Good Morning Message In Hindi | गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में 2023
गुड मॉर्निंग मैसेज डाउनलोड हिंदी 2023
ताज़ी हवा में फुलो की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
क्या फर्क पड़ता है, हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़, कितने घर, कितनी गाड़िया है,
खाना तो बस दो ही रोटी है! जीना तो बस एक ही जिंदगी है,
फर्क इस बात से पड़ता है, कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से ख़ुशी से जीए.
गुड मॉर्निंग मेसेज हिंदी में
आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे,
जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें.
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे!
दोस्तों के लिए गुड मोर्निंग मसेज
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़.
Good Morning
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियाँ” लाना,
हर चेहरे पर “हँसी” सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना !
Good Morning
शुभ प्रभात संदेश हिंदी में 2023
आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड मे कपकपाये से लगते हो,
निखर कर आई है सुरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो.
कभी रूठकर, कभी मनाकर,
Kकभी हँसकर, कभी हँसाकर,
कभी रोकर, कभी रुलाकर,
हमारा SMS कहेगा आपसे,
हर पल जियो मुस्कुराकर.
गुड मॉर्निंग !
Happy Good Morning Msg in Hindi for Whatsapp & Facebook
याद करना और याद आना,
दोनों अलग-अलग बातें है.
याद हम उन्हें करते है,
जो हमारे अपने है.
और याद हम उन्हें आते है,
जो हमें अपना समजते है.
सुप्रभात!
सुप्रभात संदेश हिंदी में
जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है.
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है.
शुभ प्रभात!
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.
Latest Good morning message For Friends in Hindi
पता है!
आपकी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है?
आप खुश होकर मुस्कराते हो,
और मैं आप को खुश देखकर मुस्कराता हूँ,
और प्रार्थना करता हूँ,
आप खुश रहे ताकि, मेरी मुस्कराहट यु ही बनी रहे !
सुप्रभात!
ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.
Good Morning!
Good Morning Message in Hindi Language
सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको,
तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको.
सुबह का सुनहरा मौसम और आपकी याद,
हलकी सी ये ठंडक और गरम चाय की प्यास,
यारो की यारी और यारी की प्यारी मिठास,
शुरू कीजिये अपना ये दिन,
मेरे गुड़ मॉर्निंग के साथ.
बेस्ट फ्रेंड के लिए गुड मॉर्निंग मेसेज
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को,
बनाए रखो.
सुप्रभात !
आसमान मे सुरज निकल आया है,
फिजाओं मे एक नया रंग छाया है,
जरा मुस्कुरा दो, ना यु खामोश रहो,
आपकी मुस्कान को देखने ही तो,
ये हसीन सवेरा आया है.
Good Morning!
Good Morning Message in hindi font 2023
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो !
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती.
Good Morning Message in hindi for Zindagi
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती.
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात होतो खास होती है
हंस के प्यार से अपनो को
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है.