Aankhein Shayari In Hindi | आँखें शायरी हिंदी में 2023
आँखे जो अपने आप में बहुत कुछ कह जाती हैं. प्रेम की भाषा को हम आँखों के माध्यम से भी पढ़ लेते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लाये है Aankhein Shayari In Hindi क्युकी दोस्तों हम सभी जानते है एक प्रेमी प्रेमिका एक दुसरे से आँखों ही आँखों में बाते भी कर लेते हैं. जब हम ज्यादा खुश या ज्यादा दुखी होते हैं तो आँखों से आँसू भी आ जाते है. आँखों पर इन बेहतरीन शायरी को जरूर पढ़े हमारे इस आँखें शायरी हिंदी में कलेक्शन में आशा करते है आपको जरूर अच्छा लगेगा.
Aankhein Shayari In Hindi
मेरे होंठों की हँसी आपके होंठो पे आये,
आपकी आँखों का आंसू मेरी आँखों में आये
ऐ काश मै मर के बन जाऊं वो तारा,
जो आपकी हर मन्नत मांगने से पहले टूट जाये
फूल तो फूल है आँखों से घिरे रहते हैं,
कांटे बेकार हिफाज़त में लगे रहते हैं
Aankhein Shayari – Hindi Shayari On Eyes
उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर नज़र मुझे
सोचते ही रहे पूछेंगे तेरी आँखों से ,
किस से सीखा है हुनर दिल में उतर जाने का
Eyes Shayari in hindi font
तेरा हस्तां हुआ चेहरा उदास क्यों है?
बरसती आँखों में प्यास क्यों है
जिनकी नजरो में तू कुछ नहीं,
वो तेरे लिए इतना ख़ास क्यों है
अगर कुछ सीखना ही है,
तो आँखों को पढ़ना सीख लो
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो,
हजारों निकाल लेते है
निगाह शायरी हिंदी में
कोई आँखों से बात कर लेता है,
कोई आँखों में मुलाकात कर लेता है
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई खामोश रहकर सवाल कर लेता है
आ गया है फर्क तुम्हारी नज़रों में यकीनन,
अब एक खास अंदाज़ से नज़रअंदाज़ करते हो।
Aankhen Shayari Hindi Mai
ज़ुबान खामोश आँखों में नमी होगी,
बस यही दस्ताने ज़िन्दगी होगी
भरने को तो हर ज़ख़्म भर जायेगा,
पर कैसे भरेगी वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी
हम भटकते रहे थे अनजान राहों में,
रात दिन काट रहे थे यूँ ही बस आहों में
अब तमन्ना हुई है फिर से जीने की हमें,
कुछ तो बात है सनम तेरी इन निगाहों में
Best Nigahein Shayari | निगाहों पर शायरी
जब भी हाथ उठे हैं दुआ के लिए,
मेरे लबों पे तेरा ही नाम आया
कब से आँख मैं छुपा के रखा था तेरे दुःख,
आज वो ही आँसू काम आया
इन आँखों में आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़कर मुस्कुराए न होते,
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा,
कि काश वो हमारी जिन्दगी में आये न होते
Aankhein Par Pyar Bhari Shayari Hindi Mein
जब कोई किसी का साथ छोड़ता हैं,
तो आँखे नहीं दिल भी रोता हैं
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक न कर ले दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतजार करती हैं।
आँखें शायरी इन हिंदी – आँखें शायरी हिंदी में
तुम्हारी आँखों की क्या तारीफ़ करूँ,
बस इनमें डूब जाने की ख्वाहिश है
पहले ही तेरी अदा के दीवाने हैं,
अब किस बात की गुंजाईश है
सौ तीर जमाने के एक तीर-ए-नज़र तेरा,
अब क्या कोई समझेगा दिल किसका निशाना है।
Shayari on Eyes in Hindi Download
तुम्हारी आँखों की क्या तारीफ़ करूँ,
बस इनमें डूब जाने की ख्वाहिश है
पहले ही तेरी अदा के दीवाने हैं,
अब किस बात की गुंजाईश है
तेरी सूरत जो भरी रहती है आँखों में सदा
अजनबी चेहरे भी पहचाने से लगते हैं मुझे