Aansu Shayari In Hindi | आँसू शायरी हिंदी में 2023
Very Sad Love Aansu Shayari in Hindi
दिल में हर राज़ दबा कर रखते हैं,
होंठों पे मुस्कुराहट सज़ा के रखते हैं,
यह दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं।
हम तो हंसते हैं दूसरों को हंसाने की खातिर,
वरना दिल पे ज़ख़्म इतने हैं के रोया भी नहीं जाता
Gam Ke Aansu Shayari hindi mein
आप दिन रात हमें सोने नहीं देते,
ख्वाबों में भी अपना होने नहीं देते
तोड़ते हो दिल दुश्मनी भी करते हो,
रोना चाहे हम तो हमे रोने भी नहीं देते
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है।
आँसू शायरी इन हिंदी
होंठो की जुबान यह आँसू कहते है,
जो चुप रहते है फिर भी बहते है,
और इन आँसू की किस्मत तो देखिये,
यह उनके लिए बहते है जो इन आँखों में रहते है।
सलीका हो अगर भीगी हुई आँखों को पढ़ने का,
तो फिर बहते हुए आँसू भी अक्सर बात करते हैं
Aansu Shayari In Hindi
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है
आंसुओसे पलके भिगा लेता हूँ !
याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ !
सोचा की भुलादु तुझे मगर !
हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ !!
Sad Aansu shayari in hindi | Quotes about tears hindi me
आँखों में आँसुओं की लकीर बन गयी,
जैसी चाही थी वैसी ही तकदीर बन गयी
हमने तो चलाई थीं रेत में उँगलियाँ,
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी
आप से खफा होकर हम जाएंगे कहाँ,
आप सा साथी हम पाएंगे कहाँ
दिल को तो कैसे भी समझा लेंगे हम,
लेकिन आँखों के आँसू छुपायेंगे कहाँ
आंसू शायरी दो लाइन – आंसू की कीमत शायरी
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ मैं उसके लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा नहीं।
सलीका हो अगर भीगी हुई,
आँखों को पढ़ने का
तो फिर बहते हुए आँसू भी,
अक्सर बात करते हैं
Aansoo shayari for facebook status
मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा,
उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा
अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में,
कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा
वही हम थे कि रोते हुओं को हंसा देते थे,
वही हम हैं कि थमता नहीं एक आँसू अपना।
आँसू शायरी इन हिंदी
निकलते है आँसू जब मुलाकात नहीं होती,
टूट जाता है दिल जब बात नहीं होती
याद आता है मुझे हरवक्त वो बेवफा,
जिसके बिना रात नहीं होती
आँखों में आंसुओ को… उभरने ना दिया,
मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया,
जिन राहों पर पड़े थे तेरे कदमो के निशान,
उन राहों से किसी को गुजरने ना दिया।
Rula Dene Wali Ashq Shayari in hindi
सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में,
ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरुरी होगा, आँसू भी छुपाने होंगे
हुए जिस पर मेहरबान तुम कोई खुशनसीब होगा,
मेरी हसरतें तो निकली मेरे आँशुओं में ढलकर।
आंसू और मुस्कराहट शायरी – आंसू कविता
साथ बिताई तेरे संग वो,
शाम सुहानी जिंदा है
होंठ भले ही सूखे हों,
पर आँख मे पानी जिंदा है
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
Tears Shayari for Whatsapp Status
कदम थक गए है दूर निकलना छोड़ दिया है,
पर ऐसा नहीं है के मैंने चलना छोड़ दिया है
आज भी अकेले हैं दुनिया की भीड़ मैं,
पर ऐसा नहीं कि मैंने ज़माना छोड़ दिया है
जिनके प्यार बिछड़े है उनका सुकून से क्या ताल्लुक़,
उनकी आँखों में नींद नहीं, सिर्फ आँसू आया करते है
Aansoo shayari in hindi for newly brekups
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आंसू बहाते रहे
कातिल गुनाह करके ज़माने मैं रह गए,
एक हम थे के अश्क बहाने मैं रह गए
पत्थरों का जवाब दे सकते थे लेकिन,
हम दिल के आईने को बचने में रह गए
Latest Ashq Shayari 2023 with images download
आँसू को कभी ओस का क़तरा न समझना,
ऐसा तुम्हें चाहत का समुंदर न मिलेगा।
रोते रहे सारी रात तकिये में मुँह छिपाए,
गम को हल्का करते है आँसुओं को आँखों से बहाये
क्या पता था मेरा रोना किसी को इतना भायेगा,
मुझे रुलाने की लिए वो हर पल याद आएगा
hindi text me Aansu shayri download
हमारे आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं,
ऐसी अदा से वो दिल को चुराते हैं
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं
आंसू जो गई गुजरी उलफत की निशानी हे,
मेरे लिए मोती है उनके लिए पानी है
जिस तरह से हँस रहा हु मै पी के अश्क़ ए ग़म,
यु दूसरा हसे तो कलेजा निकल पड़े
आँखों में आँसू शायरी हिन्दी में – आंसू पर गजल
इस जहाँ में किसी से कभी प्यार मत करना,
अपने कीमती आँसू इस तरह बर्बाद मत करना,
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,
फूलों पर कभी तुम ऐतबार मत करना।
अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है,
जिस चीज़ को चाहा वह बेगानी है
हस्ते हैं तो सिर्फ दुनिया के लिए,
वरना इन आँखों मैं तो सिर्फ पानी ही पानी है
आँसू पर ख़ूबसूरत शेर आँसू पर बेहतरीन शेर का संकलन
आती है याद तेरी,
रोता है दिल मेरा,
गिरता है जो भी आंसू,
बनता है नाम तेरा
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया..
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया..
एक बार जो दिल टूटा प्यार में..
फिर इस दिल ने दिल लगाने से मना कर दिया..
Aansu Shayari In Hindi
आप दिन रात हमें सोने नहीं देते,
ख्वाबों में भी अपना होने नहीं देते
तोड़ते हो दिल दुश्मनी भी करते हो,
रोना चाहे हम तो हमे रोने भी नहीं देते
रोने वालों को रोने का सलीका नहीं आता,
अश्कों को बहाया नहीं पिया जाता है
आँसू शायरी इन हिंदी
खामोश रहने दो लफ़्ज़ों को,
आँखों को बयाँ करने दो हकीकत
अश्क जब निकलेंगे झील के,
मुक़द्दर से जल जायेंगे अफसाने
आँसू आ जाते हैं आँखों में रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले
इश्क़ है गुनाह ये तो समझ गए,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले
आंसुओं की कीमत वो क्या जाने,
जो हर बात पे आंसू बहाते है
इसकी कीमत तो उनसे पूंछो,
जो ग़म में भी मुस्कुराते है
आती नही वो पर निसानी भेज देती हैं,
दास्तां पुरानी ख्वाबो में भेज देती हैं,
उनके यादो के मंजर कितने मिठे है,
आखो में कभी-कभी पानी भेज देती हैं।