Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में 2023
दिल से प्यार करने के बाद भी जब ब्रेकअप हो जाता तब लोग ये Breakup Shayari In Hindi ढूँढ़ते हा क्युकी जिस इंसान से मोहब्बत करते हैं हम और वो इंसान जब हमें नहीं मिलता है किसी वजह से तो दिल बहुत रोता है. अगर आप भी अपना दिल का दर्द लफ़्ज़ों में बयान करने के लिए ब्रेकअप शायरी हिंदी में ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं. आशा करते है आपको अपनी दिल की बात दूसरों से शेयर करने के लिए ये Breakup Shayari In Hindi काम आएगा.
Breakup Shayari In Hindi
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
2 line breakup shayari hindi
तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं
Also Read: Heart Touching Breakup Shayari
एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं मेरी जान में जान आ जाती है
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं।
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है,
मैं जिन्दाहूँ मगर मेरा मर जाना बनता है।
Latest Sad Love Breakup In Hindi
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है,
और हर सुख में मेरे साथ हसता है।
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।
Breakup Shayari Hindi For Boyfriend
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ.
कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया
ब्रेकअप शायरी Best Love Breakup Shayari In Hindi
उम्र छोटी है तो क्या,
ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं,
बगल में खंजर देखा
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
Breakup Shayari Hindi For Girlfriend
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा।
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।
ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें,
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
Break Up Shayari Hindi Mai
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
हिंदी शायरी – ब्रेकअप क्यों होता है – ब्रैकप मतलब हिंदी में
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए
हर पल यही सोचता रहा,
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
के आज तक नहीं संभल पाए।