Good Night Shayari In Hindi | गुड नाईट शायरी हिंदी में 2023
शुभ रात्रि सुविचार हिंदी में
रात सुबह का इंतजार नहीं करती..
खुशबु मौसम का इंतजार नहीं करती.. !
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो.
क्योंकि जिंदगी
वक़्त का इतजार नहीं करती !
शुभ रात्रि
चलो सो जाओ पर मुलाकात करना
ख्वाबों में आकर हमसे बात करना.!
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
Good Night Shayari in Hindi for Girlfriend
रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।
ना जागे है ना सोए है !
बिस्तर पर पड़े पड़े बस
तेरी यादों मे खोए हैं ।
गुड नाईट
Good Night Shayari In Hindi
ना चाँद की चाहत,
ना सितारो की फरमाइश
हर जनम आप जैसे दोस्त
मिले, बस यही है मेरी ख्वाहिश
शुभ रात्रि
चाँद की चांदनी में एक
पालकी बनाई है।
और ये पालकी हमने बड़े
प्यार से सजाई है.
दुआ है हवा तुझसे, जरा
धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद
आई है ।
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
Good Night Shayari in Hindi for Boyfriend
कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है।
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है।
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका
पर हर मैसेज से अपनेपन का
एहसास होता है
शुभ रात्रि
हे उपरवाले
थोड़ी महिमा दिखा दे
जो Good Night ना बोले
उसे पलंग से गिरा दे
शुभ रात्रि सुविचार शायरी in Hindi Download
चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।
जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को
रहने दो…
शुभ रात्रि
Good Night Shayari in Hindi for Father
लोग कहते हैं…
अगर अच्छे लोगों को
याद करके सोया जाए तो
नीद अच्छी आती है…
तो मैंने सोचा,,
आपको याद कर लूं..!
गुड नाईट डियर
पल पल से बनते है ऐहसास,
ऐहसास से बनते है विश्वास…
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनते है, कोई खाश
और वो हैं आप.
शुभ रात्रि
I Miss You Good Night Shayari in Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
Best Friend Good Night Shayari in Hindi – गुड नाईट शायरी
नींद का साथ हो सपनों
की बारात हो
चाँद तारे भी साथ हो
और कुछ रहे या ना रहे
पर हमारी याद आपके
साथ हो।
गुड नाईट
जिंदगी में आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा आपको समझा नहीं सकते..!!
शुभ रात्रि
Inspiration Good Night Shayari in Hindi
मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता
Good Night Shayari in Hindi for Mother
रिश्ता वो नहीं होता जो
दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,जिसे
दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई
अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे
दिल से अपनाया जाता है
शुभरात्री
हम वो नहीं जो
मतलब से याद करते हैं।
हम वो हैं जो
रिश्तो से प्यार करते हैं।
आप का पैगाम आये या ना आये
हम रोज आपको
दिल से याद करते हैं।
शुभ रात्रि