Good Morning Message In Hindi | गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में 2023

गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में

सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
Good Morning!

रात का अंधेरा एक ख्वाब लाता है,
दिन का उजाला एक इंतजार लाता है,
आप साथ हो ना हो,
हवा का हर झोंका,
आपका एहसास लाता है.
Good Morning!

good morning message in hindi for love

हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये भगवान का उपहार है.
Good Morning!

आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यु ही तंग किया हमने,
उठकर सुबह भगवान के साथ आपको भी,
याद किया हमने.

good morning message in hindi for wife

चँदा मामा चले गये अब देखो सूरज आया है,
सब कलियाँ खिल उठी चिड़ियों ने शोर मचाया है,
हमें आपकी याद आयी इसलिए,
ये संदेश आपको भिजवाया है..
Good Morning!

जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कही न कही,
तुम्हारे लिए, दुआ, कर रहा है.
सुप्रभात!

सुप्रभात संदेश हिंदी में

छोटीसी जिंदगी है, हँस के जियो.
भुला के गम सारे, दिल से जियो.
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो.
शुभ प्रभात!

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!

good morning message in hindi for husband

सुबह सुबह मेंरा कोई Message आए,
तो आप यूँ ना समझना की मैने आपको परेशान किया.
इसका मतलब है आप वो ख़ास हैं,
जिसे मैंने अपनी आँखें खुलते ही याद किया.
Good Morning!

अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती.
सुप्रभात!

Good Morning Message in Hindi Language

रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई
हमने महसुस किया उस खुश्बू को
जो आपको चूमकर हमारे पास आई.

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा.

good morning message in hindi for family

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हो.
सुप्रभात!

good morning message in hindi for girlfriend

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये.

शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है!
उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो!
Good Morning

good morning message in hindi for boyfriend

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है
वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!

सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है.
सुप्रभात!

2023 गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में

“दर्पण” जब चेहरे का “दाग” दिखाता है,
तब हम “दर्पण” नहीं तोड़ते,
बल्कि “दाग” साफ़ करते है.
उसी प्रकार, हमारी “कमी” बताने वाले पर,
“क्रोध” करने के बजाय,
अपनी “कमी” को दूर करना “श्रेष्ठ” है !
ऐसी ही मंगलकामनाओं के साथ,
आपका दिन शुभ हो.
सुप्रभात!

जैसे चाँद का काम है,
रात भर रौशनी देना.
तारो का काम है,
सारी रात चमकते रहना.
दिल का काम है,
अपनों की याद में धड़कना.
वैसे ही हमारा काम है,
हर सुबह आप की खुशियों
के लिए दुआ करना.
सुप्रभात!

good morning message in hindi for her

खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही रास्ता है.
Good Morning!

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं.

good morning message in hindi for him

जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया
अनजाना जाने कब अपना बन गया
हमे एहसास भी ना हुआ ओर कोई
हमारी सुबह की ज़रूरत बन गया.

फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं!

सुप्रभात संदेश हिंदी में

रात ने चादर समेट ली है
सूरज ने किरणे बिखेर दी है
चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है.

वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे.

good morning message in hindi for father

क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा
सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है.

सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहे,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे.
Good Morning!

Good Morning Message in Hindi

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,
हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो.
Good Morning!

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है.

गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में 2023

रिश्ते प्यार और मित्रता
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है
जहा पर इन्हे आदर मिलता है..
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है.
सुप्रभात!

पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

good morning message in hindi for mother

पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है
हो जाइए आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!

good morning message in hindi for son

कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ.
Good Morning!

ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो.

सुप्रभात संदेश हिंदी में

बन कर गुलाब मुस्कुराना ऐ ज़िंदगी,
इसी तरह अपने ग़म भुलाना ऐ ज़िंदगी,
जीत की ख़ुशी हुई तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ बाँटना ऐ ज़िंदगी.
Good Morning

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन
कि शुरुवात नहीं होती.
Good Morning!

good morning message in hindi for daughter

उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है
शुभ प्रभात

जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
Good morning

good morning message in hindi for brother

अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
सुप्रभात

अपनो का साथ बहुत
आवश्यक है!
सुख है तो बढ़ जाता है और
दुःख हो तो बंट जाता है!
सुप्रभात
Good Morning

positive good morning message in hindi 2023

एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।
Good Morning

हर कल
जिंदगी जीने का दूसरा मौका है
सुप्रभात

Motivational Good Morning MSG Hindi Mein

मुस्कुराने का असर
सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद
बनाएं।
सुप्रभात

गुड मॉर्निंग
मन होना चाहिए किसी को
याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है…
सुप्रभात

2023 Best Suprabhat Sandesh In Hindi

सुप्रभात
पवित्र मन दुनिया का
सबसे उत्तम तीर्थ है!

सुप्रभात संदेश
आपकी उपस्थिति से..
कोई व्यक्ति..
स्वयं के दुःख भूल जाए..
यही आपकी..
उपस्थिति की सार्थकता है !!

Cute Romantic Good Morning Shayari Messages hindi

सुप्रभात
उम्मीदें तैरती रहती हैं,
कश्तियां डूब जाती हैं.
कुछ घर सलामत रहते हैं,
आंधियां जब भी आती हैं.!!
बचा ले जो हर तूफ़ा से,
उसे आश कहते हैं।
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे विश्वास कहते हैं।

सुप्रभात
हर जलते दीपक तले
अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक
सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत
को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे
सच का सवेरा होता है।

Fresh Good Morning Message in hindi

सुप्रभात
शान्त, सुखद एवं सुनहरे
दिन की
मंगल कामनाओं के साथ
प्रात. कालीन नमन.!!
हृदय से नमस्कार

सुप्रभात
सच बोलने की आदत
हमारे अंदर किसी भी स्थिति
का सामना करने
का साहस देती है।

Good Morning Message in Hindi 2023

सुप्रभात
इन फूलों की तरह
आपके जीवन की महक
कभी कम ना हो.!
!! स्वस्थ रहें, मस्त रहें !!

सुप्रभात
ताकत और पैसा जिंदगी के
फल हैं, परिवार और मित्र
जिंदगी की जड़ हैं..!

Hindi Good morning messages

भावनाएं ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनो की
नजदीकियों का एहसास
कराती हैं वरना दूरी तो दोनो
आंखों के बीच भी है।
सुप्रभात

प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे !!
Suprbhat

सुप्रभात एसएमएस शायरी

सुप्रभात
शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…
Good Morning

जिसने संसार को
बदलने की कोशिश की
वो हार गया…
जिसने खुद को
बदल लिया…
वो जीत गया।
सुप्रभात

WhatsApp Good Morning Wishes Message in Hindi

सुप्रभात
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि
जो कुछ भी हमारे पास है…
वो ही सबसे अच्छा है…

सुप्रभात
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे
खोने का डर बना रहे…!!

Previous page 1 2 3 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button