Good Morning Message In Hindi | गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में 2023
New Suprabhat Message in Hindi
नई सुबह इतनी सयानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन,
कि खुशी भी आपके मुस्कुराहट की दिवानी हो जाए.
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पँछियों की आवाज हो,
हाथ में कॉफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो.
Good Morning!
Morning Message in Hindi Sandesh 2023
प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद,
रात के कुछ लम्हो के बाद,
सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ,
दुनिया मे कुछ अपनों के साथ,
आपको प्यारा सा शुभ प्रभात.
आज प्यारी सी सुबह बोली: उठ देख क्या नजारा है,
मैने कहा: रुक पहले उसे SMS भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है.
Good Morning!
Awesome Good Morning SMS Hindi Me
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो
खुशियाँ अपने आप साथ होती है.
सुरज तु उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.
सुप्रभात!
सुप्रभात संदेश हिंदी में
बीत गयी तारों वाली हसीन रात,
याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात,
ख़ुशी से हर दिन आपकी मुलाक़ात होती रहे,
हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाक़ात होती रहे.
मून ने बंद की लाइटिंग,
सन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग,
की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आप को
Good Morning!
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मैसेज 2023
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है.
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भरा हो.
Good Morning Messages for Friends in Hindi
ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे
जिंदगी जिया करते है!
ख़ुशी उनको मिलती है,
जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.
Good Morning!
बात यह नहीं की, मेरे सन्देश के बिना
आपका सूर्योदय नहीं होता, बात ये है की,
आप जैसे अनमोल लोगो को, याद किये बिना,
मेरा दिन, शुभ नहीं होता है.
सुप्रभात!
2023 Latest Good Morning Message in Hindi
चाय के कप से उठते धुंए में
तेरी शक्ल नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खोकर
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.
Good Morning!
मुश्किल भरी सुबह है ?
अपना हाथ दिल पर रखो.
इसे महसूस करो, इसे मकसद कहते हैं.
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो.
हार मत मानो.
Good Morning!
Nice Good Morning Hindi Msg and SMS
एक ताज़गी, एक एहसास.
एक खूबसूरती, एक आस.
एक आस्था, एक विश्वास.
यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात.
Good Morning!
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
आपका यह दिन आनंदमय रहे!
सुप्रभात!
Hindi Mein Good Morning Message 2023
हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है !
हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है !
हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है !
काश !
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी,
लिखा होता की, किसी का
साथ छोड़ना मना है !
Free Download Good Morning Message in Hindi
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको Good Morning कहने,
के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते.
नई सुबह का नया नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.
heart touching good morning message in hindi
पंछियों के मधुर संगीत के साथ,
प्यारे से एक एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
करो अपने दिन की शुरुआत
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.
हुई सुबह है हुआ सवेरा
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा.
तुम भी झटपट अब उठ जाओ.
कामों में अपने जुट जाओ। सुप्रभात!