Aansu Shayari In Hindi | आँसू शायरी हिंदी में 2023
दर्द के आंसू शायरी – झूठे आंसू पर शायरी
ऐसा साथी चाहिए जो हमे अपना मान सके,
हमारे हर दुःख को जान सके
चल रहे हो हम तेज़ बारिश में,
फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके
वक़्त की रफ़्तार पे झंजाला कर रो पड़े,
कभी उसे खो कर तो कभी उसे पाकर रो पड़े
खुशियां हमारे नसीब में कब रास आये हैं,
बाहर कभी हँसें तो घर आ कर रो पड़े
Best Aansu Shayari Collection in Hindi font
जो आंसू न होते आँखों में,
तो ऑंखें इतनी खूबसूरत न होती,
जो दर्द न होता इस दिल में,
तो ख़ुशी की कीमत पता न होती,
जो बेवफाई न की होती वक़्त ने हमसे,
तो जुदाई में जीने की आदत न होती।
रस्म-ए-दुनिया को निभाएं तो निभायें केसे,
हर तरफ आग है दमन को बचायें कैसे
इक ग़मो का बोझ होता तो उठा भी लेते,
ज़िन्दगी बोझ बनी हो तो उठायें कैसे
Best aansu shayari 2 lines
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।
रुलाने वाली शायरी – रोने पर शायरी
एक रात वो मिले ख्वाब में,
हमने पुछा क्यों ठुकराया आपने
जब देखा उनकी आँखों में भी आंसू थे,
फिर कैसे पूछते- क्यों रुलाया आपने
ऐ ख़त के पढ़ने वाले,
ज़रा दिल लगाके पढ़ना,
आंसू न निकल आये,
ज़रा मुस्कुरा के पढ़ना
Aansu Shayari In Hindi
प्यास को एक कतरा पानी काफी है,
इश्क़ में चार पल की ज़िन्दगी काफी है
डूबने को समुन्दर में जाएँ कहाँ,
उनकी पलको से टपका वो पानी काफी है
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है
बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।
Touchy Aansu Shayari in Hindi for Whatsapp
अश्क बन कर आँखों से बहते हैं !
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं !
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते !
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते हैं !!
तेरी याद में हम पल पल रोया करते हैं,
सोए सोए भी हम जागा करते हैं
तूने जो कर ली बेवफाई,
उसे भुलाने के लिए हम रोज पिया करते हैं
Best aansu shayari for Girlfriend
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसात देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।
ग़म और ख़ुशी में गिरे आंसुओं पर शायरी
सुहाना मौसम था हवा में नमी थी
आँसुओ की बहती नदी अभी अभी थमी थी,
मिलने की चाहत बहुत थी उनसे
पर उनके पास वक़्त और हमारे पास सांसो की कमी थी।
पलकों के बंध तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया
Ashq, Aansu Shayari in Hindi with Photo for Facebook Story
आँसू भी मेरी आँख के अब खुश्क हो गए,
तू ने मेरे ख़ुलूस की कीमत भी छीन ली।
कदम थक गए है दूर निकलना छोड़ दिया है,
पर ऐसा नहीं है के मैंने चलना छोड़ दिया है
आज भी अकेले हैं दुनिया की भीड़ मैं,
पर ऐसा नहीं कि मैंने ज़माना छोड़ दिया है
Ansoo shayari, quotes, status – आंसू पर शायरी
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
बाद मरने के मेरे तुम जो कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना
यह भी लिखना के मेरे होंट हंसी को तरसे,
उमर भर आंख से बहता रहा पानी लिखना
2 Line Dard Bhari Rona Crying Status in Hindi
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता
कहते है वो गैरों को लाओ न ख्यालो में,
और खुद अपने ख्यालों में खोने भी नहीं देते