Aankhein Shayari In Hindi | आँखें शायरी हिंदी में 2023
झुकी नज़र पर शायरी – माशुका शायरी
मोहब्बत के भी कुछ राज होते हैं,
जागती आँखों में भी ख्वाब होते हैं,
जरूरी नहीं है कि गम में ही आँसू आयें,
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
दिल की बातें बता देती हैं आँखे,
धड़कनों को जगा देती है आँखे,
दिल पे चलता नहीं जादू चेहरों का कभी,
दिल को तो दीवाना बना देती हैं आँखे
नज़र और निगाह पर शायरी – आँखों पर शायरी
हमारे शहर आ जाओ… सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं कभी आँखे बरसती हैं
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए.
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी !
Aankhein Shayari In Hindi
अब तो आँसू भी नही आते आँखों में,
हर ज़ख़्म नासूर सा लगता है,
मोहब्बत ऐसे मोड़ पर लाई है के..
अब अपना नाम भी बेगाना सा लगता है।
कुछ सीखना ही है, तो आँखों को पढ़ना सीख लो,
वर्ना लफ्जो के मतलब तो हज़ारों निकल जाते हैं
Hindi Aankhein Shayari images download free
नशीली आँखों से जब वो देखती हैं,
हम घबराकर आँखे झुका लेते हैं,
क्यों मिलाये उन आँखों से आँखे,
सुना है वो आँखों से ही अपना बना लेते हैं
न चाँद न तारे,
बस देखे तो आपकी आँखें
इन आँखों में डूब जाना है,
और प्यार की लहरों को पार कर जाना है
attitude shayari on eyes in hindi
नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब ही नहीं है बेखुदी के लिए
किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ,
बड़ा हसीं समंदर है ख़ुदकुशी के लिए
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है पर प्यार वही है,
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे,
मगर.. इन आंखो में मोहब्बत का इंतजार वही है
आँखों की तारीफ – नशीली आँखों पर स्टेटस
आँखों में हया हो तो,
पर्दा दिल का ही काफी है
नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं,
इशारे मोहब्बत के
आपने नज़र से नज़र जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी
Nigaah Shayari Status Images In Hindi
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखे मुस्कुराने से पहले
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहनेवाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा!
तेरे चेहरे के नक़ूश ऐसी हैं की,
आँख उठता हूँ! भटक जाता हूँ
तेरी आँखों से तेरे होंठों तक सफर,
इतना है के थक जाता हूँ
उस की आँखों मैं नज़र आता है सारा जहां,
मुझको अफ़सोस के उन आँखों में,
कभी खुद को नहीं देखा
2 line shayari on eyes in hindi
कभी पैगाम लिया, कभी पैगाम दिया,
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया
उनकी आँखों मै भी हल्की सी नमी रहती है
बातें करते हैं जो औरों को हंसाने के लिए
तेरी आँखों मैं बहुत देर तक कोई अक्स नहीं रहता..
तेरा तो पता नहीं तुझसे मिल कर मैं मुझसा नहीं रहता..!!
अब ये पथराई हुई आँखे लिए फिरते रहो,
तुमसे ये किसने कहा था, उसे इतना देखों