Good Night Shayari In Hindi | गुड नाईट शायरी हिंदी में 2023

Good Night Shayari in Hindi for Sister

हो गए हो नाराज ऐसा
हमें लगता है।
हो गए हो दूर ऐसा हमें
लगता है।
थोड़ा याद हमें भी
किया करो यार
हम अकेले रह गए ऐसा
हमें लगता है।
गुड नाईट

जीवन ऐसा हो जो संबंधों
की कदर करे, और संबंध
ऐसे हो जो याद करने पर
मज़बूर कर दे
Good Night Sweet Dreams

खूबसूरत शुभ रात्रि शायरी

काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।

अंधेरी रात में टिमटिमाते तारे
अनेक हैं
एक प्यारा सा गुड नाईट
उनके लिए
जो लाखों में एक हैं
गुड नाईट

गुड नाईट शायरी इन हिंदी

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।

पूनम की रात में चांद बदल जाता है।
वक्त के साथ इंसान
बदल जाता है,
सोचते है कि आपको तंग ना करें
मगर सोचते सोचते प्लान
बदल जाता है
शुभ रात्रि

Good Night Shayari in Hindi for Brother

ऐ चांद..
तू चाहे चमक, ना चमक
हमे कोई गम नही!!
क्योंकि*
ये शेर पढ़ने वाला मेरा दोस्त भी
एक चांद है!!
जिसकी चमक तुझसे कम नही.!!
Good N8

फूलों की वादी में
चाँद की चांदनी में
रात के साये में
आप इस तरह सोयें
की आपकी आँखों में
जो भी ख्वाब आये
आपकी आँख खुलने से पहले
वो सब पूरे हो जाए । शुभ रात्रि

Good Night Shayari In Hindi

रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।

नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।

Good Night Shayari in Hindi for Daughter

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।

सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।

2 Line Gd Night Shayari Hindi Me

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो

Good Night Shayari in Hindi for Son

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।

नीद का ना लो Test..
आँखों को दो Rest..
आज की रात के सपनों
के लियें.
All the Best…
Good Night

2 Line Good Night Shayari Hindi Font

सिर्फ सपनो से कुछ नही होता
सफलता पर्यासो से हासिल होती है

संभव और असंभव के बीच की दुरी
वेक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है

गुड नाईट शायरी इन हिंदी

हमे नहीं पता कि हम आपको
याद आते हैं या नही लेकिन आप
हमे बहुत याद आते हो
गुड नाईट

ना गिला करते हैं
ना शिकवा करते हैं
आप सलामत रहें बस
यही दुआ करते हैं।
गुड नाईट

Good Night Shayari in Hindi for Family

प्यार छुपता नहीं आँखे झुकाने से
दिल रुकता नही किसी के
समझाने से
हम आपको याद करते है
जीने के बहाने से
क्यों की रुक जाती है धड़कन
आपको भूल जाने से
गुड नाईट

खूबियां इतनी तो नहीं किसी का
दिल जीत सके
लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे
कि भूलना भी आसान नहीं होगा
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

Good Night Shayari Hindi Language

लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाभी ताले खोल देती है

चाँद की चांदनी से एक पालकी बनाई है
यह पालकी मैंने तारों से सजाई है
ए हवा ज़रा धीरे धीरे चलना
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है

Good Night Shayari in Hindi for Friends

जब आपका नाम
जुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक्त याद आता है.
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

जीवन में सपनों के लिए
कभी अपनों से दूर मत होना।
क्योंकि
अपनों के बिना जीवन में
सपनों का कोई मोल नहीं.
शुभ रात्रि

Motivational Good Night Shayari in Hindi

रात को मेरा नाम ले के सोया करो
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए

Free Shayari for Good Night Hindi Download

संभव और असंभव के बीच की दुरी
वेक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है

जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा
गुजर रही है ये रात आपकी याद में
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा

Previous page 1 2 3 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button