Aankhein Shayari In Hindi | आँखें शायरी हिंदी में 2023
चुराने पर शायरी – देखना शायरी – आँख शायरी
कल उसकी याद पूरी रात आती रहे..
हम जगे पूरी दुनिया सोती रहे
आसमान मे बिजली पूरी रात होती रहे..
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रहे
आँखों में मेरी कई लोगो ने पड़ा है,
पिंजरे के पंछी सा दिल बेबस खड़ा है,
आज़ाद होकर खुले आसमां में उड़ने को बेकरार है,
किसी और का नहीं मुझे सिर्फ तेरा ही इंतेज़ार है।
आँखें शायरी इन हिंदी
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही
ऐसा डूबा तेरी आँखों की गहराई मे,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं
लोग समझते है हमने तुम को भुला रखा है,
वह नहीं जानते की हमने तुम्हे दिल में छुपा रखा है
देख न ले कोई तुम्हे मेरी आँखों में,
इस कदर से पलको को झुका रखा है
Hindi Aankhein Shayari – Beautiful Eyes Shayari
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
तेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है
उदास आँखों में अपनी करार देखा है,
पहली बार उसे बेक़रार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है।
ऐतबार शायरी हिंदी में – नयनों से नैन मिलाकर महोब्बत
मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता।
न तड़पता दिल, न रोटी आँखे,
न लबों पर नाम कोई और होता,
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता
Aankhein Shayari In Hindi
अपनी आँखों में शराफत के उजाले रखना,
कितना मुश्किल है विरासत को सम्भाले रखना,
अक्ल कहती हिया इश्क़ का जूनून फ़िजूल है
दिल ये कहता है कि इस रोग को पाले रखना
होंठों पे उल्फत का नाम होता है
आँखों में छलकता जाम होता है
तल्वारो की ज़रूरत वहां कैसे
जहां नज़रों से क़त्ल-ए-आम होता है
नैन पर शायरी – नैना शायरी
कोई आँखों से बात कर लेता है,
कोई आँखों में मुलाकात कर लेता है
बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,
जब कोई खामोश रहकर सवाल कर लेता है
पलकें तो आँखों की हिफ़ाजत होती हैं,
धड़कन तो दिल की अमानत होती हैं,
ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती हैं
best shayari on eyes in hindi
आंखें देखी तो में देखता रह गया,
आंखें उन को कहूं या कहूं ख़्वाब हैं
आंखें नीची हुईं तो हया बन गयीं
आंखें ऊंची हुईं तो दुआ बन गयीं
आंखें उठ कर झुकीं तो अदा बन गयीं
आंखें झुक कर उठीं तो खता बन गयीं
आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है।
Aankhein Shayari hindi for facebook
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ नमी हैं,
वजह तू नहीं बस तेरी ये कमी हैं
khoobsurat aankhen shayari
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से देखने का मज़ा और है
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने ग़ज़ल,
यादों के साथ जीने का मज़ा कुछ और है
तेरे जैसी आँखों वाली,
साहिल पर जब आते हैं तो लहरें शोर मचाती है
लो आज पूरा समंदर डूब गया
बेहतरीन नशीली आँखों की शायरी
अपनी शरबती दो आँखों से दो घूँट पी लेने दो,
एक वजह दे दो जीने की जिन्दगी बसर कर लेने दो
ढाई अक्षर की बात कहने में,
कितनी तकलीफ उठा रखी हैं,
तूने आँखों में छिपा रखी हैं,
मैंने होंठो पर दबा रखी हैं
आँखें शायरी इन हिंदी
यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे,
माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की,
पर हँसते-हस्ते कभी वो भी रोए होंगे.
न चाँद न तारे,
बस देखे तो आपकी आँखें
इन आँखों में डूब जाना है,
और प्यार की लहरों को पार कर जाना है
Aankhon Par Shayari – Tumhari aankhon Par Sms
जहां भी देखा गम का साया,
तू ही तू मुझको याद आया,
ख्वाबों की कलियां जब टूटी,
ये गुलशन लगने लगा पराया,
तुमने जिस दिन निगाह फेरी थी,
सूनी उस दिन से दुनिया मेरी थी
मारके भी बंद न हुई आँखें,
इस कदर मुझको प्यास तेरी थी
उदास आँखें शायरी – रोती हुई आँखें शायरी
दरिया जब-जब दिल से निकला,
एक समंदर आंखों में समाया,
मेरे दामन में कुछ तो देते,
यूं तो कुछ नहीं मांगा खुदाया
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ आज पहर होश नही
ऐसा डूबा तेरी आँखों की गहराई मे,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नहीं
Aankhein Shayari In Hindi
उस से कहना हम मज़े में हैं,
बस यादें बहुत सताती हैं
उन की दूरी का ग़म नहीं,
मुझे बस ज़रा आँखें भीग जाती हैं
आपसे दूर होकर हम जायेंगे कहाँ,
आप जैसा प्यार हम पाएंगे कहाँ
दिल को तो कैसे भी समझा लेंगे,
लेकिन आँखों के आँसू छुपायेंगे कहाँ
Aankhein Shayari in Hindi for whatsapp DP
पलकें तो आँखों की हिफ़ाजत होती हैं,
धड़कन तो दिल की अमानत होती हैं,
ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती हैं
लहू रोने से डरता हूँ ,
जुदा होने से डरता हूँ,
मेरी आंखें बताती हैं की मैं सोने से डरता हूँ
मेरी उंगली पकड़ लेना मुझे तन्हा नहीं करना,
ये दुनिया एक मेला है तुम्हें खोने से डरता हूँ
नशीली नैनो वाली शायरी 2023
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
तुम्हारी आँखों की क्या तारीफ़ करूँ,
बस इनमें डूब जाने की ख्वाहिश है
पहले ही तेरी अदा के दीवाने हैं,
अब किस बात की गुंजाईश है
Aankhein Shayari Images Download HD
नशे में डूबे कोई, कोई जिए, कोई मरे
तीर क्या क्या तेरी आँखों की कमाँ छोड़ती है
भर आई मेरी आँखें जब उसका नाम आया,
इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मुहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी रातें,
जब तक आंसू ना बहें दिल को ना आराम आया
आँखें शायरी इन हिंदी
यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में
कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने
ये गुलाबों सा तेरी आँखों का जाम अच्छा है
जिस ख़त में आए तेरा नाम वो पेग़ाम अच्छा है
आँखे अश्क़ नहीं समन्दर है तुम्हारी,
जिनकी लहरो में है आहट हमारी
एक बूँद भी न गिरने देंगे ज़मीन
पे यह ऑंखे नहीं प्यास है हमारी
दर्द-ए-ग़म इतना मिला की घबरा के पी गए,
थोड़ी सी ख़ुशी मिली तो मिला के पी गए
यूं तो न थी पहले से पिने की आदत,
बेवफा की बेवफाई में पी गए
hindi me Aankhein Shayari
रोने की सज़ा है न रूलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हँसते है तो आँखों से निकलते हैं आँसू
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा हैं
हम वो है जो आँखों में आँखे डाल के सच जान लेते हैं,
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिए तेरे झूठ को भी सच मान लेते हैं
आपकी आँखे ऊँची हुई तो दुआ बन गयी,
नीची हुई तो हया बन गयी,
जो झुक क्र उठी तो खता बन गयी,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गयी