Dil Shayari In Hindi | दिल शायरी हिन्दी में 2023
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपके लिए Dil Shayari In Hindi लाये है। क्युकी दोस्तों ये दिल भी बड़ा अजीब होता है, बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किस का हो जाता हैं। कहते हैं दिल के कई रूप और रंग होते हैं. दिल कोमल भी होता हैं तो कठोर भी। इसलिए आपकी दिल की बात लफ़्जो पे कहने के लिए आज हम ये दिल शायरी हिन्दी में कलेक्शन लेके आये। आप Dil Shayari In Hindi को बड़ी आसानी से दूसरो तक पौछा सकते हो आपकी दिल की बात कहने के लिए।
Dil Shayari In Hindi
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है ।
जी भर देखना है तुम्हे,
ढेर सारी बातें करनी हैं
कभी खत्म ना हो,
ऐसी मुलाकात करनी है।
कितना नादान है दिल – बेस्ट दिल शायरी
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.
Shayari about Heart in Hindi
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है!
कम्बखत सिर्फ महसूस होता है कि छूके गुजरा है!!
दिल शायरी हिन्दी में
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते है
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।
Shayri on Heart Hindi Me
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।
मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं
दिल शायरी इन हिंदी
एक सास भी पूरी नहीं होती
तेरे ख्यालों के बिना,.
तुमने यह कैसे सोचा कि हम
जिंदगी गुजार देंगे तुम्हारे तेरे बिना.
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
Hindi Heart Status Shayari for Whatsapp
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
हिंदी में बेहतरीन दिल शायरी कलेक्शन
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
New Dil Shayari, Best Dil Shayari in Hindi
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
Dil Shayari in Hindi Text
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।