Aansu Shayari In Hindi | आँसू शायरी हिंदी में 2023

NEW 2 Line Aansu Shayari In Hindi – आंसू भरी शायरी

मोहब्बत के सपने वो दिखाते बहुत हैं,
रातों में वो हमको जगाते बहुत हैं,
मैं आँखों में काजल लगाऊ तो कैसे,
इन आँखों को सब रुलाते बहुत हैं।

खामोश रहने दो लफ़्ज़ों को,
आँखों को बयाँ करने दो हकीकत
अश्क जब निकलेंगे झील के,
मुक़द्दर से जल जायेंगे अफसाने

Shayari About Tears in Hindi

छलकते आंसुओं को पलकों में छुपा नहीं सकता,
मेरे कदम रोकते हैं मुझको उसके पास जा नहीं सकता,
न जाने किसकी गलती थी कोई रूठ गया था मुझसे,
आज उसे मनाने की ख्वाहिश तो है बहुत…
पर दिल मजबूर है इतना कि उसे मना नहीं सकता।

वो आती नही पर निसानी भेज देती हैं..
ख्वाबो में दास्तां पुरानी भेज देती हैं..
कितने मिठे है उनके यादो के मंजर..
कभी-कभी आखो में पानी भेज देती हैं..।

प्यार में आंसू शायरी

आज तेरी याद को सीने से लगा के रोये,
अपने ख्वाबों मे पास बुला के रोये
सैकड़ो पुकारा तुझे तन्हायों में,
और हर बार तुझे ना पाकर रोये

चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है

Aansu Shayari In Hindi With Images

काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता,
और मेहबूब की आँखों में बसाया होता,
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में,
तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता।

काश वो नगमे हमे सुनाए ना होते,
आज उनको सुनकर ये आंसू न आये होते
अगर इस तरह भूल जाना ही था,
तो इतनी गहराई से दिल में समाए ना होते

एकदम नयी आँसू शायरी हिंदी में

दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।

मीठी यादों से गिर रहा था ये आँसू,
फिर भी न जाने क्यों यह खारा था।

Aansu Shayari In Hindi

आंसू जो गई गुजरी उलफत की निशानी हे,
मेरे लिए मोती है उनके लिए पानी है
जिस तरह से हँस रहा हु मै पी के अश्क़ ए ग़म,
यु दूसरा हसे तो कलेजा निकल पड़े

यादो में हमारी वह भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी वह भी सोए होंगे
मन की हसना अदा है गम छुपाने की,
पर हस्ते हस्ते कभी वह भी रोये होंगे

Aansu Ki Kimat Shayari in Hindi

दिल है वही तड़प भी वही गम है वही,
इज़हार की वजह न सही
आंसू थे तो रो लेते थे
रोते तो अब भी हे पर आंसू ना सही

भर आयी मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी कई रातें,
जब तक आँसू न बहे दिल को आराम न आया।

Best aansu shayari for Boyfriend

मैंने उससे पूछा था क्या धुप मैं बारिश होती है?
वो हँसते हँसते रोने लगी और धुप मैं बारिश होने लगी

मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है,
ठहर जाये तो अंगारा है, बह जाये तो दरिया है।

आँसू शायरी इन हिंदी

हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए

कोई दुःख बसा है उनकी आँखों में शायद,
या मुझे खुद ही वहम सा हुआ है शायद,
जब पूछा क्या भूल गए हो हमे तुम,
पोंछ कर आँसू अपनी आँख से उसने भी कहा शायद।

Previous page 1 2 3 4Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button