Intezaar Shayari In Hindi | इंतज़ार शायरी हिंदी में 2023
दोस्तों आज हम आपके लिए Intezaar Shayari In Hindi लेके आये है क्युकी दोस्तों प्यार है तभी तो इंतज़ार है। जब भी हम किसी से प्यार करते है तो कभी न कभी तो हमें इंतज़ार करना ही पड़ता है। और दोस्तों इंतज़ार जितना लम्बा होता है प्यार प्यार उतना ही गहरा होता जाता है। और इंतज़ार की ये बाते आप इंतज़ार शायरी हिंदी में के जरिये अपनी प्रेमिका को आसानी से बोल सकते हो । हमें उम्मीद है ये गर्लफ्रेंड के लिए शानदार Intezaar Shayari In Hindi आपको बहुत अच्छा लगेगा ।
Intezaar Shayari In Hindi

हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
बड़ी मुश्किल में हूँ कैसे इज़हार करूँ,
वो तो खुशबू है उसे कैसे गिरफ्तार करूँ
उसकी मोहब्बत पर मेरा हक़ नही लेकिन
दिल कहता है आखरी साँस तक उसका इंतिज़ार करू.
Aayenge Kab Wo Intezaar Shayari in Hindi
तेरा इंतज़ार करते हैं
प्यार बेहिसाब तुम्हें करते हैं,
अब तुम भी हमें यूँ ना तड़पाओ
तुम्हारा हम इंतज़ार करते हैं
मेरी यादें मेरा चेहरा मेरी बातें रुलायेंगी,
हिज़्र के दौर में गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिनों को तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा मिलोगे तुम तुम्हें रातें रुलायेंगी।.
2023 Best Status On Wait in Hindi

वक़्त के फ़ासले वक़्त ज़ाया कर के काटते हैं,
कुछ यूँ काम तेरे इंतजार का किया करते हैं।
तुम्हारे आने का इंतज़ार
साँसे मधम हुई यार,
हुई देर तुम्हें आने में
हम कबसे कर रहे हैं इंतज़ार
इंतज़ार शायरी हिंदी में
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है.
अजीब है दास्तां मेरे प्यार की
सिर्फ चंद रोज़ का साथ,
फिर उम्र मैंने अपनी
उसके इंतज़ार में काट दी
New Intezaar Shayari Hindi Me

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.
वो मज़ा कहाँ वस्ल-ए-यार में
लुत्फ़ जो मिला है तुम्हें इंतज़ार में
2 Line Shayari on Waiting in Hindi
आज इंतज़ार तेरा खत्म हो जाएगा,
अब दूर तुझसे यार तेरा नहीं जाएगा
एक सुहानी शाम हो जिसमें तेरा एहसास हो
हाथो में तेरा हाथ हो लबो पे सिर्फ तेरा ही नाम हो.
इंतज़ार शायरी इन हिंदी

मैनें तो इंतेज़ार में उसके ज़िंदगी गुज़ार दी
उसके लिए तो रास्ते भी दुश्वार बन गए
गुमसुम क्यों हो इंतज़ार में
मज़ा प्यार का है इंतज़ार में
New Tera Intezar Status 2 line Shayari
ज़िदंगी के सारे लम्हे रफ़्ता-रफ़्ता कट गए
इंतेज़ार, आस, खुशी और ग़म में बंट गए
मेरे पीठ पर जो ज़ख्म हैं,वो अपनों की निशानी है
वर्ना सीना तो आज भी दुश्मनों के इंतेज़ार में बैठा है
intezaar shayari in hindi for boy

इंतज़ार में बितादी ज़िन्दगी
कुछ पल तेरी बाहों में गुज़ारने के लिए,
हसरत कुछ दिल में अब भी बाकी है
कुछ पल तेरे साथ बिताने के लिए
अल्फ़ाज़ जो हमारे दिल से निकले
उन्हे तो तन्हा कर दिया आपने
और इंतजार कर रहे हो आप
कोई आए आपकी फिजा में.
इंतजार के लम्हे शायरी 2023
कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।
दिल को अपने बेहलाते हैं
खुद को समझाते हैं,
करते हैं हर दिन तेरा इंतज़ार
ज़िन्दगी अपनी तेरे इंतज़ार में गुज़ारते हैं