Good Night Shayari In Hindi | गुड नाईट शायरी हिंदी में 2023
Free Download Good Night Shayari Hindi Me
किसी को…
दिल का दीवाना पसंद है,
किसी को दिल का नजराना पसंद है
आपकी….
पसंद तो मुझे पता नही
हमे तो बस आपका मुस्कुराना पसंद है।
गुड नाईट
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।
Best Shubh Ratri Shayari in Hindi
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे।
गलती जीवन का एक पन्ना है
लेकिन रिश्ता पूरी किताब है,
जरूरत पड़ने पर
गलती का पन्ना फाड़ देना
लेकिन एक पन्ने के लिए
पूरी किताब को ना खो देना
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi
आंखों में नीद
और नीद में सपना
आज के लिए शुभ रात्रि
ख्याल रखना अपना।
नजरें तुम्हें देखना चाहें तो
आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आए तो
सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नही आते
पर, सपने आपके ही आएं तो
हमारा क्या कसूर..
शुभ रात्रि
Top Good Night Shayari Hindi Me
तेरी यादों को हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार
करते है.
फुर्सत मिले तो कुछ लिख
भेजना यार,
एक तेरे ही मेसेज का इंतजार
करते है!
गुड नाईट
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो!
शुभ रात्रि
good night sad love Shayari in hindi
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट।
Good Night Hindi Shayari for Smart Phone
रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर।
शुभरात्रि।।
रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की तो थोड़ा खोलकर सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनों में रात को,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो।
शुभरात्रि।
Happy Gd N8 Shayari for you in Hindi
किसने कहा कि आपकी याद नहीं आती
आपको बिना याद किए कोई रात नहीं जाती
वक़्त बदल जाता है आदत नहीं जाती
आप खास हो ये बात हर बार
तो कही नहीं जाती
गुड नाईट
हम अपने आप पर गुरूर
नहीं करते.
किसी को प्यार करने पर
मजबूर नहीं करते.
जिसे एक बार दिल से
दोस्त बना लें.
उसे मरते दम तक दिल से
दूर नहीं करते।
GOOD NIGHT
2023 शुभ रात्रि शायरी हिंदी में
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियां कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
बस यही दुआ है रब से
मेरे दोस्त की हर रात अच्छी हो।
शुभ रात्रि
बागों में फुल खिलते रहेंगे,
रात में दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की
आप खुश रहो.,,
बाकी तो हम आपको
मिस करते रहेंगे..
शुभ रात्रि
गुड नाईट शायरी इन हिंदी
चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।
Hindi Mein Good Night Ki Shayari
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि
हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना
ये आदत है मेरी।
शुभ रात्रि
Good Night Shayari for Facebook, Whatsapp, Instagram
हो चुकी रात बहुत अब सो भी
जाइये जो है दिल के करीब
उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
One Comment