आँखे नहीं दिल भी रोता हैं
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक न कर ले दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतजार करती हैं।
आँखें शायरी इन हिंदी – आँखें शायरी हिंदी में
तुम्हारी आँखों की क्या तारीफ़ करूँ,
बस इनमें डूब जाने की ख्वाहिश है
पहले ही तेरी अदा के दीवाने हैं,
अब किस बात की गुंजाईश है
सौ तीर जमाने के एक तीर-ए-नज़र तेरा,
अब क्या कोई समझेगा दिल किसका निशाना है।
Shayari on Eyes in Hindi Download

तुम्हारी आँखों की क्या तारीफ़ करूँ,
बस इनमें डूब जाने की ख्वाहिश है
पहले ही तेरी अदा के दीवाने हैं,
अब किस बात की गुंजाईश है
तेरी सूरत जो भरी रहती है आँखों में सदा
अजनबी चेहरे भी पहचाने से लगते हैं मुझे
Best Hindi Shayari on Beautiful Eyes of Girlfriend
मैं ने जिस लम्हे को पूजा है उसे बस एक बार,
ख़्वाब बन कर तेरी आँखों में उतरता देखूँ
महफिल अजीब है,
ना ये मंजर अजीब है,
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है
ना डूबने देता है,
ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है
आंखों की भाषा’ पर कहे गए शायरी
कभी बरसात का मज़ा चाहो,
तो इन आँखों में आ बैठो
वो बरसों में कभी बरसती है,
ये बरसों से बरसती हैं।
जब खुदा ने तुझे बनाया होगा,
एक आधा जाम तो उसने भी लगाया होगा
ऐसे ही नशीली नहीं तेरी आँखें,
जाम का कुछ असर तो तेरे में भी आया होगा
Aankhein Shayari In Hindi
तेरा हस्ता हुआ चेहरा उदास क्यों है?
बरसती आँखों में प्यास क्यों है
जिनकी नजरो में तू कुछ नहीं,
वो तेरे लिए इतना ख़ास क्यों है
मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी
निगाह पर ख़ूबसूरत शायरी
देखा है मेरी नजरों ने,
एक रंग छलकते पैमाने का
यूँ खुलती है आंख किसी की,
जैसे खुले दर मैखाने का
नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब ही नहीं है बेखुदी के लिए
किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ,
बड़ा हसीं समंदर है ख़ुदकुशी के लिए
aankhen love shayari in hindi
दिल नहीं लगता आपको देखे बिना,
दिल नहीं लागता आपको सोचे बिना,
आँखें भर आती हैं ये सोच कर ,
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना।
वो इंकार करते हैं इकरार के लिए,
नफरत करते है प्यार के लिए
उलटे चलते है यह प्यार करने वाले,
आँखे बंद करते है वो दीदार के लिए
Aankhein Shayari For Her
लाजमी तो नही है कि तुझे आँखों से ही देखूँ..
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नही.
प्यार करने के भी कुछ आबाद हुआ करते है,
जागती आँखों मैं भी कुछ ख्वाब हुआ करते है
रो कर दिखाये हर कोई,
ये ज़रूरी तो नहीं,
खुश आँखों में भी सैलाब अश्क़ हुआ करते है
दिल को छू जाने वाली आँखों पर शायरी, स्टेटस
आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!
उदास आँखों में करार देखा हैं,
पहली बार उसे बेकरार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने की
उसकी आँखों में अब इंतजार देखा हैं
Nigah shayari, Aankhein quotes, status, poetry in hindi
हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में
अब तमन्ना हुई है फिर से जीने की हमें,
कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में
जाने क्यूँ डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देखकर,
दरिया हैं, या पूरा समन्दर हैं तेरी आँखे
आँखें शायरी इन हिंदी
अश्क आँखों में मेरी देख के रोते क्यों हो,
दिल भर आता है तो फिर मुझ को रूलाते क्यों हो
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है.
Nigah Shayari in Hindi | Nigahein Shayari | निगाह शायरी हिंदी
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में
साड़ी महफ़िल भूल गये बस वो चेहरा याद रहा
कुछ कहना चाहती है तुम्हारी आँखे,
मुझे अपना बनाना चाहती है तुम्हारी आँखे
झुकी नज़र पर शायरी – माशुका शायरी
मोहब्बत के भी कुछ राज होते हैं,
जागती आँखों में भी ख्वाब होते हैं,
जरूरी नहीं है कि गम में ही आँसू आयें,
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
दिल की बातें बता देती हैं आँखे,
धड़कनों को जगा देती है आँखे,
दिल पे चलता नहीं जादू चेहरों का कभी,
दिल को तो दीवाना बना देती हैं आँखे
नज़र और निगाह पर शायरी – आँखों पर शायरी
हमारे शहर आ जाओ… सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं कभी आँखे बरसती हैं
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए.
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी !
Aankhein Shayari In Hindi
अब तो आँसू भी नही आते आँखों में,
हर ज़ख़्म नासूर सा लगता है,
मोहब्बत ऐसे मोड़ पर लाई है के..
अब अपना नाम भी बेगाना सा लगता है।
कुछ सीखना ही है, तो आँखों को पढ़ना सीख लो,
वर्ना लफ्जो के मतलब तो हज़ारों निकल जाते हैं
Hindi Aankhein Shayari images download free
नशीली आँखों से जब वो देखती हैं,
हम घबराकर आँखे झुका लेते हैं,
क्यों मिलाये उन आँखों से आँखे,
सुना है वो आँखों से ही अपना बना लेते हैं
न चाँद न तारे,
बस देखे तो आपकी आँखें
इन आँखों में डूब जाना है,
और प्यार की लहरों को पार कर जाना है
attitude shayari on eyes in hindi
नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब ही नहीं है बेखुदी के लिए
किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ,
बड़ा हसीं समंदर है ख़ुदकुशी के लिए
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है पर प्यार वही है,
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे,
मगर.. इन आंखो में मोहब्बत का इंतजार वही है
आँखों की तारीफ – नशीली आँखों पर स्टेटस
आँखों में हया हो तो,
पर्दा दिल का ही काफी है
नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं,
इशारे मोहब्बत के
आपने नज़र से नज़र जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी
Nigaah Shayari Status Images In Hindi
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखे मुस्कुराने से पहले
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहनेवाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा!
तेरे चेहरे के नक़ूश ऐसी हैं की,
आँख उठता हूँ! भटक जाता हूँ
तेरी आँखों से तेरे होंठों तक सफर,
इतना है के थक जाता हूँ
उस की आँखों मैं नज़र आता है सारा जहां,
मुझको अफ़सोस के उन आँखों में,
कभी खुद को नहीं देखा
2 line shayari on eyes in hindi
कभी पैगाम लिया, कभी पैगाम दिया,
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया
उनकी आँखों मै भी हल्की सी नमी रहती है
बातें करते हैं जो औरों को हंसाने के लिए
तेरी आँखों मैं बहुत देर तक कोई अक्स नहीं रहता..
तेरा तो पता नहीं तुझसे मिल कर मैं मुझसा नहीं रहता..!!
अब ये पथराई हुई आँखे लिए फिरते रहो,
तुमसे ये किसने कहा था, उसे इतना देखों
चुराने पर शायरी – देखना शायरी – आँख शायरी
कल उसकी याद पूरी रात आती रहे..
हम जगे पूरी दुनिया सोती रहे
आसमान मे बिजली पूरी रात होती रहे..
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रहे
आँखों में मेरी कई लोगो ने पड़ा है,
पिंजरे के पंछी सा दिल बेबस खड़ा है,
आज़ाद होकर खुले आसमां में उड़ने को बेकरार है,
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतेज़ार है।
आँखें शायरी इन हिंदी
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही
ऐसा डूबा तेरी आँखों की गहराई मे,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं
लोग समझते है हमने तुम को भुला रखा है,
वह नहीं जानते की हमने तुम्हे दिल में छुपा रखा है
देख न ले कोई तुम्हे मेरी आँखों में,
इस कदर से पलको को झुका रखा है
Hindi Aankhein Shayari – Beautiful Eyes Shayari
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
तेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है
उदास आँखों में अपनी करार देखा है,
पहली बार उसे बेक़रार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है।
ऐतबार शायरी हिंदी में – नयनों से नैन मिलाकर महोब्बत
मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता।
न तड़पता दिल, न रोटी आँखे,
न लबों पर नाम कोई और होता,
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता
Aankhein Shayari In Hindi
अपनी आँखों में शराफत के उजाले रखना,
कितना मुश्किल है विरासत को सम्भाले रखना,
अक्ल कहती हिया इश्क़ का जूनून फ़िजूल है
दिल ये कहता है कि इस रोग को पाले रखना
होंठों पे उल्फत का नाम होता है
आँखों में छलकता जाम होता है
तल्वारो की ज़रूरत वहां कैसे
जहां नज़रों से क़त्ल-ए-आम होता है
नैन पर शायरी – नैना शायरी
कोई आँखों से बात कर लेता है,
कोई आँखों में मुलाकात कर लेता है
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई खामोश रहकर सवाल कर लेता है
पलकें तो आँखों की हिफ़ाजत होती हैं,
धड़कन तो दिल की अमानत होती हैं,
ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती हैं
best shayari on eyes in hindi
आंखें देखी तो में देखता रह गया,
आंखें उन को कहूं या कहूं ख़्वाब हैं
आंखें नीची हुईं तो हया बन गयीं
आंखें ऊंची हुईं तो दुआ बन गयीं
आंखें उठ कर झुकीं तो अदा बन गयीं
आंखें झुक कर उठीं तो खता बन गयीं
आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।
Aankhein Shayari hindi for facebook
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ नमी हैं,
वजह तू नहीं बस तेरी ये कमी हैं
khoobsurat aankhen shayari
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से देखने का मज़ा और है
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने ग़ज़ल,
यादों के साथ जीने का मज़ा कुछ और है
तेरे जैसी आँखों वाली,
साहिल पर जब आते हैं तो लहरें शोर मचाती है
लो आज पूरा समंदर डूब गया
बेहतरीन नशीली आँखों की शायरी
अपनी शरबती दो आँखों से दो घूँट पी लेने दो,
एक वजह दे दो जीने की जिन्दगी बसर कर लेने दो
ढाई अक्षर की बात कहने में,
कितनी तकलीफ उठा रखी हैं,
तूने आँखों में छिपा रखी हैं,
मैंने होंठो पर दबा रखी हैं
आँखें शायरी इन हिंदी
यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे,
माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की,
पर हँसते-हस्ते कभी वो भी रोए होंगे.
न चाँद न तारे,
बस देखे तो आपकी आँखें
इन आँखों में डूब जाना है,
और प्यार की लहरों को पार कर जाना है
Aankhon Par Shayari – Tumhari aankhon Par Sms
जहां भी देखा गम का साया,
तू ही तू मुझको याद आया,
ख्वाबों की कलियां जब टूटी,
ये गुलशन लगने लगा पराया,
तुमने जिस दिन निगाह फेरी थी,
सूनी उस दिन से दुनिया मेरी थी
मारके भी बंद न हुई आँखें,
इस कदर मुझको प्यास तेरी थी
उदास आँखें शायरी – रोती हुई आँखें शायरी
दरिया जब-जब दिल से निकला,
एक समंदर आंखों में समाया,
मेरे दामन में कुछ तो देते,
यूं तो कुछ नहीं मांगा खुदाया
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ आज पहर होश नही
ऐसा डूबा तेरी आँखों की गहराई मे,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं
Aankhein Shayari In Hindi
उस से कहना हम मज़े में हैं,
बस यादें बहुत सताती हैं
उन की दूरी का ग़म नहीं,
मुझे बस ज़रा आँखें भीग जाती हैं
आपसे दूर होकर हम जायेंगे कहाँ,
आप जैसा प्यार हम पाएंगे कहाँ
दिल को तो कैसे भी समझा लेंगे,
लेकिन आँखों के आँसू छुपायेंगे कहाँ
Aankhein Shayari in Hindi for whatsapp DP
पलकें तो आँखों की हिफ़ाजत होती हैं,
धड़कन तो दिल की अमानत होती हैं,
ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती हैं
लहू रोने से डरता हूँ ,
जुदा होने से डरता हूँ,
मेरी आंखें बताती हैं की मैं सोने से डरता हूँ
मेरी उंगली पकड़ लेना मुझे तन्हा नहीं करना,
ये दुनिया एक मेला है तुम्हें खोने से डरता हूँ
नशीली नैनो वाली शायरी 2022
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
तुम्हारी आँखों की क्या तारीफ़ करूँ,
बस इनमें डूब जाने की ख्वाहिश है
पहले ही तेरी अदा के दीवाने हैं,
अब किस बात की गुंजाईश है
Aankhein Shayari Images Download HD
नशे में डूबे कोई, कोई जिए, कोई मरे
तीर क्या क्या तेरी आँखों की कमाँ छोड़ती है
भर आई मेरी आँखें जब उसका नाम आया,
इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मुहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी रातें,
जब तक आंसू ना बहें दिल को ना आराम आया
आँखें शायरी इन हिंदी
यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में
कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने
ये गुलाबों सा तेरी आँखों का जाम अच्छा है
जिस ख़त में आए तेरा नाम वो पेग़ाम अच्छा है
आँखे अश्क़ नहीं समन्दर है तुम्हारी,
जिनकी लहरो में है आहट हमारी
एक बूँद भी न गिरने देंगे ज़मीन
पे यह ऑंखे नहीं प्यास है हमारी
दर्द-ए-ग़म इतना मिला की घबरा के पी गए,
थोड़ी सी ख़ुशी मिली तो मिला के पी गए
यूं तो न थी पहले से पिने की आदत,
बेवफा की बेवफाई में पी गए
hindi me Aankhein Shayari
रोने की सज़ा है न रूलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हँसते है तो आँखों से निकलते हैं आँसू
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा हैं
हम वो है जो आँखों में आँखे डाल के सच जान लेते हैं,
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिए तेरे झूठ को भी सच मान लेते हैं
आपकी आँखे ऊँची हुई तो दुआ बन गयी,
नीची हुई तो हया बन गयी,
जो झुक क्र उठी तो खता बन गयी,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गयी
3 Comments