Breakup Shayari In Hindi | ब्रेकअप शायरी हिंदी में 2023
bewafa heart touching breakup shayari hindi language
तू मत कर मुझे माफ़ में गुन्हेगार ही रहना चाहता हूँ
क्युकी में इस बार रोया और रोना नहीं चाहता हूँ,
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
baat nahi karne ki shayari
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ
हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को.
ब्रेकअप शायरी इन हिंदी
तेरा ख्याल सही है के वो खूबसूरत है,
मुझे हसीं यार से नहीं अपने जान से मोहब्बत है।
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.
alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा।
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता,
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता।
painful sad Breakup shayaris
जवानी में जनाजा उठने का मजा ही कुछ और है,
इनके भी आसूं आ जाते है जिनको हमारा जीना अच्छा नहीं लगता।
भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर
दो रूहो का मिलन देखे जमाना बीत गया
2023 Breakup Shayari In Hindi
मुझ पर अपना इश्क यूँ ही उधार रहने दे
बड़ा हसीन है ये कर्ज मुझे अपना कर्जदार रहने दे
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो,
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा।
boy breakup shayari in hindi
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
देखो लौट आयी ही फिर से बारिश यहाँ,
बस 1 तुम हो जो अभी तक आने की फुर्सत नहीं तुमको।
Best Whatsapp Status Shayari After Breakup
जिस दिन आप जमीं पर आये
तब आसमान बी खूब रोया था
आखिर उसका आंसू थमते भी कैसे
उसने हमारे लिए अपना सबसे प्यारा
सितारा जो खोया था.
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
Relationship Breakup Love Shayari In Hindi
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं
आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है
दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मौत आई है।
Breakup Quotes In Hindi 2023 ब्रेकअप शायरी
काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;
सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।
तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता
Top Break Up Shayari – Friendship Break Up Shayari
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
क्या उदा कर कफ़न अपनी ही लाशः
को कुछ इस तरह लेटया जाता हूँ की
तुम पहले मुहब्बत तो करो दर्द क्या होता है
तब बताता हूँ में आपको