Intezaar Shayari In Hindi | इंतज़ार शायरी हिंदी में 2023
tera intezaar shayari Hindi Mein
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
दिल छू लेने वाली इंतज़ार शायरी
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम,
फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतजार करेंगे।
आशिक़ हैं हम बदनाम तो होंगे,
जाने अनजाने में सरेआम तो होंगे,
इश्क़ करते हैं हम दिलदार की तरह
दिवानों के नाम हम पैग़ाम तो होंगे।
Best waiting shayari in hindi
आज से तेरा इंतज़ार नहीं करेंगे
अब तुमसे प्यार नहीं करेंगे,
कल तक था तुझपर ऐतबार खुद से ज्यादा
अब खुद पर भी ऐतबार कभी नहीं करेंगे
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.
Intezaar Status for Whatsapp and Facebook
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़,
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का।
Best Shayari on Waiting for Someone in Hindi
हकीकत में जीना जब आदत बन जाती है,
ख्वाबों की दुनिया बेरंग नज़र आती है,
कोई इंतज़ार करता है ज़िन्दगी के लिए,
और किसी की ज़िन्दगी इंतज़ार बन जाती है.
उम्मीदों के शहरे जिए जा रहे है,
तेरे नाम होठों पे लिए जा रहे है,
एक वो है जो आने का नाम नहीं लेती,
एक हम है कि इंतज़ार किये जा रहे है.
बेहतरीन इन्तजार शायरी इन हिंदी
जहाँ प्यार हो वहां इंतज़ार की
आदत पड़ जाती है.
उसी तरह से हर एक ज़ख्म खुशनुमा देखे,
वो आये तो मुझे अब भी हरा-भरा देखे,
गुजर गए हैं बहुत दिन रफाकत-ए-शब में,
एक उम्र हो गई चेहरा वो चाँद-सा देखे।
इंतज़ार शायरी इन हिंदी
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं
मुमकिन,उम्मीद कह रही है थोड़ा
इंतज़ार कर।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता.
Intezaar Shayari In Hindi
आँखों को इंतज़ार का दे कर
हुनर चला गया चाहा था इक
शख़्स को जाने किधर चला गया.
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार
को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है
खामोशी से तुझे.
2 Comments