Aansu Shayari In Hindi | आँसू शायरी हिंदी में 2023
हम कभी न कभी किसी के लिए चुपके चुपके आँसू बहाए है। इसलिए आज आपके लिए इस पोस्ट में हम ये Aansu Shayari In Hindi लेके आये है । क्युकी ग़म अ इश्क में आँखों से बहने वाले आसुओं पर कई ख़ूबसूरत शेर कहे गएँ हैं ताकि आप अपने आँसू को लफ्जो में बयां कर सको इस आँसू शायरी हिंदी में के जरिये । हमें उम्मीद है की आंसुओं पर यह शेर, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं।
Aansu Shayari In Hindi
हर मुस्कराहट की पहचान नहीं होती,
मोहब्बत हो या जंग आसान नहीं होती
परखना आसान नहीं आंसू किसी चेहरे पे,
काश, हर आंसू की भी कोई पहचान तो होती
आँसू की कीमत जो समझ ली उन्होने,
उन्हे भूलकर भी मुस्कुराते रहे हम।
अश्क शायरी हिंदी में
ए मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया
यूँ तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम को रोना आया
मेरे दिल में न आओ वरना डूब जाओगे,
ग़म-ए-अश्कों के सिवा कुछ भी नहीं अंदर
अगर एक बार रिसने लगा जो पानी,
तो कम पड़ जायेगा भरने के लिए समंदर
Ashq Bhari Shayari Hindi Mein
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं,
आँखों में आँसू आयें ये ज़रूरी तो नहीं।
हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता,
मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता
सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम,
तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता
Aansoo Shayari in Hindi 2023
वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,
जैसे कोई गम छुपा रहे थे
बारिश में भीग के आये थे मिलने,
शायद वो आँसू छुपा रहे थे
पानी न हो तो नदियाँ किस काम की,
आंसू न हो तो अँखिया किस काम की
दिल न हो तो धड़कन किस काम की,
और आप न हो तो ज़िन्दगी किस काम की
आँसू शायरी – अश्क शायरी इन हिंदी, Shayari About Tears
तेरे ना होने से ज़िंदगी में,
बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊँ फिर भी,
इन आँखों में नमी रहती है
देख उनको चश्म-ए-नम,
मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ
है अभी उम्मीद-ए-उल्फत,
कायम अपने दरमियां
ग़म और ख़ुशी में गिरे आंसुओं पर शायरी
देख उनको चश्म-ए-नम,
मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ
है अभी उम्मीद-ए-उल्फत,
कायम अपने दरमियां
तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा,
अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना।
Crying Shayari in Hindi for whatsapp
ठहर गया था कोई वक़्त की निशानी बन के,
वह भी बह गया आज आँखों का पानी बन के
एक उम्र से संभाला था हमने जो दरिया,
बहा ले गया वह उसे एक रात तूफ़ानी बन के
आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,
बस आज तो जी भर के रुला दे कोई
2023 Aansu Ki Kimat Shayari
जिसे ले गई है अभी हवा,
वो वरक़ था दिल की किताब का
कहीं आँसुओं से मिटा हुआ,
कहीं आँसुओं से लिखा हुआ
मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा,
उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा
अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में,
कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा
आँसू शायरी इन हिंदी
कुछ अंदाज़ मोहब्बत के भी होते हैं,
जागती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
गम में ही आँसू निकलें जरुरी नहीं,
सैलाब मुस्कुराती आँखों में भी होते हैं।
जब कोई मजबूरी में जुदा होता है,
वोह ज़रूरी नहीं के बेवफा होता है,
आपकी आँखों में दे कर वह आँसू,
आपसे भी ज़्यादा अकेले में रोता है।
झूठे आंसू पर शायरी
एक दिन करोगे याद प्यार के ज़माने को,
जब हम चले जाएँगे ना वापिस आने को,
जब महफ़िल मे चलेगा ज़िक्र हमारा तो,
तन्हाई ढूँढोगे तुम भी आँसू बहाने को।
रोने भी नहीं देते, हॅसने भी नहीं देते,
जिने भी नहीं देते, मरने भी नहीं देते