Good Night Wishes In Hindi | गुड नाईट विशेस हिंदी में 2023

Romantic Good Night Wishes for Lover

जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाये
करके आँखें बंद अब सो जाओ
क्यापता जिसका है ख़याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
Good Night

याद उन्हीं की आती है
जो आपको अपना समझते हैं
जैसे की हम
शुभ रात्रि

Download Free Good Night Wishes Hindi Me

जिंदगी लम्बी है
दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले
हाथ मिलाते रहो
शुभ रात्रि

इस दुनिया में आपका
इंसान के रूप में पैदा होना ही
आपके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है
शुभ रात्रि

Good Night Wishes In Hindi

अच्छा लगता है मुझे
रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना
जो मेरे समक्ष ना होते हुए भी
मेरे हृदय के बहुत पास होने का
अहसास दिलाते हैं
Good Night Sweet Dreams

आप जब भी चाँद को देखो याद करना मुझे
यह सोच कर नहीं की खूबसूरत है, वो सितारों में
यह सोच कर कि अकेले हैं वो भी हजारों में
Good Night

शुभ रात्रि विश हिंदी में 2023

हमेशा हँसते रहिये
एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते
थक जायेगी

शुभ रात्रि
बहुत सुन्दर होते हैं वो पल
जिसमें दोस्त साथ होते हैं
उससे भी खूबसूरत वो लम्हे जब
दूर रहकर भी वो हमें याद करते हैं

Good Night Wishes in Hindi for Girlfriend

हो चुकी है रात अब सो भी जाइये
जो है दिल के करीब उनके ख़्वाबों में खो जाइये
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
खवाबों में सही उनसे मिल तो आईये

वो कह गयी कि, लौट कर आउंगी
में इंतज़ार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से
में ऐतबार ना करता तो क्या करता
Good Night

2023 शुभ रात्रि सुविचार विश हिंदी में

छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो
जो आपके पास ना हो हुसी आवाज में खुश रहो
कोई रूठा हो आपसे तो उसके अंदाज में खुश रहो
जो लौट कर नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो
क्योंकि कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो

कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था
वो ही ख़ूबसूरती
वो ही नूर
वो ही गरूर
और
आपकी तरह ही हमसे दूर

Good Night Ki Wish Hindi Me

वक़्त दोस्त और रिश्ते वो चीजें हैं
जो हर किसी को मुफ्त में मिल जाती हैं
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता है
जब यह कहीं खो जाते हैं
Good Night Sweet Dreams

जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
कर लो आँखें बंद और सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
गुड नाईट

Good Night Wishes in Hindi for Facebook, Whatsapp, Instagram

पसंद तो कोई भी
किसी को भी कर लेता है
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
किसी की पसंद बन जाना
Good Night

भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ कर भूल जाना
और भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमें ना भूल जाना
चाँद ने चाँद को याद किया
प्यार ने प्यार को याद किया
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार
इसलिए हमें चाँद जैसे दोस्त को याद किया
Good Night Have A Sweet Dreams

Good Night Wishes in Hindi for Boyfriend

अच्छे ख़्वाबों के साथ सोना
नई उमीदों के साथ उठाना
गुड नाईट

एक पल से बनते हैं अहसास
अहसास से बनते हैं विशवास
विशवास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तों से बनते हैं
कोई ख़ास
और वो हैं आप
शुभ रात्रि

गुड नाईट विशेस इन हिंदी

यूँ खाली पलकें झुका देने से
नींद नहीं आती
सोते वही लोग है जिनके पास
किसी की यादें नहीं होती
Good Night

तुम्हारे दिल की चुभन
भी जरूर कम होगी
किसी के पांव से काँटा
निकाल कर देखो
शुभ रात्रि

Previous page 1 2 3 4Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button