Good Night Wishes In Hindi | गुड नाईट विशेस हिंदी में 2023

Hindi Free शुभ रात्रि सुविचार विशेस 2023

शुभ रात्रि
बुद्धिमान चुप रहते हैं
समझदार बोलते हैं
और मुर्ख बहंस करते हैं

दूर रहते हैं मगर दिलसे दुआ करते हैं हम
प्यार का फर्ज घर बैठे अदा करते हैं हम
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम
ख़ुशी हो या गम आपको याद करते हैं हम

Good Night Wishes in Hindi for Mother

आज जिन्दा हैं कल गुजर जाएंगे
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे
नाराज ना होना हमारी शरारतों से
ऐ दोस्त यह वो पल है
जो कल बहुत याद आएंगे
शुभ रात्रि

अगर जनून होता तो शायद पा लेता तुमको
बड़ी आसानी से यह इश्क़ था
इसलिए बातें अनकहीं ही रह गयी
कुछ बातें उनकहीं सी
मेरे दिल में ही दबी रह गयी
शुभ रात्रि

Good Night Wishes in Hindi for Father

I Miss You
आपको मिस करना रोज की बात हो गयी
आपको याद करना आदत की बात हो गयी
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गयी
मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज कि
आपको भूलना, बस के बाहर की बात हो गयी
शुभ रात्रि

आप तो हो ही एक फूल की तरह
कोमल खूबसूरत और प्यारे
इसलिए ये आपके लिए
Good Night

2023 खूबसूरत शुभ रात्रि विशेस

आप तो एक फूल की तरह हो
कोमल, खूबसूरत और प्यारे
इसलिए आपके लिए
गुड नाईट

जीवन के हर मौड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यह अंदाज है जीने का
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो
शुभ रात्रि

Good Night Wishes in Hindi for Daughter

रिश्ते वो नहीं, जिसमें रोज बात हो
रिश्ते वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो
रिश्ते तो वो हैं, जिसमें कितनी भी दूरियां क्यों ना हों
लेकिन दिल में हमेशा उनकी याद हो
Good Night

जिंदगी एक रात है
जिसमें जा जाने कितने ख़्वाब हैं
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
शुभ रात्रि

गुड नाईट विशेस इन हिंदी

दोस्ती एक रिश्ता है
जो निभाए वो
फरिश्ता है
गुड नाईट

एक दिन हम एक दूसरे को
सिर्फ यह सोच कर खो देंगे
कि जब वो मुझे याद नहीं करते
तू में क्या करूँ
शुभ रात्रि

Good Night Wishes in Hindi for Family

उड़ने में बुराइ नहीं है
आप भी उड़ें
लेकिन उतना ही जहाँ से
जमीन साफ़ दिखाई दे
शुभ रात्रि

किताब पढ़ने के लिए होती है
उसमें सिर्फ ताकते हो क्यों
रात सोने के लिए होती है
रोज रात जागते हो क्यों

New Good Night Wishes Friend in Hindi

चेहरे तो बहुत मिल जाते हैं
मगर जिनके दिल खूबसूरत हों
वैसे लोग सिर्फ
किस्मत से ही मिलते हैं
GD N8

कल को मिलने की आस रहने दो
जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो
अपनी खुशियां समेट लो जाना
मुझको यूँ ही उदास रहने
सुभ रात्रि

Good Night Wishes in Hindi for Sister

जब किसी की याद सताये
हवा जब बादलों सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
शुभ रात्रि

शुभ रात्रि
जीवन में कभी आस ना छोड़ें
क्योंकि आप कभी यह
नहीं जान सकते
कि आने वाला कल
आपके लिए क्या लेकर आने वाला है

Good Night Wishes in Hindi for Brother

जीवन में अगर किसी का भला करोगे तो लाभ होगा
क्योंकि भले का उल्टा लाभ होता है
और जीवन में किसी पर दया करोगे तो
तो वो जिंदगी भर आपको याद करेगा क्योंकि
दया का उल्टा याद होता है
शुभ रात्रि

नींद भी क्या गज़ब चीज है
अगर आये तो सबकुछ भुला देती है
और ना आने पर सब याद दिला देती है

Good Night Wishes In Hindi

भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है
यूँ ही नहीं बांटी जाती
इसे खुद पर रखो तो ताक़त और
दूसरे पर रखने पर मजबूरी बन जाती है
शुभ रात्रि

हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे
सो गए हैं पंछी शांत हैं सब नज़ारे
सो जाइये आप भी इस महकती रात में
देख रहें हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे
Good Night

Previous page 1 2 3 4Next page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button