गुड नाईट विशेस हिंदी में 2022 | Good Night Wishes In Hindi
जब लोग रात को सोने के लिए जाते हैं तो अक्सर अपने प्रियजनों को याद करते हैं. ऐसे में अगर आप किसी अपनों को ये Good Night Wishes In Hindi भेजते हो तो फिर उन्हें थोड़ा अच्छा महसूस होता है और उसका दिनभर का थकन थोड़ा घट जाता है ये सोच कर कि कोई हमको याद करते है. इसलिए खास आज इस पोस्ट में आपके लिए ये गुड नाईट विशेस हिंदी में लाये है, ताकि आप अपने मन पसन्द गुड नाईट विशेस कर सके अपनों को. आशा है आपको अच्छा लगेगा
Good Night Wishes In Hindi

खुश रहने का
बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद की रखो
किसी और इंसान की नहीं
गुड नाईट
कभी सोचते हैं आपको गुलाब भेज दें
कभी चाहते हैं पूरा बाग़ भेज दें
जा रहे हो अगर आप सोने तो
दिल करता है कि
आपकी पलकों में
एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें
शुभ रात्रि
Have A Sweet Dream Wishes Hindi Mein
रजाई ओढ़ कर मेरा नाम बोलकर सोया करो
हम भी आएंगे आपके सपनों में इसलिए
थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो
जिस चाँद के हजारों हों चा
हने वाले दोस्त
वो क्या समझेगा एक
सितारे की कमी को
शुभ रात्री
2022 Subhratri Wishes in Hindi

भूल कर कोई भूल हुई तो
भूल समझकर भूल जाना
और भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी ना हमें भूल जाना
शुभ रात्रि
आँखे केवल दृष्टि प्रदान करती हैं
लेकिन
हम कहाँ, कब और क्या देखते हैं
यह हमारी मन की भावना पर निर्भर करता है
Good Night
Good Night Smile Wishes for you in Hindi
निकल गया है चाँद
और निखर गए हैं सितारे
सो गए हैं पंछी
और सुन्दर हैं नज़ारे
सो जाओ अब आप भी
और देखो सपने नए निराले
चुप हूँ तो पत्थर ना समझ मुझे
दिल पे असर हुआ है
किसी अपने की बात का
Whatsapp Status & DP Good Night Wishes in Hindi

बेचैन इस कदर था कि सोया ना रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
शुभ रात्रि
एक अच्छा इंसान
अपनी मीठी बातों के लिए जाना जाता है
नहीं तो अच्छी बातें तो
दीवारों पर भी लिखी होती हैं
Good Night Sweet Dreams
Hindi Shubh Ratri Wishes 2022
हम अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
लेकिन हम तुम्हें याद किया बिना सो नहीं सकते
शुभ रात्रि
धनवान वो नहीं
जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो
धनवान वो है
जिसकी तिजोरी रिश्तों से भरी हो
गुड नाईट
गुड नाईट विशेस इन हिंदी

जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है
ढूंढती हैं निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
Good Night
ईश्वर का समरण
सबसे अच्छी
औषधि है
गुड नाईट
Best Good Night Wishes for Love in Hindi 2022
किसी का यह सोच कर साथ मत छोड़ना कि
उसके पास कुछ नहीं उनके पास तुम्हें देने के लिए
बस यह सोच कर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए
वो दोस्त मेरी जिंदगी में
बहुत मायने रखते हैं
जो वक़्त आने पर मेरे सामने
आयने रखते हैं Good Night
2022 मित्र को शुभ रात्रि विशेस

तेरे दिल के समंदर में
ना जाने , कितने खजाने हैं
तुम हमें नहीं पहचानते
पर हम तो तेरे दीवाने हैं
Good Night Sweet Dreams
आखिर क्यों रिश्तों की
गलियां इतनी तंग हैं
शुरुवात कौन करे
यही सोच कर बात बंद है
गुड नाईट
Latest Good Night Wishes Hindi Me
वक़्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाएं
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से ही पत्थर बन जाता है
शुभ रात्रि
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कोई कितने ही काटें क्यों ना हों
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर
शुभ रात्रि
Romantic Good Night Wishes for Lover
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाये
करके आँखें बंद अब सो जाओ
क्यापता जिसका है ख़याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
Good Night
याद उन्हीं की आती है
जो आपको अपना समझते हैं
जैसे की हम
शुभ रात्रि
Download Free Good Night Wishes Hindi Me
जिंदगी लम्बी है
दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले
हाथ मिलाते रहो
शुभ रात्रि
इस दुनिया में आपका
इंसान के रूप में पैदा होना ही
आपके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है
शुभ रात्रि
Good Night Wishes In Hindi
अच्छा लगता है मुझे
रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना
जो मेरे समक्ष ना होते हुए भी
मेरे हृदय के बहुत पास होने का
अहसास दिलाते हैं
Good Night Sweet Dreams
आप जब भी चाँद को देखो याद करना मुझे
यह सोच कर नहीं की खूबसूरत है, वो सितारों में
यह सोच कर कि अकेले हैं वो भी हजारों में
Good Night
शुभ रात्रि विश हिंदी में 2022
हमेशा हँसते रहिये
एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते
थक जायेगी
शुभ रात्रि
बहुत सुन्दर होते हैं वो पल
जिसमें दोस्त साथ होते हैं
उससे भी खूबसूरत वो लम्हे जब
दूर रहकर भी वो हमें याद करते हैं
Good Night Wishes in Hindi for Girlfriend
हो चुकी है रात अब सो भी जाइये
जो है दिल के करीब उनके ख़्वाबों में खो जाइये
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
खवाबों में सही उनसे मिल तो आईये
वो कह गयी कि, लौट कर आउंगी
में इंतज़ार ना करता तो क्या करता
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से
में ऐतबार ना करता तो क्या करता
Good Night
2022 शुभ रात्रि सुविचार विश हिंदी में
छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो
जो आपके पास ना हो हुसी आवाज में खुश रहो
कोई रूठा हो आपसे तो उसके अंदाज में खुश रहो
जो लौट कर नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो
क्योंकि कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था
वो ही ख़ूबसूरती
वो ही नूर
वो ही गरूर
और
आपकी तरह ही हमसे दूर
Good Night Ki Wish Hindi Me
वक़्त दोस्त और रिश्ते वो चीजें हैं
जो हर किसी को मुफ्त में मिल जाती हैं
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता है
जब यह कहीं खो जाते हैं
Good Night Sweet Dreams
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
कर लो आँखें बंद और सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
गुड नाईट
Good Night Wishes in Hindi for Facebook, Whatsapp, Instagram
पसंद तो कोई भी
किसी को भी कर लेता है
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
किसी की पसंद बन जाना
Good Night
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ कर भूल जाना
और भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमें ना भूल जाना
चाँद ने चाँद को याद किया
प्यार ने प्यार को याद किया
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार
इसलिए हमें चाँद जैसे दोस्त को याद किया
Good Night Have A Sweet Dreams
Good Night Wishes in Hindi for Boyfriend
अच्छे ख़्वाबों के साथ सोना
नई उमीदों के साथ उठाना
गुड नाईट
एक पल से बनते हैं अहसास
अहसास से बनते हैं विशवास
विशवास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्तों से बनते हैं
कोई ख़ास
और वो हैं आप
शुभ रात्रि
गुड नाईट विशेस इन हिंदी
यूँ खाली पलकें झुका देने से
नींद नहीं आती
सोते वही लोग है जिनके पास
किसी की यादें नहीं होती
Good Night
तुम्हारे दिल की चुभन
भी जरूर कम होगी
किसी के पांव से काँटा
निकाल कर देखो
शुभ रात्रि
Hindi Free शुभ रात्रि सुविचार विशेस 2022
शुभ रात्रि
बुद्धिमान चुप रहते हैं
समझदार बोलते हैं
और मुर्ख बहंस करते हैं
दूर रहते हैं मगर दिलसे दुआ करते हैं हम
प्यार का फर्ज घर बैठे अदा करते हैं हम
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम
ख़ुशी हो या गम आपको याद करते हैं हम
Good Night Wishes in Hindi for Mother
आज जिन्दा हैं कल गुजर जाएंगे
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे
नाराज ना होना हमारी शरारतों से
ऐ दोस्त यह वो पल है
जो कल बहुत याद आएंगे
शुभ रात्रि
अगर जनून होता तो शायद पा लेता तुमको
बड़ी आसानी से यह इश्क़ था
इसलिए बातें अनकहीं ही रह गयी
कुछ बातें उनकहीं सी
मेरे दिल में ही दबी रह गयी
शुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Father
I Miss You
आपको मिस करना रोज की बात हो गयी
आपको याद करना आदत की बात हो गयी
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गयी
मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज कि
आपको भूलना, बस के बाहर की बात हो गयी
शुभ रात्रि
आप तो हो ही एक फूल की तरह
कोमल खूबसूरत और प्यारे
इसलिए ये आपके लिए
Good Night
2022 खूबसूरत शुभ रात्रि विशेस
आप तो एक फूल की तरह हो
कोमल, खूबसूरत और प्यारे
इसलिए आपके लिए
गुड नाईट
जीवन के हर मौड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यह अंदाज है जीने का
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो
शुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Daughter
रिश्ते वो नहीं, जिसमें रोज बात हो
रिश्ते वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो
रिश्ते तो वो हैं, जिसमें कितनी भी दूरियां क्यों ना हों
लेकिन दिल में हमेशा उनकी याद हो
Good Night
जिंदगी एक रात है
जिसमें जा जाने कितने ख़्वाब हैं
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
शुभ रात्रि
गुड नाईट विशेस इन हिंदी
दोस्ती एक रिश्ता है
जो निभाए वो
फरिश्ता है
गुड नाईट
एक दिन हम एक दूसरे को
सिर्फ यह सोच कर खो देंगे
कि जब वो मुझे याद नहीं करते
तू में क्या करूँ
शुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Family
उड़ने में बुराइ नहीं है
आप भी उड़ें
लेकिन उतना ही जहाँ से
जमीन साफ़ दिखाई दे
शुभ रात्रि
किताब पढ़ने के लिए होती है
उसमें सिर्फ ताकते हो क्यों
रात सोने के लिए होती है
रोज रात जागते हो क्यों
New Good Night Wishes Friend in Hindi
चेहरे तो बहुत मिल जाते हैं
मगर जिनके दिल खूबसूरत हों
वैसे लोग सिर्फ
किस्मत से ही मिलते हैं
GD N8
कल को मिलने की आस रहने दो
जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो
अपनी खुशियां समेट लो जाना
मुझको यूँ ही उदास रहने
सुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Sister
जब किसी की याद सताये
हवा जब बादलों सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
शुभ रात्रि
शुभ रात्रि
जीवन में कभी आस ना छोड़ें
क्योंकि आप कभी यह
नहीं जान सकते
कि आने वाला कल
आपके लिए क्या लेकर आने वाला है
Good Night Wishes in Hindi for Brother
जीवन में अगर किसी का भला करोगे तो लाभ होगा
क्योंकि भले का उल्टा लाभ होता है
और जीवन में किसी पर दया करोगे तो
तो वो जिंदगी भर आपको याद करेगा क्योंकि
दया का उल्टा याद होता है
शुभ रात्रि
नींद भी क्या गज़ब चीज है
अगर आये तो सबकुछ भुला देती है
और ना आने पर सब याद दिला देती है
Good Night Wishes In Hindi
भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है
यूँ ही नहीं बांटी जाती
इसे खुद पर रखो तो ताक़त और
दूसरे पर रखने पर मजबूरी बन जाती है
शुभ रात्रि
हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे
सो गए हैं पंछी शांत हैं सब नज़ारे
सो जाइये आप भी इस महकती रात में
देख रहें हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे
Good Night
Good Night Wishes in Hindi for Son
हमें सुलाने की खातिर रात आती है
हम सो नहीं पाते और रात सो जाती है
हमने पूछा दिल से तो यह आवाज आयी
आज दोस्त को याद करले
रात तो रोज आती है
आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी
जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने
तो शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी
शुभ रात्रि
Good Night Wishes in Hindi for Friends
चिरागों के अपने घर नहीं होते साहिब
जहाँ जलते हैं वहीँ रौशनी बिखेर देते हैं
गुड नाईट
चाँद के पलंग पर तारों की रजाई होगी
अब सो जा मेरे दोस्त
बरना मम्मी से पिटाई होगी
दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी
और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी
Inspirational Good Night Wishes in Hindi
एक वक़्त था जब हम सोचते थे कि
हमारा भी वक़त आएगा
और एक यह वक़्त है की
हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक़्त था
शुभ रात्रि
काश तुम चाँद और में सितारा होता
आसमान में एक आशयाना हमारा होता
लोग तुम्हें दूर से देखते
पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता
GD Night Whatsapp Status & Wishes Download
मशहूर होना मगर
मगरूर ना होना
कामयाबी के नशे में कभी
चूर ना होना
मिल जाए सारी कायनात आपको
मगर इसके लिए कभी अपनों से
दूर ना होना
शुभ रात्रि
बहुत रात हो गयी
अब सो जाओ
और बंद करो तुम्हारा
Moblie और WhatsApp
Good Night And Sweet Dream
Good Night Wishes In Hindi
समुन्द्र बेबसी अपनी
कह नहीं सकता
हजारों मील तक फैला है
पर वह कह नहीं सकता
शुभ रात्रि
तन्हाई की यह कुछ
ऐसी अजीब रात है
तुझसे जुडी हुई
हर याद मेरे साथ है
तड़प रहा है तनहा चाँद
बिना चांदनी के
इस अंधेरी रात में
आज कुछ और बात है
Happy Gd N8 Wishes Hindi Me
Good Night
चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है
किस्मत की एक आदत है
कि वो पलटती जरूर है
और जब पलटती है तब
पलटकर रख देती है
गुड नाईट
गुड नाईट दोस्ती विशेस 2022
सपने वो होते हैं
जो सोने नहीं देते
और अपने वो होते हैं
जो हमें रोने नहीं देते
शुभ रात्रि
जिंदगी में हम आपसे नाराज नहीं हो सकते
ऐतबार है हम पे हम बेवफा नहीं हो सकते
क्यों ना आप हमें याद किये बिना ही सो जाओ
पर हम आपको Good Night कहे बिना
नहीं सो सकते
Good Night & Sweet Dreams
I Miss You Good Night Wishes Hindi Me
मेरी चाहत का
इस तरह मजाक ना बना
कि तेरी आँखें ही तरस जाएँ
मुझे देखने के लिए
Good Night & Sweet Dreams
जो कल था उसे भूलकर तो देखो
जो आज है उसे जीकर तो देखो
आने वाला पल खुद संवर जाएगा
एक कोशिश कर के तो देखो
गुड नाईट
गुड नाईट विशेस इन हिंदी
जिस चाँद केक हजारों हों चाहने वाले ऐ दोस्त
वो क्या समझेगा एक सितारे की कमी को
शुभ रात्रि
बादल चाँद को छुपा सकता है
आसमान को नहीं
हम सबको भुला सकते हैं
आपको नहीं
Good Night And Sweet Dreams
Good Night Wishes In Hindi
सच्चा प्यार कभी
यकीन दिलाने का मौहताज नहीं होता
एक दिल धड़कता है तो दूसरा
अपने आप समझ जाता है
शुभ रात्रि
शुभ रात्रि
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जाएंगे तुम्हारे बिना, यह ज़वाब उनका था
Good Night Wishes Hindi Font 2022
कल को मिलने की आस रहने दो
जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो
अपनी खुशियां लपेट लो जाना
मुझको यूँही उदास रहने दो
शुभ रात्रि
पता नहीं कौन सी रात आखरी हो
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखरी हो
याद करके इसलिए सोते हैं सबको
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखरी हो
Good Night And Sweet Dreams
Free Download Good Night Hindi Wishes Text
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हों जो
याद करने पर मजबूर कर दें
गुड नाईट
बस इतना चाहिए तुझसे ऐ जिंदगी
कि जमीन पर बैठूं तो
लोग उसे बढ़पन कहें
औक़ात नहीं
शुभ रात्रि
गुड नाईट विशेस इन हिंदी
हर किसी के लिए दुआ किया करो
क्या पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
शुभ रात्रि
जिंदगी में ख़तम होने जैसा
कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरूआत
आपका इंतज़ार करती है
गुड नाईट
good night Wishes in hindi love for mobile
साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहाना चाहिए
जो बहाना चाहते हैं वो मौत की
दहलीज तक साथ नहीं छोड़ते
शुभ रात्रि
पसंद तो कोई भी
किसी को भी कर सकता है
लेकिन बहुत मुश्किल होता है
किसी की पसंद बन जाना
शुभ रात्रि
Heart Touching Good Night Wishes Hindi Mein
नेत्र सिर्फ दृष्टि प्रदान करता है
परन्तु, हम कहाँ, कब और क्या देखते हैं
यह हमारी मन की भावना पर निर्भर करता है
शुभ रात्रि
जो कल है उसे भूलकर तो देखो
जो आज है उसे जीकर तो देखो
आने वाला पल खुद संवर जाएगा
एक कोशिश कर के तो देख
शुभ रात्रि
Hindi 2 Line Good Night Wishes
देखो फिर रात आ गयी
Good Night कहने की बात आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है
और जिंदगी की हर रात कोई ना कोई
तजुर्बा देकर जाती है
शुभ रात्रि
Good Night Wishes Hindi Language
I Miss You Dear
आपको Miss करना रोज की बात हो गई
आपको याद करना आदत की बात हो गई
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई
मगर इतना समझ ऐ मेरे अजीज कि
आपको भूलना अपने बस से बाहर की बात हो गयी
शुभ रात्रि
खुश रहने का बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद से रखो
किसी एक इंसान से नहीं
शुभ रात्रि
Motivational Good Night Wishes in Hindi
मंजिलें हमारे करीब से
गुजरती गयी जनाब
और हम औरों को
रात दिखाते रह गए
Good Night & Sweet Dreams
जब किसी की याद सताए
हवा जब बादलों को सहलाए
करके आँखें बंद अब सो जाओ
क्या पता जिसका है ख्याल
वो ख़्वाबों में आ जाए
शुभ रात्रि
2 Comments